उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:00 बजे तक की बड़ी खबरें….* 30.08.2024

➡लखनऊ- UPPCL में तय समय से पहले प्रमोशन का खेल खुला, 5 अधिशासी तय समय से पहले बने अधीक्षण अभियंता, नियमों को किनारे कर प्रमोशन निरस्त,उपसचिव निलंबित, प्रमोशन सूची बनाने वाले उपसचिव प्रशांत कुमार निलंबित, अजय कुमार सिन्हा, प्रतीश प्रांजल का प्रमोशन रद्द हुआ, नंद किशोर,मदन लाल का प्रमोशन भी निरस्त किया गया, अधिशासी रजनीश कुमार का भी प्रमोशन रद्द किया गया

➡लखनऊ – KG की छात्रा से बैड टच मामला आया सामने, निजी स्कूल के वैन चालक ने मासूम से छेड़छाड़ की, बच्ची के परिजनों ने दर्ज कराई चालक के खिलाफ FIR, पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार किया, गुड़म्बा क्षेत्र में गायत्री नगर कल्याणपुर का मामला

➡लखनऊ – लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक जारी, महापौर, नगर आयुक्त समेत सभी पार्षद मौजूद, कई अहम प्रस्तावों पर आज लग सकती है मुहर, लखनऊ में साफ-सफाई का मुद्दा सदन में उठा, जलभराव, ट्रैफिक समेत कई मुद्दों पर हो रही चर्चा

➡लखनऊ – समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का बयान, 2 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू हो रहा- असीम, ‘अनुसूचित जाति मोर्चा को 16 लाख सदस्य का लक्ष्य’,अभियान के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला हो रही- असीम

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, अखिलेश यादव ने भाजपा को भू जमीन पार्टी बताया, अयोध्या में जमीनों के सर्किल रेट को लेकर पोस्ट किया, ‘अयोध्या की भूमि भाजपाई सौदेबाज़ी, मुनाफ़ाखोरी की शिकार’, BJP का अयोध्या से भावात्मक-भावनात्मक लगाव नहीं- अखिलेश, BJP का अयोध्या से ‘भू-नात्मक’ व ‘मुनाफात्मक’ लोभ- अखिलेश, भाजपाई लालच ने अयोध्या को भी नहीं छोड़ा – अखिलेश

➡गोरखपुर – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे का दूसरा दिन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची गोरखपुर विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी, समारोह में 61 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे, विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित है कार्यक्रम

➡आगरा – PWD के सहायक अभियंता की गिरफ्तारी का मामला, विजिलेंस ने किया सहायक अभियंता को गिरफ्तार, सहायक अभियंता सुरजीत कुमार की संपत्ति की होगी जांच, मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट ने आरोपी सुरजीत को भेजा जेल, PWD के अधिशासी अभियंता से भी पूछताछ करेगी विजिलेंस, विजिलेंस टीम ने ठेकेदार के कार्यों की फाइल को कब्जे में लिया, अधिशासी अभियंता गजेंद्र कुमार कार्यालय से गायब, गजेंद्र कुमार को नोटिस देकर पूछताछ को बुलाएगी टीम, बड़ोवरा खुर्द, शमसाबाद निवासी ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई, कार्यालय में सवा लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था सुरजीत, 28 लाख रुपये के बिल पास के लिए सवा लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत, 50 हजार रुपये अधिशासी अभियंता गजेंद्र कुमार का था हिस्सा, दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में किया गया केस दर्ज.

