WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी ख़बरें…. जो रखे आपको हर पल अपडेट…19.02.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी ख़बरें…. जो रखे आपको हर पल अपडेट…..

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज पीलीभीत, सीतापुर,लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे, 11 बजे रामलीला ग्राउण्ड पीलीभीत में जनसभा, 12 बजे रामलीला ग्राउण्ड, बीसलपुर में जनसभा 1.30 बजे, रेऊसा चौराहे के पास सीतापुर में सभा, 2.30 बजे सिधौली रोड सीतापुर में जनसभा होगी, 3.35 बजे मिश्रिख मेला मैदान सीतापुर में जनसभा, 5.15 बजे बुद्धेश्वर चौराहा लखनऊ में जनसभा होगी।

➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यूपी दौरा आज, गोंडा,लखनऊ में आज जनसभा को करेंगे संबोधित, 12.15 बजे परसपुर गोण्डा में करेंगे जनसभा, 1.15 बजे तरबगंज गोण्डा में जनसभा करेंगे, 3 बजे मनकापुर गोण्डा में जनसभा करेंगे, 4.45 बजे त्रिवेणीनगर लखनऊ में जनसभा, 6 बजे पत्रकारपुरम् चौराहा में जनसभा करेंगे, 7 बजे अमीनाबाद चौराहे पर जनसभा करेंगे।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई जाएंगे, सुबह 11.50 बजे पीलीभीत में कार्यकर्ता सम्मेलन, 1.20 बजे लखीमपुर खीरी में कार्यकर्ता सम्मेलन, दोपहर 2.30 बजे सीतापुर में कार्यकर्ता सम्मेलन, दोपहर 3.45 बजे हरदोई में कार्यकर्ता सम्मेलन।

➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा कल, कल सुल्तानपुर और अमेठी में करेंगे जनसभा, 12 बजे खुर्शीद क्लब मैदान सुल्तानपुर में जनसभा, 1.50 बजे रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में जनसभा, 4 बजे RRSIMT मुंशीगंज अमेठी में जनसभा करेंगे, 8 बजे BJP प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक बैठक।

➡लखनऊ- रेल कारखाना आलमबाग के पास जनसभा कल, कैंट बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक होंगे शामिल, भोजपुरी समाज अध्यक्ष प्रभुनाथ राय रहेंगे मौजूद, रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री करेंगे अध्यक्षता, भोजपुरी समाज समेत रेलवे कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

➡अयोध्या- सपा और BJP प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने, अभय सिंह और आरती तिवारी के समर्थक भिड़े, गाड़ियों में तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की सूचना, सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, इससे पहले भी दोनों पक्षों में हो चुकी है भिड़ंत, थाना महाराजगंज के नेव कबीरपुर की है घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध हालत में मिला छात्र का शव, घर में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की आशंका, बिना पुलिस कार्रवाई अंतिम संस्कार किया, बिसरख थाने के इकोविलेज वन सोसाइटी की घटना।

➡हरदोई- हरदोई के 2 भाजपा नेता पार्टी से निष्कासित, राष्ट्रीय SC-ST आयोग सदस्य अंजू बाला निष्कासित, वरिष्ठ नेता अखिलेश पाठक भी पार्टी से निष्कासित, शाहाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं अखिलेश पाठक।

➡बांदा- संदिग्ध हालत में 2 अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, सड़क किनारे मिले 2 शव, एक्सीडेंट की संभावना, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, मटौध थाना क्षेत्र के खैराडा़ रेलवे क्रॉसिंग की घटना।

➡वाराणसी- 8 विधानसभा सीटों पर 145 प्रत्याशियों का नामांकन, 145 प्रत्याशियों में 76 प्रत्याशियों के पर्चे वैध घोषित, 69 प्रत्याशियों का पर्चा हुआ निरस्त, वाराणसी के 8 विधानसभा सीटों में 7वें चरण में चुनाव।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button