उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 13.09.2024

➡पंजाब – सीएम भगवंत मान ने एक्स पर किया पोस्ट, आखिरकार सत्य की जीत हुई- भगवंत मान, केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई-भगवंत मान, केजरीवाल को मिली जमानत ने साबित कर दिया है-भगवंत, सच को कभी दबाया नहीं जा सकता- भगवंत मान

➡लखनऊ- मोहनलालगंज पुलिस ने महाठग संस्कार पांडेय को पकड़ा, सुशांत गोल्फ सिटी में रह रहा था आरोपी संस्कार पांडेय,जौनपुर का रहने वाला है आरोपी संस्कार पांडेय ,आरोपी के ऊपर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं,अलग-अलग नाम की अपनी आईडी बनाकर करता था फर्जीवाड़ा ,करोड़ों की जमीनों को फर्जी तरीके से बचने का आरोप ,कई किसान और अन्य लोगों को बनाया अपना शिकार , आरोपी के ऊपर ठगे गए लोगों ने कराई थी एफआईआर,पुलिस पिछले काफी समय से महाठग की कर रही थी तलाश , आरोपी ने जमीनों का फर्जीवाड़ा कर कई करोड़ डकारे

➡लखनऊ – गुरुजनों के प्रति श्रद्धा समर्पण का साप्ताहिक पर्व आज से, गोरक्षपीठ में श्रद्धा समर्पण का साप्ताहिक पर्व आज से, गोरक्षपीठाधीश्वर की देखरेख में प्रतिवर्ष होता है आयोजन, आज से होगा श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, कल से समसामयिक विषयों पर सम्मेलन होगा, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी की 55वीं पुण्यतिथि, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की 10वीं पुण्यतिथि, श्रद्धा समर्पण का साप्ताहिक समारोह कल से होगा, समर्पित नाथपंथ के विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ में आयोजन

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, RMLIS आयुर्विज्ञान संस्थान का स्थापना दिवस, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का चौथा स्थापना दिवस, अच्छा काम करेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेगा-सीएम, यूपी के अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं-सीएम योगी, लखनऊ यूपी की सबसे बड़ी सिटी है-सीएम योगी, अच्छे हाथों में होगा तो संस्थान आगे बढ़ेगा-सीएम, संस्थान के मेहनत से जनता को फायदा-सीएम

➡लखनऊ – एंबुलेंस में महिला से रेप की कोशिश का मामला , बीमार पति को ले जाते समय हुई थी रेप की कोशिश ,मुख्य आरोपी सूरज ने पुलिस को दिया चकमा ,एंबुलेंस चालक सूरज ने पुलिस को दिया चकमा ,पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगी रही,आरोपी ने किया सरेंडर ,आरोपी सूरज ने मौका पाकर कोर्ट में किया सरेंडर ,कोर्ट ने आरोपी सूरज को भेजा जेल,पुलिस लेगी रिमांड पर , एक सप्ताह से लगातार पुलिस कर रही थी तलाश

➡प्रतापगढ़- 1 कुंटल 35 किलो पटाखा और बारूद पुलिस ने पकड़ा, 30 किलो बारूद, जस्ता 30 किलो, गंधक 10 किलो बरामद, सोडियम सल्फेट 20 और सुहागा 20 किलो हुआ बरामद ,9 पेटी पटाखा, फुलझड़ी व रोशनी लाइट गत्ते में तैयार मिले,भाई के नाम पर लाइसेंस, दूसरा भाई कर रहा था अवैध कारोबार ,अवैध कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, दूसरा भाई हुआ फरार ,छापेमारी कर बरामद विस्फोटक पदार्थ को ले गई कोतवाली,पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी , कुंडा कोतवाली के शेखपुर आशिक में की पुलिस ने छापेमारी

➡प्रयागराज – बुलडोजर एक्शन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, बुलडोजर से घर गिराए जाने पर HC ने जताई नाराजगी , कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा ‘ऐसी कौन सी परिस्थिति थी’,जिसके चलते कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया- हाईकोर्ट,ऐसे कैसे याचिकाकर्ता के घर को गिरा दिया गया-हाईकोर्ट ,आजमगढ़ में कानूनी प्रक्रिया अपनाए बिना घर गिराया-HC ,कोर्ट ने मामले में यूपी सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा ,आजमगढ़ के सुनील कुमार ने दाखिल की थी याचिका ,आजमगढ़ के एडिशनल कलेक्टर ने आदेश जारी किया था ,22 जुलाई को सुनील का घर गिराने का आदेश जारी किया था, जमीन विवाद को लेकर घर गिराने का आदेश जारी किया था, हाईकोर्ट इस मामले में 18 सितंबर को फिर से करेगा सुनवाई