➡प्रयागराज – 3 सितंबर को सीएम योगी का संभावित प्रयागराज दौरा, मुख्यमंत्री योगी 3 सितंबर को आ सकते हैं प्रयागराज, फूलपुर उपचुनाव के चलते दौरा काफी अहम माना जा रहा, करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास कर सकते हैं, 3 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे सीएम योगी आ सकते हैं, डीजी शक्ति योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित करेंगे, प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार मेले में रोजगार दिया जाएगा, फूलपुर चुनाव के मद्देनजर जनसभा को भी संबोधित करेंगे

➡प्रयागराज – प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर शिकंजा, मदरसे को संचालित करने वाली सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा, सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की सिफारिश की गई, फर्म्स सोसाइटीज एंड चिट्स के असिस्टेंट रजिस्ट्रार से सिफारिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने की सिफारिश, अधिकारी कृष्ण मुरारी ने इस बारे में औपचारिक पत्र भेजा, नकली नोट छापने वाला मदरसा मान्यता प्राप्त नहीं-मुरारी, यह मदरसा अवैध रूप से संचालित हो रहा है- कृष्ण मुरारी, संचालन सोसाइटी अंजुमन जामिया हबीबिया करती है-मुरारी, प्रबंध समिति को बर्खास्त किए जाने की संस्तुति की गई

➡ललितपुर- अवैध खननकर्ता द्वारा पुलिस की गाड़ी में टक्कर का मामला, पुलिस ने ट्रैक्टर सीज कर सुसंगत धाराओं में केस किया दर्ज, पूराकलां थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी में मारी थी टक्कर, थाना प्रभारी ने खनन और ARTO विभाग दी सूचना, पूराकलां थाना क्षेत्र हसरकलां तिराहे की घटना.

➡बहराइच : बीसी संचालक से साढ़े तीन लाख की लूट , असलहे के दम पर साढ़े तीन लाख की लूट की गई, पंजाब नेशनल बैंक के बीसी संचालक हैं रहमत अली, अज्ञात तीन बाइक सवारों ने वारदात को दिया अंजाम, विरोध करने पर बीसी संचालक पर लोहे की रॉड हमला, थाना जरवल इलाके के झूकिया गांव का मामला.

➡ललितपुर- ललितपुर के बम्होरीसर गांव में डायरिया का प्रकोप, गांव में पांच लोग चपेट में, एक की हालत गंभीर, उल्टी दस्त से बीमार है गांव के सभी लोग, चिकित्सकों की टीम गांव में लोगों की जांच में जुटी, डायरिया से ललितपुर में अब हो चुकी 9 लोगों की मौत, तालबेहट ब्लाक के बम्होरीसर ग्राम पंचायत का मामला.

➡लखीमपुर- मनरेगा में बीडीओ उपस्थिति के नाम पर खेल कर रहे, सीडीओ ने सख्ती दिखा बांकेगंज बीडीओ को नोटिस जारी की, 8 मास्टर रोल में 62 श्रमिक दिखाए मिले केवल पांच, बांकेगंज में तीन ग्राम पंचायतों में 62 श्रमिक दिखाए, अन्य ग्राम पंचायतों में भी कम श्रमिक मिले, बीडीओ बांकेगंज का मास्टर रोल में खेल चल रहा.

➡लखीमपुर – एक महीने में 4 लोगों की जान ले चुका बाघ, आदमखोर बाघ से इमलिया में बाघ का आतंक, बाघ को पकड़ने के लिए 4 पिंजरे लगाए गए हैं, वन विभाग और ग्रामीण बाघ की तलाश में लगे, अलग-अलग इलाकों में कॉम्बिंग तेज की गई, बाघ की लोकेशन के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही, ड्रोन कैमरे की मदद से तलाशा जा रहा बाघ, बाघ को कैद न किया जा सका, तो बेहोश किया जाएगा, दक्षिण खीरी वन प्रभाग के इमलिया में जुटा वन विभाग, मंगलवार को बाघ ने किसान को बनाया था निवाला

➡सीतापुर- गांजरी क्षेत्र में बाढ़,कटान के बाद जंगली जानवरों से दहशत , वृद्धा पर जंगली जानवर ने किया हमला, मौके पर ही मौत, वृद्धा के गले पर जंगली जानवर के पंजे निशान भी दिखे, भेड़िया या फिर सियार ने घटना को अंजाम दिया- ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने जांच के साथ कॉम्बिंग शुरू कर दी, सदरपुर इलाके के धरमपुर और घरथरी का मामला.

