WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
पंचांग

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 08 मई 2022
⛅ *दिन – *रविवार*
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी 17:01 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र – पुष्य 14:57 तक तत्पश्चात अश्लेशा
योग – गण्ड 20:32 तक तत्पश्चात वृद्धि
राहुकाल – 17:18 से 18:58 तक
सूर्योदय – 05:32
सूर्यास्त – 18:58
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती), रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से 17:01 तक), रवि पुष्यामृत योग (सूर्योदय से 14:57 तक)
💥 *विशेष – *सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 रविपुष्यामृत योग 🌷
08 मई 2022 रविवार को सूर्योदय से 14:57 तक रविपुष्यामृत योग है ।
🙏🏻 ‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |
🙏🏻 इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)

🌷 घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय 🌷
👉🏻 08 मई 2022 रविवार को (सूर्योदय से 17:01तक) रविवारी सप्तमी है।
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-
🌷 “जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”
💥 नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।

🌷 पापनाशिनी, पुण्यप्रदायिनी गंगा 🌷
08 मई 2022 रविवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।
🙏🏻 जैसे मंत्रों में ॐकार, स्त्रियों में गौरीदेवी, तत्त्वों में गुरुतत्त्व और विद्याओं में आत्मविद्या उत्तम है, उसी प्रकार सम्पूर्ण तीर्थों में गंगातीर्थ विशेष माना गया है। गंगाजी की वंदना करते हुए कहा गया हैः
🌷 संसारविषनाशिन्यै जीवनायै नमोऽस्तु ते।
तापत्रितयसंहन्त्र्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः।।
🙏🏻 ‘देवी गंगे ! आप संसाररूपी विष का नाश करने वाली हैं । आप जीवनरूपा है। आप आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के तापों का संहार करने वाली तथा प्राणों की स्वामिनी हैं । आपको बार-बार नमस्कार है।'(स्कंद पुराण, काशी खं.पू. 27.160)
🙏🏻 जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन ‘गंगा दशहरा’ (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में गंगा जी में गोता मारने से विशेष सात्त्विकता, प्रसन्नता और पुण्यलाभ होता है। वैशाख, कार्तिक और माघ मास की पूर्णिमा, माघ मास की अमावस्या तथा कृष्णपक्षीय अष्टमी तिथि को गंगास्नान करने से भी विशेष पुण्यलाभ होता है।

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मेष नक्षत्र

  1. सूर्य , मेष भरणी
  2. चंद्र , कर्क पुष्य
  3. मंगल , कुंभ पू भाद्रपद
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , वृषभ रोहिणी
  6. शनि , कुंभ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष कृत्तिका
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , मीन उ भाद्रपद
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 मई 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

05 मई . गुरूवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, विश्व अस्थमा दिवस (मई का पहला मंगलवार)

06 मई . शुक्रवार – श्री आद्य शंकराचार्य जयन्ती,

07 मई . शनिवार – श्री रामानुजाचार्य जयन्ती (उत्तर भारत में), चन्दन षष्ठी (बंगाल), रवींद्रनाथ टैगोर जयन्ती, विश्व एथलेटिक्स दिवस,

08 मई . रविवार – श्री गंगा सप्तमी, विश्व रेड क्रॉस दिवस, विश्व थैलेसीमिया दिवस

09 मई . सोमवार – श्री दुर्गाष्टमी व्रत, श्री बगलामुखी जयन्ती,

10 मई . मंगलवार – श्री सीता नवमी, श्री सीता जयन्ती, मदर्स डे (मई का दूसरा रविवार)

11 मई . गुरुवार – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

12 मई . गुरूवार – मोहिनी एकादशी व्रत सबका, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

13 मई . शुक्रवार – परशुराम द्वादशी,

15 मई. रविवार – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस

16 मई . सोमवार – स्नान – दानादि की विशाखा नक्षत्रयुता वैशाखी पूर्णिमा, सशस्त्र सेना दिवस (मई का तीसरा शनिवार)

17 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ, देवर्षि नारद जयन्ती, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व दूरसंचार दिवस,

18 मई. बुधवार – विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस,

19 मई . गुरूवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत,

21 मई. शनिवार – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

22 मई . रविवार – कालाष्टमी, राष्ट्रीय ज्येष्ठ मासारम्भ, जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

23 मई . सोमवार – श्री शीतलाष्टमी व्रत,

24 मई. मंगलवार – राष्ट्रमंडल दिवस

26 मई . गुरूवार – अचला एकादशी व्रत, अपरा व्रत,

27 मई . शुक्रवार – प्रदोष व्रत,

28 मई . शनिवार – मास शिवरात्रि व्रत,

29 मई . रविवार – वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम,

30 मई . सोमवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की अमावस्या। सोमवार वती अमावस्या (आज के दिन तैलस्पर्श का निषेध है)।

