WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याअलीगढइटावाउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडादिल्लीपंचांगमथुरामुंबईमेरठमैनपुरीलखनऊ

आज 23.01.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्य फल आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 23 जनवरी 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – पौष)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी प्रातः 09:12 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी सुबह 11:09 तक तत्पश्चात हस्त
योग – अतिगण्ड दोपहर 12:50 तक तत्पश्चात सुकर्मा
राहुकाल – शाम 05:00 से शाम 06:23 तक
सूर्योदय – 07:19
सूर्यास्त – 17:46
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (दि. अ.)
💥 विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 माघ मास 🌷
🙏🏻 माघ मास हिंदू पञ्चाङ्ग का 11 वां चंद्रमास है। इस मास में मघा नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम माघ रखा गया (मघायुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)।
उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार माघ मास प्रारंभ हो चुका है।
👉🏻 माघ मास में श्रवण और मूल शून्य नक्षत्र हैं इनमें कार्य करने से धन का नाश होता है।
🙏🏻 माघ मास में कृष्ण पक्ष की पंचमी व शुक्ल पक्ष की षष्ठी मास शून्य तिथियां होती हैं।
इन तिथियों शुभ काम नहीं करना चाहिए।
🙏🏻 महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार
माघं तु नियतो मासमेकभक्तेन य: क्षिपेत्।
श्रीमत्कुले ज्ञातिमध्ये स महत्त्वं प्रपद्यते।।
👉🏻 अर्थात जो माघ मास में नियमपूर्वक एक समय भोजन करता है, वह धनवान कुल में जन्म लेकर अपने कुटुम्बजनों में महत्व को प्राप्त होता है।
माघ में मूली का त्याग करना चाहिए। देवता और पितर को भी मूली अर्पण न करें।

🙏🏻 श्री हरि नारायण को माघ मास अत्यंत प्रिय है। वस्तुत: यह मास प्रातः स्नान (माघ स्नान), कल्पवास, पूजा-जप-तप, अनुष्ठान, भगवद्भक्ति, साधु-संतों की कृपा प्राप्त करने का उत्तम मास है। माघ मास की विशिष्टता का वर्णन करते हुए महामुनि वशिष्ठ ने कहा है, ‘जिस प्रकार चंद्रमा को देखकर कमलिनी तथा सूर्य को देखकर कमल प्रस्फुटित और पल्लवित होता है, उसी प्रकार माघ मास में साधु-संतों, महर्षियों के सानिध्य से मानव बुद्धि पुष्पित, पल्लवित और प्रफुल्लित होती है। यानी प्राणी को आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है।
🙏🏻 पद्मपुराण, उत्तरपर्व में कहा गया है
ग्रहाणां च यथा सूर्यो नक्षत्राणां यथा शशी
मासानां च तथा माघः श्रेष्ठः सर्वेषु कर्मसु
👉🏻 अर्थात जैसे ग्रहों में सूर्य और नक्षत्रों में चन्द्रमा श्रेष्ठ है, उसी प्रकार महीनों में माघ मास श्रेष्ठ है।
🙏🏻 पद्मपुराण में कहा गया है की माघ मास आने पर नाना प्रकार के फूलों से भगवान की पूजा करें। उस समय कपूर से तथा नाना प्रकार के नैवेद्य एवं लड्डूओं से पूजा होनी चाहिए। इस प्रकार देवदेवेश्वर के पूजित होने पर मनुष्य निश्चय ही मनोवाञ्छित फलों को प्राप्त कर लेता है।
🙏🏻 पद्मपुराण में वसिष्ठजी कहते हैं कि वैशाख में जल और अन्न का दान उत्तम है, कार्तिक में तपस्या और पूजा की प्रधानता है तथा माघ में जप, होम और दान ये तीन बातें विशेष हैं। जिन लोगों ने माघ में प्रातः स्नान, नाना प्रकार का दान और भगवान विष्णु का स्तोत्र पाठ किया है, वे दिव्यधाम में आनन्दपूर्वक निवास करते हैं।
🌷 माघ मास में प्रातःकाल स्नान का विशेष महत्व है
व्रतैर्दानैस्तपोभिश्च न तथा प्रीयते हरि:। माघमज्जनमात्रेण यथा प्रीणाति केशव:।।
प्रीतये वासुदेवस्य सर्वपापापनुक्तये। माघस्नानं प्रकुर्वीत स्वर्ग लाभाय मानव:।।
👉🏻 पूरे माघ मास में प्रयाग में निवास तथा प्रयाग में त्रिवेणी संगम में स्नान बहुत भाग्यशाली मनुष्य को प्राप्त होता है ।
🙏🏻 स्कन्दपुराण वैष्णवखण्ड के अनुसार
प्रयागो माघमासे तु पुष्करं कार्तिके तथा ।।
अवन्ती माधवे मासि हन्यात्पापं युगार्जितम् ।।
👉🏻 माघ मास में प्रयाग, कार्तिक में पुष्कर और वैशाख मास में अवन्तीपुरी (उज्जैन) – ये एक युगतक उपार्जित किये हुए पापों का नाश कर डालते हैं।
🙏🏻 ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार
जो व्रती पुरुष चैत्र अथवा माघ मास में शंकर की पूजा करता है तथा बेंत लेकर उनके सम्मुख रात-दिन भक्ति पूर्वक नृत्य करने में तत्पर रहता है, वह चाहे एक मास, आधा मास, दस दिन, सात दिन अथवा दो ही दिन या एक ही दिन ऐसा क्यों न करे, उसे दिन की संख्या के बराबर युगों तक भगवान शिव के लोक में प्रतिष्ठा प्राप्त हो जाती है।
👉🏻 माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।
🙏🏻 महाभारत अनुशासन पर्व के 66वें अध्याय के अनुसार
माघ मासे तिलान् यस्तु ब्राह्मणेभ्यः प्रयच्छति। सर्वसत्वसमकीर्णं नरकं स न पश्यति॥
👉🏻 जो माघ मास में ब्राह्मणों को तिल दान करता है, वह समस्त जन्तुओं से भरे हुए नरक का दर्शन नहीं करता।

