करनैलगंज गोंडा : दरवाजे पर बंधे गोवंश की चोरी करके गौकसी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर दो जिले के दो थानों की पुलिस मेहरबान है पीड़ित महिला ने सीओ कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बरबटपुर से जुड़ा है यहां की निवासी पुष्पा देवी ने सीओ करनैलगंज को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि 24 जून की रात्रि को करीब 9 बजे दरवाजे पर बंधे गोवंश को गांव के लोगो की मदद से कुछ लोग चोरी से खोल ले गए वह घर से बाहर आई तो गोवंश दरवाजे पर नही थी काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि उसके पड़ोसी गांव अल्लीपुर के कुछ लोग चोरी से खोल ले गए हैं और धन कमाने की नियत से उसे मारकर उसका मांस बिक्री कर दिए हैं वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अल्लीपुर गांव पहुंची जहां बारी बारी से वह तीनों लोगों के यहां गई जहां पर्याप्त मात्रा में ताजा मांस बरामद हुआ वही एक व्यक्ति के घर में पर्याप्त मात्रा में रक्त पड़ा था । तराजू व बांट भी रक्त रंजित पड़ा था वह मांस लेकर थाने के लिए चल पड़ी जिस पर तीनों परिवार वालों ने उसको जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया उसमें भागते हुए डायल 112 की पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस केवल एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली ले आई कुछ देर बाद कोतवाली करनैलगंज की पुलिस भी पहुंच गई मगर घटनास्थल पर ना जाकर दूसरे पुरवा में चली गई महिला का आरोप है कि उसने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने अपशब्द कहते हुए उसे हुजूरपुर थाने में तहरीर देने की नसीहत दे डाली सुबह होते ही उसने थाना हुजूरपुर पहुंचकर तहरीर दिया जहां की पुलिस ने प्रकरण कोतवाली करनैलगंज से संबंधित होने की बात कहकर उसे वापस कर दिया वह सीधे कोतवाली कर्नलगंज पहुंची जहां पुलिस वालों ने पकड़े गए व्यक्ति का गोंडा चालान कर देने की बात कह कर उसे उसके बाद उन्हें वापस कर दिया और पकड़े गए व्यक्ति का धारा 151 के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर भेज दिया महिला का आरोप है कि पुलिस अपराधियों से मनचाहा लाभ लेकर अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है । हल्का दरोगा अमर सिंह ने बताया कि घटना जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम अल्ली पुर की है । बरबट पुर व अल्लीपुर की दूरी मात्र 50 मीटर की है । उन्होंने बताया कि पुष्पा देवी की छोटी पुत्री गोवंश को चराने अल्लीपुर गांव के पास गई थी । वही यह घटना घटित हुई है फिर भी मैं मौके पर जा रहा हूं यदि हुजूरपुर थाने की पुलिस ने उन्हें करनैलगंज भेजा था तो उन्हें बताना चाहिए मैं वहां के अपराधियों से बात करता उन्होंने बताया कि मैं पुष्पा देवी के पास जा रहा हूं उनसे जानकारी करके हुजूरपुर की पुलिस से संपर्क करता हूं । सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।
Related Articles
Check Also
Close