31 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्षारम्भ, तंबाकू विरोधी दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, मई 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मई 22, 2022, रविवार को 11:12 ए एम बजे

पंचक अंत
मई 27, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मई 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
मई 4, 2022, बुधवार को 08:45 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 5, 2022, बृहस्पतिवार को 10:00 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 8, 2022, रविवार को 05:00 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 9, 2022, सोमवार को 05:50 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 12, 2022, बृहस्पतिवार को 07:17 ए एम बजे

भद्रा अंत
मई 12, 2022, बृहस्पतिवार को 06:51 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 15, 2022, रविवार को 12:45 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 15, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 18, 2022, बुधवार को 01:17 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 18, 2022, बुधवार को 11:36 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 21, 2022, शनिवार को 02:59 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 22, 2022, रविवार को 01:55 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 24, 2022, मंगलवार को 10:34 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 25, 2022, बुधवार को 10:32 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
मई 28, 2022, शनिवार को 01:09 पी एम बजे

भद्रा अंत
मई 29, 2022, रविवार को 01:59 ए एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मई 6, 2022, शुक्रवार
09:20 ए एम से 05:33 ए एम, मई 07

मई 8, 2022, रविवार
05:33 ए एम से 02:58 पी एम

मई 14, 2022, शनिवार
05:28 पी एम से 05:28 ए एम, मई 15

मई 16, 2022, सोमवार
01:18 पी एम से 05:27 ए एम, मई 17

मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम

मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम

मई 24, 2022, मंगलवार
10:33 पी एम से 05:23 ए एम, मई 25

मई 26, 2022, बृहस्पतिवार
05:23 ए एम से 05:22 ए एम, मई 27

मई 27, 2022, शुक्रवार
05:22 ए एम से 02:26 ए एम, मई 28

मई 30, 2022, सोमवार
07:12 ए एम से 05:21 ए एम, मई 31

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

मई 21, 2022, शनिवार
11:46 पी एम से 05:24 ए एम, मई 22

मई 22, 2022, रविवार
05:24 ए एम से 12:59 पी एम

मई 31, 2022, मंगलवार
07:18 पी एम से 05:21 ए एम, जून 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

मई 8, 2022, रविवार
05:33 ए एम से 02:58 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

मई 5, 2022, बृहस्पतिवार
05:35 ए एम से 06:17 ए एम

मई 6, 2022, शुक्रवार
09:20 ए एम से 05:33 ए एम, मई 07

मई 7, 2022, शनिवार
05:33 ए एम से 12:18 पी एम

मई 9, 2022, सोमवार
05:08 पी एम से 05:31 ए एम, मई 10

मई 10, 2022, मंगलवार
05:31 ए एम से 05:30 ए एम, मई 11

मई 11, 2022, बुधवार
05:30 ए एम से 05:30 ए एम, मई 12

मई 12, 2022, बृहस्पतिवार
05:30 ए एम से 07:30 पी एम

मई 14, 2022, शनिवार
05:28 पी एम से 05:28 ए एम, मई 15

मई 15, 2022, रविवार
05:28 ए एम से 03:35 पी एम

मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम

मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 08 मई 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज किसी खास काम में भाई-बहन का सहयोग मिलेगा . आप अपने परिवार वालों के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे . आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा . आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी . आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होने की संभावना है . आपके अधूरे काम पूरे होंगे . इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है . आप अपने व्यक्तित्व के दम पर कुछ लोगों को अपने फेवर में करने में सफल होंगे . शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं, भाई-बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे .
प्रेमी पर खर्चा कर सकते हैं. अगर कर्जा लिया हुआ है तो वह समाप्त हो सकता है. प्रेमी अपनी फैमिली से मिलवा सकता है. हमेशा से जो शब्द सुनना चाहते थे वह आज आपसे साथी कह सकता है.

वृष 💥
व्यावसायिक संदर्भ में आशावादी दृष्टिकोण के साथ कार्यस्थल पर आप बहुत ऊर्जावान रहेंगें. आप अपने व्यवहार में अत्यधिक सफल होंगे और ग्राहकों के साथ स्थायी संबंध बनाएंगे. आप अपनी योग्यता को साबित करने के लिए बेहतर अवसरों का सुचारु रूप से लाभ उठायेंगे. आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप बच्चों से खुश रहेंगे और अपने जीवनसाथी के साथ संतोषप्रद जीवन का लाभ उठाएंगे. स्वास्थ्य के सन्दर्भ में आज आप चिड़चिड़े हो सकतें हैं. आराम करने के लिए पर्याप्त समय लें.
भावनात्मक है संवेदनशील हो रहे हैं. लव लाइफ और रिलेशन में मजबूती आयेगी.सोशल मीडिया, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि से लवर से कनेक्टेड रहेंगे. अगर पार्टनर आपसे दूर है तो उसे कनेक्टेड करें अपना प्यार दर्शाएं. प्रेमी को बताएं कि आज उसे कितना प्रेम है।

मिथुन 💥
आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.
प्रेमी पर खर्चा कर सकते हैं. अगर कर्जा लिया हुआ है तो वह समाप्त हो सकता है. प्रेमी अपनी फैमिली से मिलवा सकता है. हमेशा से जो शब्द सुनना चाहते थे वह आज आपसे साथी कह सकता है.