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ जनवरी के व्रत और त्योहार 🕉️🌹

1-राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

2-लोहड़ी (लोहरी) – लोहड़ी का पर्व पंजाब में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। ये मकर संक्राति के एक दिन पहले 13 जनवरी, गुरूवार को मनाया जाता है।

3-पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी – पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 13 जनवरी को पड़ रही है। इस माह की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी या बैकुंठ एकादशी के नाम से जाना जाता है।

4-मकर संक्रांति, उत्तरायणी – सूर्य के इस दिन दक्षिणायन से उत्तरायण होने के साथ मकर राशि में प्रवेश करने के पर्व को मकर संक्राति या उत्तरायणी के नाम से मनाया जाता है। इस दिन दक्षिण भारत में पोंगल और असम में बिहू का भी उत्सव मनाया जाएगा। ये इस साल 14 जनवरी को मानाया जाएगा।

5- प्रदोष व्रत – पौष माह का दूसरा प्रदोष व्रत 15 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रहा है। ये शनि प्रदोष का संयोग है, इस दिन भगवान शिव का पूजन किया जाता है।

6- पौष पूर्णिमा– पौष पूर्णिमा 17 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन से माघ के स्नान का प्रारंभ होगा।

7- संकष्टी गणेश चतुर्थी, सकट चौथ – माघ माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन पुत्र की दीर्धआयु के लिए सकट चौथ की भी पूजा होगी।

8- षटतिला एकादशी – माघ माह की एकादशी, जिस षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस माह में 28 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है।

9- मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत- माघ माह की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक साथ पड़ रहे हैं। इस माह में इनका व्रत और पूजन 30 जनवरी, दिन रविवार को किया जाएगा।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