➡ललितपुर- ललितपुर में शराब के अवैध अड्डों पर जेसीबी चली, पुलिस ने अवैध शराब अड्डों पर की छापेमारी, कबूतरा डेरा के 11 कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ा, कारोबारियों से 205 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दस हजार लहन किया नष्ट, कई भट्ठियों को तोड़ा, सदर कोतवाली क्षेत्र कुख्यात डेरा चीरा का मामला.

➡देवरिया – भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पंचायत भवन, 17.50 लाख की लागत से बना पंचायत भवन , भवन बनने के बाद ही छत से टपकने लगा पानी, दोबारा मरम्मत के नाम पर भी निकाला गया पैसा, पंचायत भवन में आज भी अधूरे पड़े हैं कई कार्य, सचिव और ग्राम प्रधान के मिली भगत से खेल , पूरे मामले में CDO ने बैठाई जांच , पथरदेवा ब्लॉक के महुआ खुर्द गांव का मामला.

➡बागपत- 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की हत्या का मामला, हत्याकांड के आरोपी ने पैरवी करने पर परिवार को दी धमकी, पैरवी करने पर सोनीपत के आरोपी ने पीड़ित को दी धमकी, आरोपी ने पीड़ित को परिवार सहित जान से मारने की दी धमकी, हत्या आरोपी ने बागपत कचहरी के बाहर निकलते ही धमकी दी, पीड़ित ने हत्या आरोपी पंकज के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, दोघट क्षेत्र गांगनौली गांव में 2016 में हुई थी 5 लोगों की हत्या.

➡गाजियाबाद- 22 वर्षीय युवती के साथ बर्बरता करने का मामला, आरोपी युवक युवती को लेकर ऋषिकेश गया था, युवती के शरीर पर आरोपी ने दांतों से काटा, युवती के शरीर पर दांत काटने के कई निशान, मां ने दर्ज कराई थी छेड़खानी,लूट करने की FIR, 3 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- बीईओ के निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब मिले 4 शिक्षक, कम्पोजिट विद्यालय गोयन का सुबह-सुबह किया निरीक्षण, सिंहपुर के बीईओ हरिओम तिवारी ने किया औचक निरीक्षण, 3 सहायक अध्यापक और 1 शिक्षा मित्र मिले अनुपस्थित, बीईओ ने प्रधानाध्यापक को लगाई जमकर फटकार, सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई, बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का काटा 1 दिन का वेतन.

➡मुरादाबाद – पूर्व पार्षद प्रत्याशी की दबंगई का वीडियो वायरल, नवल किशोर ने एक युवक के साथ की मारपीट , मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, मामूली कहासुनी में दुकान में घुसकर युवक को पीटा, पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के धीमरी का मामला.

➡गाजियाबाद – गाजियाबाद में 3 सिपाही टप्पेबाजी में गिरफ्तार, 10-12 लाख की टप्पेबाजी में 3 सिपाही गिरफ्तार, अपराधियों के साथ वर्दी में आए थे तीनों सिपाही, आगरा, हापुड़ और गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी, मेरठ के कठोर का रहने वाला नदीम हिस्ट्रीशीटर है, नदीम के साथ मिलकर सिपाहियों ने टप्पेबाजी की थी, 3 सिपाही सहित कुल 6 लोग गिरफ्तार,8 लाख बरामद, गाजियाबाद में तैनात संजय, आगरा में तैनात सचिन अरेस्ट, हापुड़ में तैनात सिपाही अनिल भी गिरफ्तार किया गया

➡नोएडा – साइबर अपराधियों ने महिला से 19 लाख की ठगी की, महिला को 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की, पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर महिला से की ठगी, डीएचएल कंपनी का बताकर बुजुर्ग महिला को डराया गया, चार दिन पूछताछ के नाम पर रखा गया डिजिटल अरेस्ट, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 2 बैंक अकाउंट को कराया फ्रीज, सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

➡दिल्ली – पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने गृहमंत्री से मुलाकात की, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे थे राज्यपाल


Related Articles

Back to top button