शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें जो रखे आपको हर पल अपडेट….. 22.04.2022
शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें जो रखे आपको हर पल अपडेट…..
➡लखनऊ- दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने का मामला, समाजवादी पार्टी ने जांच के लिए बनाया प्रतिनिधिमंडल, सपा के 2 मौजूदा, 3 पूर्व सांसद आज जहांगीरपुरी जाएंगे, शफीकुर्रहमान बर्क, एसटी हसन और जावेद अली जाएंगे, रवि प्रकाश वर्मा, विशंभर प्रसाद निषाद जांच करने जाएंगे, प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों से मिलकर जांच करेगा, प्रतिनिधिमंडल जांच के बाद रिपोर्ट अखिलेश यादव को देगा.
➡लखनऊ-शादी समारोह के दौरान छत का बारजा गिरा, 2 लोगों की दबकर मौत,दर्जनों लोग घायल , पुलिस टीम,स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, कई गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया, लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में हादसा.
➡इटावा- प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या ,युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पिता ने पुलिस को दी बेटे के आत्महत्या की सूचना, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया , फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अड्डा भगवान की घटना .
➡नोएडा- अलीगढ़ से आई बारात में पुलिस ने मचाया तांडव, DJ को लेकर मंडप से ले आए दूल्हे को थाने, घण्टों तक दूल्हा उसकी बहन खड़े रहे थाने में, दूल्हे और उसकी बहन ने लगाए गम्भीर आरोप, दूल्हे को, पुलिस ने दी जमकर गंदी-गंदी गालियां, DJ को लेकर पुलिस का तुगलकी रवैया आया सामने, पुलिस पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर का मामला.
➡मुरादाबाद- एसएसपी ने थानों का औचक निरीक्षण किया , थानों की कार्यप्रणाली दुरुस्त करने को लेकर निरीक्षण, सरकार की मंशा के अनुरूप किया आकस्मिक निरीक्षण, अभिलेखों के रखरखाव साफ-सफाई में खामियां मिलीं, क्षेत्राधिकारी हाईवे से स्थल पर्यवेक्षण के लिए मांगा स्पष्टीकरण, मुरादाबाद के मूंढापांडे थाने का मामला.
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद जनपद में धारा 144 लागू की गई, आगामी त्यौहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू, जिलाधिकारी ने मुरादाबाद में धारा 144 लगाई, जिले में 15 जून तक धारा 144 लागू रहेगा, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र रहेगी.
➡वाराणसी- CM योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा , आज रात में वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी , बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन , विकास कार्यों का सीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण , आज. मॉरीशस पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता ,दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारी रहेंगे मौजूद, आज मॉरीशस पीएम के साथ 10 बजे होगी बैठक, गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी बैठक में रहेंगी मौजूद.
➡गोंडा- गोंडा में 3700 अपात्रों ने ली पीएम सम्मान निधि, अपात्रों के खातों में भेजे गए साढ़े 7 करोड़ रुपए, जांच के बाद कृषि विभाग ने जारी की नोटिस, अब सभी 3700 अपात्र किसानों से होगी वसूली, कृषि विभाग ने एक-एक के घर भेजा नोटिस, अपात्रों में टैक्स होल्डर के आलावा पेंशनर भी, मामले में राजस्व विभाग की बड़ी चूक,बिना जांच सूची में डाला टैक्स होल्डर का नाम , नोटिस पाकर 300 ने वापस की सम्मान निधि, कृषि विभाग को वापस लौटाये 60 लाख रुपए.
➡रायबरेली-रायबरेली डिपो के एआरएम पर लगा आरोप,चालक,परिचालकों ने एआरएम की खोली पोल, रायबरेली डिपो परिसर में लगा है पेट्रोल पंप , एआरएम प्राइवेट पंप पर डलवाते हैं डीजल
कमीशन के चलते प्राइवेट पंप पर भेजते हैं बसें, डीजल के लिए बस ड्राइवरों को करना पड़ता है इंतजार, डीजल समय से न मिलने पर होती है परेशानी
➡बुलंदशहर- पुलिस और गौकश बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल , 25 हजार का इनामी बदमाश हारून हुआ घायल, तमंचा,2 कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद, गुलावठी क्षेत्र के चंदपुरा अंडरपास के पास मुठभेड़.
➡मुरादाबाद-दिल्ली एनसीआर में बढ़ते कोरोना को लेकर अलर्ट , कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट , मुरादाबाद में अभी तक एक कोरोना केस नहीं हैं-डीएम, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाने की अपील की ., कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट है.
➡कानपुर- नाली निर्माण के दौरान चबूतरा तोड़ने पर विवाद ,पड़ोसियों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट , मारपीट में पिटाई से बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नौबस्ता क्षेत्र के गड़रियनपुरवा इलाके की घटना.
➡मुरादाबाद-मुरादाबाद जिले में जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा, मुरादाबाद के मूंढापांडे में बनाई गई है हवाई पट्टी ,डीएम ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश , डीएम ने बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की .
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी की जामा मस्जिद से एलान, आज जुम्मे की नमाज को लेकर एलान, नमाज में छोटे बच्चे ना आएं-जामा मस्जिद.
➡दिल्ली- लालू यादव की जमानत पर आज सुनवाई, मिलेगी बेल या अभी जेल में ही रहना होगा?, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं लालू यादव , जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी.
➡दिल्ली- आज रोड शो करके कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे नड्डा, जेपी नड्डा आज कांगड़ा के नगरोटा बगवां जाएंगे , रोड शो करके चुनावी शंखनाद करेंगे जेपी नड्डा.
➡दिल्ली- रक्षा मंत्री आज को डिफेंसकनेक्ट 2.0 का उद्घाटन करेंगे, रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप, एक मंच पर लाने का एक दिवसीय कार्यक्रम है,बड़ी कंपनियों,सशस्त्र बलों के कर्मियों एक मंच पर लाएंगे.
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