WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबाददेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ

गाजियाबाद के संजय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ

गाजियाबाद: आज गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 में रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की पहल का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया | जिसमें हवन पूजन कार्यक्रम को संपन्न किया गया और अपने जाने अनजाने स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपनी जान गवाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया |

खासकर चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, राजेंद्र लहरी, अशफाक उल्ला खान, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई और उन सभी बाल लाल पाल बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रस बिहारी बोस, विपिन चंद्र बोस आदि के स्वतंत्रता संग्राम में दिए योगदान के बारे में बताया गया | उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया कार्यक्रम में मोहनदास करमचंद गांधी जी के दिए गए योगदान के बारे में सविस्तार चर्चा की गई कि उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए | अहिंसा परमो धर्मा का किस सिद्धांत पर अडिग रहते हुए उन्होंने अंग्रेजों को बाहर का रास्ता दिखाया जिसके बलबूते पर नरम दल और गरम दल दोनों की मिलीभगत और सहभागिता से हमारा देश आजाद हो सका तथा कार्यक्रम में पधारे बच्चों को सभी घटनाओं समसामयिक घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में श्री प्यारा चंद जी, श्री राजेश पांडे जी, श्री नरेंद्र गुप्ता जी, श्री अरविंद जी, श्री राम कुमार जी, श्री ब्रह्म पाल जी, श्री अशोक जी, श्री अनिकेत जी, श्री लव जी, श्री शुभ जी, श्री सच्चिदानंद जी और श्री रमेश कुमार पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी (भारत )एवं श्री अखिलेश सिंह महासचिव राष्ट्रीय हनुमान वाहिनी (भारत ) की उपस्थिति रही |

जिन्होंने कार्यक्रम एवं सभा में उपस्थित जनता को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की बारे में विस्तार से बताया गया और विशेषकर श्री नरेंद्र जी के द्वारा दुर्गा भाभी के बारे में सविस्तार वर्णन किया और बताया कि दुर्गा भाभी से वह 10 साल से जुड़े थे | उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसके बारे में उन्होंने अपनी किताब का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने दुर्गा भाभी पर लिखा है जो कि गाजियाबाद से ही थी और उनके अंतिम समय में वह गाजियाबाद में ही रही |

बहुत ही मार्मिक और शाब्दिक शब्दों में सविस्तार चर्चा की गई और उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया गया और बच्चों में जोश भरा गया भारत का इतिहास वीरों से भरा है इस पर विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर संजय नगर आर.एस.एस राष्ट्रीय स्वयं संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे उन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए संजय नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति के माहौल में गर्माहट बनी रहे अंत में भारत माता की जय ,वंदे मातरम के साथ साथ,हर हर महादेव नारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा जननी जन्म भूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है इस पर एक धुन बजाई गई और गायन हुआ |

Related Articles

Back to top button