WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
कोविड -19देश-विदेशराष्ट्रीय
Trending

ओमिक्रॉन की खतरनाक रफ्तार; एक दिन में सबसे ज्यादा 135 केस मिले, कुल मरीजों की संख्या 670 हुई

देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। दोनों राज्यों में कल एक-एक मरीज मिले। ओमिक्रॉन अब तक 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।

दिल्ली में बीते दिन ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 केस दर्ज हुए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 26, गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले रिपोर्ट हुए।

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सोमवार को दुनिया भर में 2,100 फ्लाइट्स कैंसल हुईं

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया भर में फ्लाइट्स के कैंसल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को करीब 2,100 उड़ाने रद्द हुईं, जिनमें 700 अमेरिका की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस की छुट्टी के दौरान शनिवार और रविवार को US की 2,300 उड़ाने रद्द हुईं। वहीं दुनिया भर में इस दौरान 3,500 फ्लाइट्स कैंसल की गईं।

SEC ने कोवैक्स और कॉर्बोवैक्स के इमरजेंसी यूज की मंजूरी देने की सिफारिश की

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवैक्स और कॉर्बोवैक्स को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (SEC) देने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि दोनों टीकों को अंतिम मंजूरी जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मिल जाएगी। SEC ने कोविड-19 एंटी-वायरल पिल मोलनुपिराविर की भी सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक, 10 फार्मा कंपनियों ने एंटी-वायरल पिल का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है।

Related Articles

Back to top button