➡नोएडा-महाठग विनोद धामा का “पैरोकार” दारोगा दीपक सस्पेंड,थाना सेक्टर-63 से UPSTF ने जेल भेजा था विनोद धामा ,केस के विवेचक दीपक दीक्षित ने छुपाई थी क्रिमिनल हिस्ट्री,SI दीपक दीक्षित जमानत सुनवाई पर कोर्ट में भी नहीं गये ,धामा के खिलाफ दर्ज केस की 4 धाराओं में उम्रकैद की सजा ,धामा के खिलाफ बागपत, सीकर (राजस्थान) में केस दर्ज हैं, थाना पुलिस ने ठग से “सेटिंग” कर क्रिमिनल हिस्ट्री डकारी,SPO ने भी कोर्ट के सामने धाराओं की सजा वर्णित नहीं की ,कोर्ट के एसपीओ ने रिमांड न मिलने पर अपील भी नहीं की, नोएडा की CJM कोर्ट से ठग विनोद धामा को जमानत मिली, सैकड़ों लोगों से फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के मार्फत करोड़ों की ठगी

➡कुशीनगर- 2 नर्तकियों को पार्टी में डांस कराने,गैंगरेप का मामला, पुलिस मामले में अबतक 11 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, 8 सितंबर की रात युवकों ने 2 नर्तकियों को जबरन उठाया,असलहों का प्रदर्शन कर कई राउंड हवा में फायरिंग की ,2 घंटे में पुलिस ने 6 आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार , हवाई फायरिंग करने वाले तीन असलहे भी किए बरामद ,लड़कियों को उठाने में प्रयोग की गई दो कार भी बरामद, 10 सितंबर को 2 फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

➡लखनऊ- लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास सड़क धंसने का मामला, लोक निर्माण विभाग ने खबर का लिया संज्ञान,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ,सड़क की निचली सतह में पानी रिसाव से धंसी सड़क,सीवर मरम्मत कार्य होने के बाद बनाएंगे सड़क- PWD ,अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग कराया ,बिजली घर के सामने मुख्य मार्ग की सड़क धंसी थी ,लखनऊ यूनिवर्सिटी स्थित बिजली घर के पास का मामला

➡लखनऊ- यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, अखिलेश यादव को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए,मठाधीश और माफिया में कुछ अंतर नहीं होता-नरेंद्र कश्यप ,मायावती के ट्वीट को लेकर भी नरेंद्र कश्यप का बयान ,सपा और बसपा का अपना मामला है-मंत्री नरेंद्र कश्यप , ‘उस पर हम लोगों को विचार करने की जरूरत नहीं है’

➡हमीरपुर – बढ़ रहे नदियों के जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, निचले इलाकों में जिला प्रशासन ने मुनादी कराकर किया अलर्ट, लोगों को नदी के किनारे न जाने,अलर्ट रहने की मुनादी कराई , यमुना नदी खतरे के निशान से 1 मीटर नीचे बह रही, बेतवा नदी खतरे से दो मीटर नीचे बह रही, DM ने संभावित बाढ़ से प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण,अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, मुख्यालय के यमुना,बेतवा नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

➡अयोध्या- राम मंदिर निर्माण समिति की 3 दिवसीय बैठक जारी,मंदिर, परिसर के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई ,निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया ,शिखर निर्माण का कार्य उसकी मजबूती पर ध्यान- नृपेंद्र,मजबूती और सुरक्षा को ध्यान में रखा जा रहा- नृपेंद्र , मंदिर परिसर में 7 प्रमुख मंदिर बनाए जा रहे-नृपेंद्र

➡आगरा – आगरा में गली जानवर ने ग्रामीणों पर किया हमला, आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर घायल किया, रात के समय आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर हमला ,जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत ,ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर जंगली जानवर को खदेड़ा ,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती , पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव पिढौरा का मामला

➡आगरा – बुलियन कारोबारी के यहां SGST की छापेमारी का मामला, एसएसएल पायल पर 24 घंटे चली छापेमारी समाप्त, एसएसएल पायल के स्टॉक में मिला 4 करोड़ का अंतर,टैक्स में गड़बड़ियों की शिकायतों पर मारा था छापा,बोगस फर्मों से खरीद और आईटीसी मिसमैच मिला ,लेखा पुस्तिका में बाहर से खरीद,बिक्री की सामने आई ,सुशीला चौहान की है एसएसएल पायल चौबेजी फाटक में फर्म , लियन और सोने-चांदी की ज्वैलरी में ट्रेडिंग करती है फर्म,एसजीएसटी पोर्टल पर गड़बड़ियां,इनपुट के आधार पर कार्रवाई ,व्यापारी से 15 लाख रुपये डीआरसी से जमा कराए गए ,फर्म के अन्य दस्तावजों की अभी चल रही जांच, थाना कोतवाली चौबेजी फाटक सर्राफा बाजार का मामला
3
➡रायबरेली- आयकर देने वाले भी ले रहे सरकारी मुफ्त राशन, 7757 राशन कार्ड धारक मिले अपात्र,निरस्त होंगे कार्ड ,1163 क्विंटल गेंहू और चावल हर माह ले रहे थे अपात्र ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ ले रहे थे,खाद्य एवं रसद विभाग की जांच में हुआ खुलासा ,खुलासा होने के बाद कार्डों पर राशन देने से रोका लगा दी , 4 साल से आयकरदाता गरीबों के राशन का लाभ ले रहे थे

