शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें जो रखे आपको हर पल अपडेट 15.04.2022
शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें जो रखे आपको हर पल अपडेट
➡लखनऊ- सीएम योगी लोकभवन में करेंगे बैठक, शाम 5 बजे लोकभवन में करेंगे बैठक, औद्योगिक विकास सेक्टर का प्रजेंटेशन देखेंगे
➡लखनऊ, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने पेड़ में लगी आग, बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट से लगी आग, विभूति खण्ड थाना इलाके का मामला
➡लखनऊ-14 IPS अफसरों के हुए तबादले, विनीत जायसवाल अमरोहा के नए एसपी बने, हेमंत कुटियाल मुरादाबाद के नए एसएसपी बने, राजेश कुमार सक्सेना बलरामपुर के नए एसपी, अशोक कुमार रामपुर के नए एसपी बनाए गए, कौस्तुभ महराजगंज के नए एसपी बनाए गए ,,सोनम कुमार संतकबीर नगर के नए एसपी बने, विकास कुमार वैद्य हाथरस के नए एसपी बने, अतुल शर्मा द्वितीय चित्रकूट के नए बनाए , धवलजायसवाल कुशीनगर के नए एसपी बने, अंकित मित्तल बरेली पीएसी कमांनडेंट बनाए गए प्रदीप गुप्ता कानपुर पीएसी कमांनडेंट बनाए गए, पूनम को किया गया प्रतीक्षारत. बबलू कुमार को किया गया प्रतीक्षारत, सचींद्र पटेल को किया गया प्रतीक्षारत
➡लखनऊ- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का यूपी दौरा, आज रामनगरी जाएंगे वेंकैया नायडू, रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे उपराष्ट्रपति, राममंदिर निर्माण कार्य का देखेंगे प्रजेंटेशन
➡बुलंदशहर, गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट से फसल में लगी आग, आग से फसल जलकर हुई राख, गुलावठी के नत्थूगड़ी गांव का मामला
➡गोंडा – युवक ने सरहज को मारा चाकू, पित-पत्नी के विवाद में मारा चाकू, घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती, मां ने दामाद के खिलाफ दी तहरीर, कोतवाली नगर के इमिलिया गुरुदयाल का मामला
➡हमीरपुर- दयाल पान मसाला के यहां CGST का छापा, छापेमारी में 6 करोड़ 31 लाख की नगदी मिली, छापेमारी मिले करोड़ों रुपयों की मशीन से गिनती, 80 लाख की नगदी मसाला फैक्ट्री से बरामद,व्यापारी के, यहां 18 घंटे तक चली छापेमारी, हमीरपुर के सुमेरपुर थाना इलाके का मामला
➡बुलंदशहर-गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट से फसल में लगी आग, आग से फसल जलकर हुई राख, गुलावठी के नत्थूगड़ी गांव का मामला
➡बुलंदशहर-गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट से फसल में लगी आग,आग से फसल जलकर हुई राख गुलावठी के नत्थूगड़ी गांव का मामला
➡बुलंदशहर-, गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट से फसल में लगी आग, आग से फसल जलकर हुई राख, गुलावठी के नत्थूगड़ी गांव का मामला
➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाइकोर्ट से बड़ी खबर, 2 महिलाओं के विवाह के अनुरोध को खारिज किया , समलैंगिग विवाह के अनुरोध को किया खारिज, 2महिलाओं ने कोर्ट में विवाह के लिए दी थी याचिका, यूपी सरकार ने भी विवाह के खिलाफ दिया तर्क, ‘ऐसा विवाह भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है’, विवाह के 16 अनुष्ठान में शामिल नही है, समलैंगिग विवाह से संतान उत्पत्ति नहीं हो सकती
➡प्रयागराज, इलाहाबाद हाइकोर्ट से बड़ी खबर, 2 महिलाओं के विवाह के अनुरोध को खारिज किया समलैंगिग विवाह के अनुरोध को किया खारिज, 2महिलाओं ने कोर्ट में विवाह के लिए दी थी याचिका, यूपी सरकार ने भी विवाह के खिलाफ दिया तर्क, ‘ऐसा विवाह भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है’, विवाह के 16 अनुष्ठान में शामिल नही है, समलैंगिग विवाह से संतान उत्पत्ति नहीं हो सकती
➡दिल्ली- कोरोना को लेकर सख्त हुई दिल्ली सरकार, स्कूलों में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, दिल्ली सरकार आज जारी करेगी दिशा-निर्देश, कोरोना को लेकर जारी करेगी दिशा-निर्देश
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट