WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर 9:00 बजे सुबह की बड़ी ख़बरें…….* 04.03.20022

  • शेखर न्यूज़ पर 9:00 बजे सुबह की बड़ी ख़बरें……………….*

➡लखनऊ- यूपी में छठवें चरण में 55.79 फीसदी मतदान,अंबेडकरनगर में 6 बजे तक 62.66% वोटिंग,बलिया में 6 बजे तक 52.01% मतदान हुआ,बलरामपुर में 6 बजे तक 48.90% मतदान,बस्ती में 6 बजे तक 57.20 फीसदी मतदान,देवरिया में 6 बजे तक 56.00 फीसदी वोटिंग,गोरखपुर में 6 बजे तक 58.89 फीसदी मतदान,कुशीनगर में 6 बजे तक 59.00 फीसदी मतदान,महराजगंज में 6 बजे तक 59.50% मतदान हुआ,संतकबीरनगर में 6 बजे तक 52.20% वोटिंग,सिद्धार्थनगर में 6 बजे तक 51.60 फीसदी वोटिंग।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,11 बजे चंदौली के सैय्यदराजा में जनसभा,12 बजे मिर्जापुर में सीएम योगी की जनसभा,प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे सीएम,2.15 बजे जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में जनसभा,3.15 बजे जौनपुर के जफराबाद में जनसभा,4.15 बजे जौनपुर के मड़ियाहूं में जनसभा,वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे सीएम योगी।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,मऊ,गाजीपुर,चंदौली,वाराणसी दौरे पर रहेंगे अखिलेश,11.30 बजे मऊ के घोसी में जनसभा करेंगे,12.20 बजे गाजीपुर के जहूराबाद में जनसभा,1.15 बजे गाजीपुर के जंगीपुर में जनसभा,2 बजे गाजीपुर के लंका मैदान में जनसभा,2.50 बजे गाजीपुर के जमानिया में जनसभा,3.50 बजे चंदौली में जनसभा करेंगे अखिलेश,रात 8 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे अखिलेश,वाराणसी में विजय रथ यात्रा निकालेंगे अखिलेश।

➡वाराणसी- विशेष चैनल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक विशेष चैनल पर खास बातचीत, 5 साल में यूपी में विकास हुआ- स्मृति, बीजेपी फिर से सरकार बनाने जा रही-स्मृति, अखिलेश अपने आपको बेसहारा मान रहे-स्मृति, अखिलेश जी ममता बनर्जी का सहारा ले रहे-स्मृति, ‘ममता जी अपने प्रदेश में लोगों को सुरक्षित नहीं रख पा रहीं’, ‘हम विकास कार्यों को लेकर जनता के पास जा रहे’, कांग्रेस की नैया पहले ही डूब चुकी है- स्मृति ईरानी, जनता गुंडाराज की वापसी नहीं चाहती है- स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश में आज महिलाएं सुरक्षित हैं- स्मृति, बीजेपी संविधान में विश्वास करती है- स्मृति ईरानी, बीजेपी राष्ट्रीयता पर विश्वास करती है- स्मृति, हम जोड़ने की राजनीति करते हैं- स्मृति ईरानी, विपक्ष तोड़ने की राजनीति करती है- स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश में आज कानून का राज स्थापित-स्मृति।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज का कार्यक्रम,11 बजे जौनपुर के बदलापुर में जनसभा करेंगे,12.15 बजे आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा,1.20 बजे आजमगढ़ के गोपालपुर में जनसभा,2.30 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में जनसभा,3.45 बजे सोनभद्र के घोरावल में जनसभा करेंगे।

➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज कार्यक्रम,11.30 बजे जौनपुर के मल्हनी में जनसभा,1.15 बजे चंदौली के सकलडीहा में जनसभा,2.30 बजे चंदौली के चकिया में जनसभा।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज कार्यक्रम,10.30 बजे वाराणसी महानगर में जनसभा,2 बजे गाजीपुर के जहूराबाद में जनसभा।

➡लखनऊ- MP सीएम शिवराज सिंह चौहान का यूपी दौरा, आज 1 बजे चंदौली के सकलडीहा में जनसभा,3 बजे सोनभद्र के जुगैल में जनसभा करेंगे।

➡लखनऊ- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज का कार्यक्रम,12.45 बजे गाजीपुर के जखनियां में जनसभा,2 बजे गाजीपुर के जंगीपुर में जनसभा करेंगे,3.15 बजे गाजीपुर के सैदपुर में जनसभा करेंगे।

➡लखनऊ- लखनऊ विवि में मारपीट करने का मामला,मारपीट मामले में 8 छात्र निलंबित किए,यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने पर भी रोक लगी,लखनऊ विवि स्थित द्वितीय परिसर का मामला।

➡लखनऊ- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का आज का कार्यक्रम,गाज़ीपुर, जौनपुर में चुनावी दौरे पर रहेंगे सतीश चंद्र,गाजीपुर और जौनपुर में जनसभाएं करेंगे सतीश चंद्र।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,पूर्वांचल में ‘अभूतपूर्व’ विकास की गंगा बहाएंगे-अखिलेश,हम अपने पूर्वांचल को ‘अभूतपूर्वांचल’ बनाएंगे- अखिलेश।

➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं,काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे सीएम योगी,कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक करेंगे सीएम योगी,नीचीबाग स्थित बीजेपी कार्यालय में करेंगे बैठक।

➡वाराणसी- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज का कार्यक्रम,1 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी,2 बजे पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगी।

➡फर्रुखाबाद- अंग्रेजी शराब पीने से हुई मौतों का मामला,डीएम के आदेश पर शराब की सभी दुकानें बंद,पुलिस ने तीनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शराब दुकानदार सहित 3 लोग गिरफ्तार,मोहम्मदाबाद थाने के अमिलिया गांव का मामला।

➡बदायूं- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, दूसरे घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसावां थाना के कलान बॉर्डर पर हुआ हादसा।

➡मैनपुरी- दिव्यांग युवक की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, रंगदारी नहीं मिलने पर डिग्गी में रखा मादक पदार्थ, रंगदारी में युवक से मांगे थे 20 हजार रुपए, मादक पदार्थ रखने का वीडियो सीसीटीवी में कैद, शहर कोतवाली के देवी रोड पांडे हाता का मामला।

➡अमेठी- चुनावी रंजिश में युवक की हत्या का मामला, परिजनों ने अंतिम संस्कार कराने से किया इनकार, शव का अंतिम संस्कार कराने से किया इनकार, 1करोड़ की मुआवजे और शस्त्र लाइसेंस की मांग की, संग्रामपुर थाना के राजापुर कोहरा गांव का मामला।

➡वाराणसी- भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बयान,बीजेपी 350 के पार सीटें जीतेगी-मनोज तिवारी,सपा ने दंगाइयों को टिकट दिया-मनोज तिवारी,भारत के छात्र यूक्रेन से वापस आ रहे हैं-मनोज तिवारी।

➡सहारनपुर- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, कार-बाइक की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, कुड़ीखेड़ा का निवासी बताया जा रहा है मृतक, सहारनपुर के भटपुरा छुटमलपुर इलाके का मामला।

➡सहारनपुर- छात्रा ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, छात्रा ने आरोपी पर जहर देने का भी लगाया आरोप, परिजनों का आरोप, पुलिस कर रही है लापरवाही, सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡सीतापुर- ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने शव रखकर सड़क को किया जाम, सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र का मामला।

➡दिल्ली- अबतक 18 हजार भारतीय यूक्रेन से भारत लौटे,MEA प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी जानकारी,ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक 30 उड़ानें पहुंची,30 उड़ानें अब तक 6,400 भारतीयों को लेकर पहुंचीं,अगले 24 घंटों में 18 और फ्लाइट शेड्यूल हैं।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज यूपी दौरा,राहुल गांधी कल वाराणसी दौरे पर रहेंगे,12 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राहुल,1 बजे वाराणसी के पिंडरा में जनसभा करेंगे।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी की आज मिर्जापुर में जनसभा,12.45 बजे मिर्जापुर में पीएम की जनसभा।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button