गोंडा” जनपद के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और तेज-तर्रार पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा गठित एंटी भू-माफिया टीम धड़ाधड़ भू-माफियाओं पर हंटर चला रही है लेकिन भू-माफियाओं ने भी कसम ले रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे। भू-माफियाओं की धोखाधड़ी का एक नया मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित मा-बेटी ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। थाना क्षेत्र के ईस्माइल पुर गाँव की रहने वाली कृष्णावती पत्नी स्व देवराज सिंह और उनकी बेटी अनामिका सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बिगत 17 फरवरी को उन्होंने अपनी 12 विस्वा बेश कीमती जमीन 01 करोड़ 07 लाख रुपये में अरविंद कुमार पुत्र ओमकार नाथ निवासी लवकुश नगर रामघाट जनपद अयोध्या को बैनामा कर दी थी। पीड़ित मां बेटी का आरोप है कि आरोपी खरीददार ने 45 लाख रुपये बैनामे से पहले दे दिए थे और शेष 62 लाख रुपये बैनामे के बाद देने की बात कही थी। बैनामा होने के बाद आरोपी ने 02 दिन बाद रूपये देने का वादा किया लेकिन अभी तक उसने पैसा नहीं दिया। पीड़ित मां-बेटी ने थाने पर तहरीर देकर शेष रकम दिलवाने की मांग की है।
इस मामले के संबंध में नवाबगंज अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि पीड़ित महिला और उसकी बेटी ने तहरीर दी है। आरोपी जमीन क्रेता से फोन पर बातचीत कर उसको थाने बुलाया गया है। जमीन विक्रेता को पूरा पैसा दिलाया जाएगा।