पंचक जनवरी 2022

पंचक आरम्भ
जनवरी 5, 2022, बुधवार को 07:54 पी एम बजे

पंचक समाप्त
जनवरी 10, 2022, सोमवार को 08:50 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जनवरी 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 06:09 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 07:32 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 03:18 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 04:21 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 20, 2022, बृहस्पतिवार को 08:31 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 21, 2022, शुक्रवार को 08:51 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:43 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:19 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार को 03:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 28, 2022, शुक्रवार को 02:16 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 30, 2022, रविवार को 05:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 31, 2022, सोमवार को 03:53 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम

जनवरी 12, 2022, बुधवार
02:00 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13

जनवरी 18, 2022, मंगलवार
04:37 ए एम से 07:15 ए एम

जनवरी 19, 2022, बुधवार
06:43 ए एम से 07:14 ए एम

जनवरी 23, 2022, रविवार
07:13 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार
08:51 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 28

जनवरी 31, 2022, सोमवार
12:23 ए एम से 07:10 ए एम

जनवरी 31, 2022, सोमवार
09:57 पी एम से 07:09 ए एम, फरवरी 01

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अमृत सिद्धि योग का समय

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम

जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

जनवरी 10, 2022, सोमवार
08:50 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 11

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 08:11 ए एम

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
11:10 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 12

जनवरी 12, 2022, बुधवार
07:15 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13

जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार
07:15 ए एम से 05:07 पी एम

जनवरी 15, 2022, शनिवार
11:21 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 16

जनवरी 16, 2022, रविवार
07:15 ए एम से 02:09 ए एम, जनवरी 17

जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

जनवरी 24, 2022, सोमवार
07:13 ए एम से 10:33 ए एम

जनवरी 24, 2022, सोमवार
11:15 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 25

जनवरी 25, 2022, मंगलवार
07:13 ए एम से 10:55 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 23 जनवरी 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज जिस काम को पूरा करना चाहेंगे, वो आसानी से पूरा हो जाएगा. किसी बड़ी उपलब्धि को पाने पर घर में बधाईयां देने वालों का आवागमन लगा रहेगा. आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. उससे बिजनेस के लिये मदद भी मांग सकते हैं. रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है. बच्चे अपनी किसी जरूरत के लिये आपके पैसे खर्च करवा सकते हैं. आप उनके साथ तालमेल बनाये रखने की पूरी कोशिश करेंगे. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, आपके काम आसानी से पूरे होंगे.
आज पार्टनर से मिलने के लिए उत्सुक रहेंगे. आज का दिन रोमांस में गुजरेगा. इस राशि के लोगों का मन उत्साहित रहेगा. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. अविवाहित लोग प्रेमी को समय देंगे.

वृष 💥
आज अपने प्रियजनों से किसी बहस में ना पड़ें. इस समय कुछ झगड़ों की संभावना है इसलिए अपनी जुबान पर काबू रखें. आज आपको रोमांस पार्टनर मिलने की पूरी संभावना है. पिछले दिनों प्यार की खोज में आपको निराशा हाथ लगी, पर आज आशा की किरण फिर से जगी दिखेगी. इधर-उधर से लिए गये सभी कर्जों की कुल रकम को जोड़ें, उसमें क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम भी जोड़ लें. क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय उसके नियम और शर्तों को हर पल ध्यान में रखें.
प्रेमी के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है. पार्टनर के साथ मन मुटाव होने की संभावना है. अपनी भावनाएं किसी पर नहीं थोपें. वाणी पर संयम रखें. मन में प्रसन्नता रहेगी. आपसे ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति आपकी ओर अट्रैक्ट हो सकता है.

मिथुन 💥
आज राजकीय सहयोग से कार्य सिद्धि होगी. समय से भोजन और पर्याप्त, नींद न आने के कारण शरीर में अस्वस्थता अनुभव होगा. आज मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. बाहरी लोगों के साथ अच्छे संबंध कायम हो सकते है. अपने काम पर ध्यान दें. दूसरों की निंदा करने से बचें. धार्मिक लाभ मिलेगा. व्यवसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी. नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी. अपनी आदत पर क़ाबू करें और जरूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें.
प्रेमी से शारीरिक संबंध मजबूत हो सकते हैं. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करना पड़ेगा. आज पार्टनर से बहस करने से बचें. जज्बाती होने से कई छोटे मुद्दे बढ़ सकते हैं. नई रिलेशनशिप शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे.