कर्क 💥
आज आपका जरूरी काम आलस्य के कारण अधूरा रह सकता है . कुछ मामलों में आप कन्फ्यूज भी हो सकते हैं . केमेस्ट्री के स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहने वाला है . सफलता पाने के लिए आपको अपनी मेहनत जारी रखनी होगी. बिजनेस में बनता हुआ काम आज रूकने की संभावना है . घर का माहौल आज कुछ अलग-सा रहेगा . सबके साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश करेंगे. इस राशि की महिलाएं किसी क्रिएटिव काम में अपना ध्यान केन्द्रित करेगी . सुबह धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी .
आप सरलता से अपने पार्टनर की बात मान जाएंगे. कुछ जातक का दिल प्रेम से लबरेज है. शायद आपको प्रियतम के अलावा कुछ सूझ भी नहीं रहा. आज का दिन अपनी मनोकामना पूर्ण करने का रहेगा. आज जो मित्र आपसे दूरियां रखते थे वह भी आपके साथ होंगे. वैवाहिक दम्पति परिवार के साथ उपयुक्त समय बिताएंगे.

सिंह 💥
आपकी लोकप्रियता अपने चरम पर होगी और आप बहुत दूसरों पर अधिक प्रभाव डालेंगे. यदि आप अधिकारियों के साथ टकराव से बचें रहें, तो आप व्यावसायिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर सकते हैं. आपके दुश्मन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पायेंगें. आपका पारिवारिक-जीवन बहुत शांतिपूर्ण और खुशहाल रहेगा. आपका जीवनसाथी और बच्चे बहुत स्नेही और प्यार करने वाले होंगे. परिवार में कुछ शुभ समारोह हो सकते हैं. आपको अपने स्वास्थ्य के संबंध में विशेष ध्यान रखना चाहिए. आपको सूजन, सिरदर्द और आंखों की शिकायत होने की संभावना है.
मन विचलित है. सेहत भी ढीली हो सकती है. प्रेमी से अनबन रहेगी. बच्चों की तरक्की या नौकरी जीवन में खुशियां ला सकती है. प्रेम और विवाह के रिश्तों में मधुरता करने के लिये माता का बड़ा हाथ रहेगा.

कन्या 💥
ऑफिस में आज आप कई मामलों में सफल हो सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ उलझे हुए मामलों में समाधान मिल सकता है. आप परेशान न हों. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग हैं. गिफ्ट मिल सकता है. नए दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं.
विवाह का समय आ गया है. अगर किसी कारणवश साथी नहीं मिल रहा तो मित्रों की मान लें. रोमांस से भरा दिन, घूमना मूवी आदि में दिन गुजर सकता है. लव लाइफ में बदलाव का समय है, कुछ जातकों के अतिरिक्त प्रेम सम्बन्ध और अपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षण प्रेमी को पसन्द नहीं आयेगा. जिस कारण नाराजगी बढ़ सकती है.

तुला 💥
आज किसी दूसरे व्यक्ति को कोई बात समझाने में आप सफल होंगे, लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. आपके मन में कोई अच्छा विचार आ सकता है. आज किसी व्यक्ति की अच्छाई पर आपको शंका हो सकती है. ऑफिस में किसी व्यक्ति से आपकी अनबन होने की संभावना है. किसी से फालतू बहस करने से आपको बचना चाहिए. कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग हैं. पार्टनर के साथ दिन अच्छा बीतेगा. कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. धन संबंधी परेशानियों से आज आपको छुटकारा मिलेगा. ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.
काम की जिम्मेदारी लव लाइफ में अनियमता लायेगी. अपने साथी की भावना को महत्व दें, अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं. प्रेमी को खुश करने के लिये तोहफा खरीद सकते हैं. काम्यूनिकेशन से प्यार में बढ़ोतरी आएंगी.