➡बरेली – फर्जी डिग्री देने वाले शेर अली का अस्पताल सील, शेर अली जाफरी का खुसरो अस्पताल हुआ सील, शेर अली ने छात्रों को डी फार्मा की फर्जी डिग्री दी थी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में की छापेमारी, बिना डॉक्टर के चल रहा था खुसरो अस्पताल, पुलिस शेर अली, उसके बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है, 2 दिन पहले सीबीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की थी

➡वाराणसी- बदमाशों ने बुजुर्ग दुकानदार की गोली मारकर हत्या की,सिगरेट न देने पर बुजुर्ग दुकानदार की गोली मारकर हत्या ,बुजुर्ग दुकानदार की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी ,क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस टीम, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का दर्ज किया गया केस, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव का मामला

➡बागपत- राशन कालाबाजारी करने वाले पर मुकदमा दर्ज, दुकान पर पकड़ी गई गेहूं और चावल की कालाबाजारी,20 कुंटल गेहूं और 75 कुंटल हुई थी कालाबाजारी ,ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने की कार्रवाई, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव का मामला

➡सीतापुर – सियार को भेड़िया समझ कर ग्रामीणों ने मार डाला,लहरपुर में मिठाई की दुकान में घुसा था जंगली जानवर ,दुकान में जंगली जानवर के घुसने का वीडियो वायरल , सिधौली थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर – कैबिनेट मंत्री अनिल का गैर जमानती वारंट जारी, 2022 में आचार संहिता का केस हुआ था दर्ज, मंत्री अनिल के कोर्ट में पेश न होने पर वारंट जारी,एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया, पुरकाजी विधानसभा से RLD विधायक हैं अनिल कुमार , छपार थाने में दर्ज है मंत्री सहित 200 अज्ञात पर केस

➡लखीमपुर- भीरा पलिया नेशनल हाईवे पर बाढ़ का पानी हुआ तेज , पानी में रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर लटकी,बस लटकने से यात्रियों में मचा कोहराम ,सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, दिल्ली- पलिया-गौरीफंटा की थी रोडवेज बस

➡रामपुर- जुए में हार के बाद पति ने पत्नी को दांव पर लगाया , नगदी, गहने,जमीन हारने के बाद पत्नी को दांव पर लगाया,पत्नी ने पति के खिलाफ SP से की कार्रवाई की मांग ,एसपी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज, रामपुर के थाना शाहबाद के बेरुआ गांव की घटना

➡कन्नौज – डकैती डालने के लिए कारों में सवार होकर पहुंचे थे , हरदोई,कन्नौज आसपास क्षेत्रों में करते थे वारदात ,डकैती,लूट और चोरी की घटना को देते थे अंजाम , बदमाशों के पास से लूट का माल और औजार बरामद

➡दिल्ली- कानून के तहत केजरीवाल की गिरफ्तारी सही-सुप्रीम कोर्ट , सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली,सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली , सीबीआई केस में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली

➡मैनपुरी अपडेट -राशन डीलर के यहां अवैध सिंडिकेट का मामला, डीएम ने पूरे मामले पर जांच टीम की गठित, सरकारी राशन की दुकानों पर परचून का स्टॉक मिला, राशन की दुकानों पर परचून का सामान बेचा जा रहा था, प्राइवेट वाहन में भरकर भेजा जाता था परचून का सामान, दुकान पर कार्ड धारक को बेचा जा रहा था परचून का सामान

➡औरैया- बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलर, सरकारी चकरोड तोड़कर प्लाटिंग कर रहे हैं प्रॉपर्टी डीलर, सरकारी चकरोड़ को तोड़कर उस पर प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलर, अवैध प्लाटिंग करने में 3 प्रॉपर्टी डीलर के नाम आए सामने, सदर तहसील के चिरुहली गांव का मामला

➡बागपत- ट्रक पर लगे एके 47 राइफल का स्टिकर, ट्रक की ड्राइवर खिड़की पर लगा था स्टिकर,पुलिस ने ट्रक का दो हजार का काटा चालान , यातायात पुलिस ने चालान कर की कार्रवाई