कर्क 💥
आज आपका दिन घूमने-फिरने में बीत सकता है. आप दोस्तों के साथ लाँग ड्राइव पर जा सकते हैं. आपका कोई जरूरी काम अधूरा रह सकता है. आपको कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए. निवेश करने के लिए दिन अच्छा है . अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपको अपने सीनियर से बात करते समय थोड़ा ध्यान रखना चाहिए. किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में आपको देरी हो सकती है. आपका कोई ऑर्डर कैंसिल हो सकता है. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आप अपने फैसले सही से ले पायेंगे.
शाम को प्रेमी के साथ समय बिताएंगे. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

सिंह 💥
सितारों के प्रभाव से आज आप दोनों के रिश्ते में गहराई बढ़ेगी. अगर आपको किसी मामले में कठिनाई महसूस हो रही है तो अपने पार्टनर से सलाह लें. यह आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा. एक दूसरे को पूरी तरजीह दें. आपके कैरियर में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, जिससे आपको तनाव हो सकता है. इसको कम करने के लिए आप कुछ समय के लिए अपने दोस्तों के साथ कही बाहर घूमने भी जा सकते हैं. लेकिन, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप अपनी नौकरी छोड़ कर नई नौकरी की तलाश में लग जाएं. कुछ और समय कोशिश करके देखें, आपको लाभ जरूर मिलेगा.
आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप सफल हो सकती है. प्रेमी से कोई उपहार मिल सकता है. आज नए रिश्ते में व्यस्त रहेंगे. आज पार्टनर आपको प्यार का इजहार कर सकता है. लव लाइफ में खुशी और तालमेल रहेगा. पार्टनर के साथ समय बिताएंगे.

कन्या 💥
आज आपका स्वाभिमान बना रहेगा. किसी मजबूर व्यक्ति की मदद भी कर सकते हैं. किसी धार्मिक काम में भी आपका पैसा लग सकता है. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं. बातचीत को रिश्ते सुधारने का जरिया बनाएं. आज पुराने मित्र-संबंधी मिलेंगे. अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी गैरहाजिरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे. कामकाज के दौरान तनाव आपकी मानसिक शान्ति भंग कर सकता है. धन का आवागमन बना रहेगा. जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है.
किसी बात को लेकर पार्टनर से झगड़ा हो सकता है लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा. पार्टनर की तरफ से आज आपको खूब प्यार मिल सकता है. प्रेमी के मन का ख्याल रखें. प्रेमी की सेहत का ख्याल रखें. बाहर घूमने का प्लान बन सकता है.

तुला 💥
आज अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए दिन अच्छा है. आप किसी सोशल वर्क में सहयोग कर सकते हैं. इससे सोसाइटी में आपकी एक अलग पहचान बनेगी. आप बच्चों के लिये प्रेरणास्तोत्र बन सकते हैं. ठेकेदारी का काम कर रहे लोगों को कोई नया काम मिल सकता है. आप अपना काम अच्छे से पूरा करेंगे. छात्रों को भी अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. सेहत के मामले में आपको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. खान-पान को लेकर आपको बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. शिव मंदिर में नारियलअर्पित करें, आपकी एक अलग पहचान बनी रहेगी.
अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. कुछ लोगों के विवाह के योग हैं. आज का दिन पति-पत्नी के लिए अच्छा रहेगा. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित हो सकते हैं.

वृश्चिक 💥
आज आप अपनी रोमांस से भरी जिंदगी से बोरियत महसूस कर रहे हैं. आपको चाहिए कि अपने दिनचर्या में कुछ बदलाव अवश्य लायें शहर से बाहर घुमने जाएं या किसी सामाजिक गतिविधि में भाग लें. आज का दिन रोमांस से भरपूर होगा, आपको उसका सकारात्मक नतीजा भी देखने को मिलेगा. यदि आपने व्यापार या पर्सनल कर्ज के लिए आवेदन कर रखा है तो आज आपको सकारात्मक समाचार मिलेगा. इसके लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा लेकिन चलिए सब्र का फल तो मीठा मिला. ध्यान रहे कि उधार उतना ही लें जितना कि चुकता कर सकें.
आज से शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. आज आप किसी की ओर आकर्षित हो सकते हैं. अपनी भावनाएं ना थोपें. पार्टनर के साथ समय बिताएंगे. आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है.