वृश्चिक 💥
आज भाग्य की अपेक्षा कर्म पर भरोसा करके काम करना लाभदायक साबित होगा. न्याय से जुड़े लोंगो को कुछ राहत मिलेगी. भौतिक सुखो में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय ठीक-ठाक रहने वाला है. व्यापार में नए निवेश से परहेज करें. आर्थिक स्थिति में स्थिरता होगी लेकिन कुछ अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ सुधार संभव है. परिवार में कुछ धार्मिक अथवा समंजिक समारोह हो सकतें हैं. प्रेमी युगलों के लिए समय शुभ है. लम्बी बीमारी से जूझ रहे जातकों को कुछ रहत मिलेगी.
साथी नाराज हो सकता है लव पार्टनर, कारण आपके अत्यधिक प्रेम सम्बन्ध हो सकता है. वह आप पर विश्वास न करें. भाई बहन का सहयोग दूरियां कम करेगा. अगर कोई पुराना झगड़ा चला आ रहा है तो उसे निबटाने में समझदारी है. मिलकर बैठिए और बातचीत से गिले शिकवे मिटाएं.

धनु 💥
पैसों के मामलों में आप शांति से कोई फैसला लें. आपके कामकाज की तारीफ हो सकती है. धैर्य रखें. किसी महिला के सहयोग से कामकाज पूरे हो सकते हैं. दोस्तों से मेल-जोल बढ़ सकता है. सूझ-बूझ और साझेदारी के कामों में भी फायदा होने के योग हैं. परिवार की उलझनें खत्म हो सकती हैं. नौकरी-धंधे, करियर में आप आगे बढ़ते जाएंगे. कारोबारी बदलाव आपके लिए सुखद साबित हो सकते हैं और धन लाभ के योग बन रहे हैं.
प्रेम के रिश्तों में कड़वाहट और दूरियां कम करने के लिये उत्तम दिन. लव पार्टनर आपके सहयोग की कल्पना कर रहा है. अपनी ईगो को छोड़ें और उसके साथ हाथ मिलाएं. जीवनसाथी के साथ कम समय व्यतीत होगा. सरकारी योजनाओं पर कार्य करने के लिये उत्तम दिन रहेगा.

मकर 💥
आज पैसों से जुड़ा किसी भी तरह का रिस्क लेने से आपको बचना चाहिए . आज आपके ऊपर काम का बोझ अधिक हो सकता है . कोई भी बड़ा कदम लेने से पहले आपको एक बार अच्छे से सोच-विचार कर लेना चाहिए . आपके लिए बेहतर होगा . इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ेगा . आप अपने करीबी दोस्त के घर मिलने जा सकते हैं. ऑफिस में किसी से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से आपको बचना चाहिए . शाम को बच्चे पार्क में खेलने जायेंगे . आज जीवनसाथी से आप ज्यादा उम्मीदें रखने से बचें . अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें, आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा .
प्रेम सम्बन्धों में मधुरता आयेगी. सोशल मीडिया से बहुत से लोग फ्रेन्डशिप रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. अगर नया रिश्ता जोड़ना चाहते हैं या विवाह के बन्धन में बंधना चाहते हैं तो परिवार का सहयोग कम मिलेगा.

कुंभ 💥
व्यावसायिक सन्दर्भ में आप बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे और एक उच्च सामाजिक स्थिति हासिल करेंगे. आप एक नया उद्यम शुरू कर सकते हैं और एक बड़ी डील को अंतिम रूप दे सकते हैं. आप अपने सभी विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकतें हैं. आपका नाम और प्रसिद्धि व्यापक होगी. आपका पारिवारिक-जीवन शांतिपूर्ण और खुशहाल रहेगा. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपके जीवन को अधिक आरामदायक और संतोषजनक बनाएंगे. परिवार में कुछ हर्षोल्लास समारोह हो सकते हैं.
दोस्ती लव रिलेशन में परिवर्तित हो सकते हैं. वर्किंग पार्टनर की तरफ आकर्षित होंगे. पति पत्नी में घर या परिवार को लेकर विवाद रहेगा. साथी से कनेक्टिड रहें, जिस कारण आपसी विवाद कम होगा.

मीन 💥
जेब में ज्यादा पैसे न होने पर भी आपके काम पूरे हो सकते हैं. आज आपका कोई काम रुकेगा नहीं. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. मेहनत का फल भी मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि की कोशिशों में आज आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आप सफल हो जाएंगे. किसी महत्वपूर्ण मामले को लेकर कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. कोई भी काम शांति से करें.
लव लाइफ में बहार है, आपके जीवन में कोई आगमन कर रहा है. सिंगल जातकों को प्रियतम मिल सकता है. जो नवयुवकों के प्रेम में दूरियां किसी कारणवश आ गई थीं उनके लिये दिन खुशियां लाया है. आप आपसी बन्धन महसूस करेंगे. मैरिज प्लान करने के लिये उत्तम दिन. जीवन के हमसफर का साथ आपको बेहतर भविष्य की तरफ ले जायेगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button