उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 15.12.2021 सुबह 8.00 बजे तक की बड़ी ख़बरें…

शेखर न्यूज़ 15.12.2021 सुबह 8.00 बजे तक की बड़ी ख़बरें……

➡लखनऊ- आज उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह कार्यक्रम,CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होंगे,ग्राम पंचायत सचिवालय का शुभारंभ किया जाएगा,CM प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से प्रधान सम्मानित होंगे,श्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मान मिलेगा,आज 1 बजे डिफेन्स एक्सपो मैदान में होगा कार्यक्रम।

➡लखनऊ- सपा नेताओं ने किया महानगर थाने पर धरना प्रदर्शन,लखनऊ नगर के महासचिव को थाने लाने से नाराज,सपा नगर अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थाने,सपा नेता विवेक सोनकर को छोड़ने की कर रहे थे मांग,पुलिस ने समझा बुझाकर सपा नेताओं को वापस भेजा,लखनऊ के महानगर थाने का मामला।

➡लखनऊ- यूपी नंबर 1 सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान,सीएम योगी आज करेंगे अभियान की शुभारंभ,जनता के लिए बीजेपी करेगी आकांक्षा पेटी लॉन्च,विधानसभाओं से जन आकांक्षा पेटी भेजी जाएगी,आईजीपी में 11.30 बजे सीएम अभियान शुरू करेंगे।

➡लखनऊ- सपा विधानमंडल दल की बैठक आज,विधानसभा के विधानमंडल कार्यालय में होगी बैठक,बैठक के बाद सपा के सभी विधायक देंगे धरना,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना देंगे विधायक,नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी करेंगे अध्यक्षता।

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा आज,विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका का अहम दौरा,अमेठी दौरे को लेकर भी प्रियंका गांधी करेगी तैयारी,प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ जाएंगी अमेठी।

➡लखनऊ- यूपी विधान सभा का शीतकालीन सत्र आज से,15,17 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र,अनुपूरक बजट,लेखानुदान पेश करेगी सरकार।

➡लखनऊ- विधानसभा की सर्वदलीय बैठक आज 10 बजे होगी,सत्र के पहले होगी बैठक, 11 बजे से शुरू होगा सत्र।

➡अयोध्या- 12 प्रांतों के मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे अयोध्या,अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे सभी सीएम,डिप्टी सीएम भी आज जाएंगे दर्शन करने,हनुमानगढ़ी और राम लला का करेंगे दर्शन,सुबह लगभग 11 बजे पहुंचेंगे हनुमानगढ़ी,हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद होटल में करेंगे जलपान,सभी मुख्यमंत्री 2 बजे रामलला के करेंगे दर्शन,राम मंदिर निर्माण की प्रगति का लेंगे जायजा।

➡जौनपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,11.30 बजे बदलापुर के कैडेरेपुर में करेंगे जनसभा,दोपहर 12 बजे सुजानपुर में अखिलेश करेंगे जनसभा,1 बजे जमालपुर मछली शहर में सपा की जनसभा,3 बजे विवेकानंद रामलीला मैदान में होगी जनसभा
➡आगरा- ट्रेन को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,139 पर दी थी ट्रेन को उड़ाने की धमकी,RPF ने आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार।

➡रायबरेली- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दो पक्षों में जमकर मारपीट,6 लोग घायल,लालगंज क्षेत्र के चचिहा गांव का मामला।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button