➡दिल्ली- युवक की गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप,बीती रात 10.57 बजे जीके 1 में फायरिंग की गई ,मौके पर कुछ गोली के खोखे पुलिस ने किये बरामद ,मैक्स अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के जीके 1 की घटना

➡दिल्ली- पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया पोस्ट, झूंठ,साज़िशों के खिलाफ लड़ाई में सत्य की जीत हुई-मनीष,एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब की सोच को-मनीष ,बाबा साहेब जी की सोच और दूरदर्शिता को नमन-मनीष,‘जिन्होंने 75 साल पहले ही मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था’ , ‘किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था’

➡दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट , लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी-संजय सिंह,झुकते हैं तानाशाह लड़ने वाला चाहिए-संजय सिंह ,अत्याचारी हुकूमत हौसलों को नहीं तोड़ पाई-संजय सिंह,जेल के ताले टूट गये अरविंद केजरीवाल छूट गये-संजय ,‘ED,CBI और BJP के झूठे केस का पर्दाफ़ाश हो चुका है’ , अब झूठ का पहाड़ गिर रहा है-सांसद संजय सिंह

➡दिल्ली- उप नेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत-प्रमोद तिवारी, अब केजरीवाल को जमानत मिल गई है-प्रमोद तिवारी, ‘यह जन्नाटेदार करारा तमाचा मारा है मोदी सरकार पर’

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल पर गौरव भाटिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भ्रष्ट,कट्टर और बेईमान को सशर्त जमानत-गौरव भाटिया,कोर्ट ने केजरीवाल को आईना दिखाया- गौरव भाटिया ,केजरीवाल में नैतिकता नहीं बची है- गौरव भाटिया,जेल जाने पर इस्तीफा भी नहीं दिया- गौरव भाटिया ,अरविंद केजरीवाल जेल वाले सीएम हो गए-गौरव भाटिया ,जेल वाले सीएम अब बेल वाले सीएम हो गए-गौरव भाटिया ,सीएम केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दें-गौरव भाटिया

➡दिल्ली – केजरीवाल को जमानत मिलने पर बोले जस्टिस भुइयां, तोते का जिक्र करते हुए केजरीवाल को SC से जमानत, सीबीआई को दिखाना होगा,वो पिंजरे में बंद तोता नहीं-SC, ये धारणा बदले कि निष्पक्ष जांच नहीं हुई-जस्टिस भुइयां, जस्टिस भुइयां ने कहा-जमानत नियम,जेल अपवाद है, ईडी केस में जमानत से रोकने के लिए गिरफ्तारी हुई-SC, CBI पिंजरे में बंद तोते की छवि से मुक्त हो-सुप्रीम कोर्ट, ये धारणा बदले,सीबीआई पिंजरे में बंद तोता है-जस्टिस, सीबीआई की पिंजरे में बंद तोता वाली छवि बदले-SC

➡दिल्ली – पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा है-मनीष सिसोदिया, सभी का सुप्रीम कोर्ट में साफ भरोसा है-मनीष, देश में किसी की तानाशाही नहीं चलेगी-मनीष सिसोदिया, बीजेपी CBI,ED को तोते की तरह इस्तेमाल करती है-मनीष, केजरीवाल को बीजेपी जेल में रखना चाहती है-मनीष, देश में संविधान की चलेगी-मनीष सिसोदिया, केजरीवाल को जेल में रखने की साजिश थी-मनीष, बीजेपी को देश से माफी मांगना चाहिये-मनीष सिसोदिया, केजरीवाल के बाहर आने से बीजेपी घबराई है-मनीष, बीजेपी को घबराहट हो रही अब क्या होगा-? सिसोदिया

➡दिल्ली – आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी ने झूठ का पहाड़ खड़ा किया-संजय सिंह, बीजेपी के झूठ का पहाड़ खत्म होने वाला है-संजय सिंह, ‘ये CBI और ED की गिरफ्तारी नहीं थी,बीजेपी की थी’,पूरे देश और दिल्ली में खुशी का पल है-संजय सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने कहा CBI,ED बीजेपी का तोता है-संजय, संविधान का रक्षा कवच हमारे पास है-संजय सिंह

➡दिल्ली – आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट, झुकते हैं तानाशाह झुकाने वाला चाहिए-संजय सिंह, केजरीवाल तानाशाह को झुकाने का काम किया है, केजरीवाल जमानत में सच्चाई की जीत हुई-संजय सिंह

➡दिल्ली- कानून के तहत केजरीवाल की गिरफ्तारी सही-सुप्रीम कोर्ट , सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली,सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली , सीबीआई केस में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली

Related Articles

Back to top button