धनु 💥
आज नई योजनाओं में आपकी सहभागिता रहेगी. आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है. अनचाही यात्रा न ही करें तो बेहतर रहेगा. बौद्धिक क्षमता के बावजूद आप अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं. उचित अवसर की प्रतीक्षा करें. रीति-रिवाजों को लेकर जीवन साथी से व्यर्थ में तनाव होने की आशंका नजर आ रही है. पार्टनर से किसी बात पर अनबन हो सकती है. आज आप अपनी इच्छाओं को दरकिनार ना करें. आज नई, जीवनसाथी की ख्वाहिशों को पूरा करें. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. शत्रु के गुप्त षड्यंत्र विफल होंगे. उन्नति के कार्यों में बाधा आ रही है.
पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. आज के दिन आप खुश रहेंगे. पार्टनर से अच्छी खबर मिल सकती है. प्रेमी से अपने संबंधों को लेकर गंभीर बात कर सकते हैं

मकर 💥
आज का दिन आपको फायदा देने वाला है. बिजनेस में धन लाभ के संकेत नजर आ रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. काम के प्रति आपका उत्साह बना रहेगा. आज हर कोई आपकी मदद के लिये तैयार रहेगा.महिलाएं कोई नई ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच सकती हैं. दोस्तों के बीच आपका रुतबा बना रहेगा. अगर आप काम के मामले में फ्रेशर हैं और कोई काम ढूंढ रहे हैं, तो आज आपको कोई काम मिल सकता है. बिल्डर्स को आज किसी जमीन से फायदा हो सकता है. घर से बाहर जाते समय दही खाकर निकलें, आपको काम में लाभ होगा.
आप जितना सहज और सच्चे रहेंगे उतना ही लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. प्रेमी की आज कोई बात परेशान कर सकती है, जिससे आप निराश रहेंगे. इस सप्ताह अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें.

कुंभ 💥
आज आपको प्रसिद्धी मिल सकती है जिस के कारण आपको सराहना मिलेगी और आप लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. इस सफलता का भरपूर आनंद लें क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए आपने बहुत मेहनत की है. लेकिन इस सफलता को अपने सिर पर ना चढ़ने दे वरना वही लोग आपकी आलोचना करनी शुरू कर देंगे. यदि आप बेरोजगार चल रहे हैं तो ये समय आपके लिये अच्छा संदेश ला सकता है. आप इस समय जमीन अथवा भवन भी खरीद सकते हैं. ये समय आपके लिए आर्थिक निर्णय एवं पूंजी निवेश के लिए मंगलकारी हो सकता है. विशेष रूप से रचनात्मक निवेश करना मंगलकारी होगा इस समय जमीन की खरीद से आपकी पूंजी में बढ़ोत्तरी होने की संभावना अधिक है.
कुंभ राशि के जातक किसी दोस्त की ओर आकर्षित होंगे. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा. जो लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी.

मीन 💥
आज ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे. अपने लक्ष्य को पाने में सफल रहेंगे. महिलायें जरूरी वस्तुओं की खरीद्दारी करेंगी. आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है. आपकी सारी समस्याएं जल्द ही सुलझ जाएंगी, बस थोड़ा समय का इंतजार करें. आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा. बारीकी से कामकाज निपटाने की कोशिश करें. आज आप मानसिक तौर पर एक्टिव हो जाएंगे. कुछ नए मौके भी आपके सामने आ सकते हैं.
अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है. काम के सिलसिले में आप बाहर जा सकते हैं. प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता करेंगे. नई संभावना पर गंभीरता से विचार करें. पति-पत्नि के बीच मन-मुटाव हो सकता है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button