
शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…. 15.06.2022
➡लखनऊ- जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का मामला, प्रदेश में अबतक 350 लोग गिरफ्तार हुए, अब तक 350 लोगों की गिरफ्तारी की गई, प्रयागराज में अब तक 92 लोग गिरफ्तार, सहारनपुर में अब तक 84 लोग
गिरफ्तार, हाथरस में अब तक 55 लोग गिरफ्तार, अंबेडकरनगर में अब तक 41 गिरफ्तार, मुरादाबाद में अब तक 40 लोग अरेस्ट, फिरोजाबाद में अब तक 20 लोग अरेस्ट, अलीगढ़ में अब तक 6 लोग गिरफ्तार, 9
जिलों में अब तक 13 एफआईआर दर्ज।
➡प्रयागराज- दहेज उत्पीड़न की धारा-498 A को लेकर ऐतिहासिक निर्णय, इलाहबाद HC का धारा -498 A को लेकर ऐतिहासिक निर्णय, धारा 498 A के दुरूपयोग से मिलेगी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किए
दिशा निर्देश, न्यायमूर्ती राहुल चतुर्वेदी की बेंच का निर्णय, 2 महीने तक कोई गिरफ्तारी नहीं होगी-HC, 2 माह बाद तक कोई भी उत्पीड़ात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी-HC, मुक़दमा दर्ज होने के 2 माह बाद तक कोई भी
कार्रवाई नहीं होगी, 2 माह के कूलिंग पीरियड का पालन कोर्ट और पुलिस को करना होगा, फैमिली वेलफेयर कमेटी को मामले दर्ज होते ही भेजे जाएंगे, कमेटी विस्तृत रिपोर्ट बनाएगी जिसे पुलिस,मजिस्ट्रेट को सौंपेगी,
कमेटी को गवाह के बतौर नहीं बुलाया जायेगा-हाईकोर्ट।
➡बस्ती- अवैध लाइन के मामले में निलंबित तीनों अफसर हुए बहाल, अब प्राथमिक जांच में निर्दोष मिले तीनो निलंबित अधिकारी, UPPCL के एमडी ने एक्सईएन,SDO और जेई को किया बहाल, गोरखपुर के चीफ
इंजीनियर अब पूरे घोटाले की करेंगी जांच, अवैध लाइन मामले में एक्सईएन संतोष समेत 3 हुए थे सस्पेंड, जांच पूरी होने तक बस्ती चीफ इंजीनियर के ऑफिस से अटैच, हवेलिया खास इलाके में 27 पोल की बना दी
गई थी अवैध लाइन, बस्ती मंडल के चीफ इंजीनियर मनोज अग्रवाल ने बैठाई थी जांच, जांच के बाद शहर के अधिशासी अभियंता सहित 3 हुए थे सस्पेंड।
➡प्रयागराज- जुमे की नमाज के बाद हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, जिला कोर्ट ने 10 और जमानत अर्जी की खारिज, 10 और पत्थरबाजों की जमानत अर्जी खारिज, आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध के हैं-जिला कोर्ट, इसलिए
जमानत का कोई पर्याप्त आधार नहीं है, दो दिन पहले 6 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी, अपर सीजेएम अरुण कुमार ने जमानत अर्जी की खारिज।
➡वाराणसी- सपा नेता सहित 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज, अवैध कब्जा कर रंगदारी मांगने का आरोप, पीड़ित महिला ने सपा नेता पर दर्ज कराई FIR, आनंद मोहन गुड्डू पर दर्ज करवाया मुकदमा, जमीन कब्जा कर 3
करोड़ की मांगी रंगदारी, कमिश्नर के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़िता ने सिगरा थाने में दर्ज कराया मुकदमा।
➡आगरा- GST की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, असिस्टेंट कमिश्नर SIB विजय यादव घायल, पिटाई में एक सिपाही भी हुआ घायल, कारोबारी,उसके लोगों ने पत्थर से किया हमला, सर्च वारेंट समेत सभी कागजात
फाड़े गए, लोहा कारोबारी रामसेवक गुप्ता की दबंगई, रामा स्टील्स पर रेड करने गई थी टीम, कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, व्यापारियों ने किया सदर थाने का घेराव, पुलिस दबंग कारोबारी से कर रही पूछताछ,
आगरा के सदर थाना क्षेत्र का मामला।
➡श्रावस्ती- सोनवा सीएचसी के लैब कर्मी को नहीं मिल रहा मानदेय, फरवरी माह से लैब कर्मियों को नहीं मिला रहा मानदेय, 4 माह से मानदेय न मिलने से तंगी का हुए शिकार, मानदेय भुगतान के लिए सीएमओ लगा
चुके हैं गुहार, कर्मियों को पीएफ एकाउंट की नहीं दी जा रही जानकारी।
➡फर्रुखाबाद- टाइम सेंटर बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर, टाइम सेंटर को नगर पालिका ने दिया नोटिस, शहर के मुख्य चौक चौराहे पर टाइम सेंटर, टाइम सेंटर ने अवैध तरीके से बनाई है बिल्डिंग, 16 जून तक अवैध
अतिक्रमण को हटाने की नोटिस, अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूलेगा प्रशासन।
➡संभल- गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की संपत्ति कुर्क, बदायूं पुलिस, संभल पुलिस ने की कार्रवाई, 35 लाख कीमत के मकान किया गया कुर्क, मुनादी करके की गई कुर्की की कार्रवाई, संभल के थाना बनियाथैर इलाके का
मामला।
➡रामपुर- सपा विधायक आजम खान को MP-MLA कोर्ट से राहत, RPS स्कूल की मान्यता मामले में मिली रेगुलर जमानत, दोपहर में हुई बहस के बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, SC से आजम खान को मिली थी
अंतरिम जमानत।
➡सम्भल- बिना नक्शा पास कराए गए निर्माण पर चला बुलडोजर, अवैध रूप से बनाई गई मार्केट पर की गई कार्रवाई, तहसील प्रशासन ने बुल्डोजर से ध्वस्त किया निर्माण, संभल कोतवाली क्षेत्र के शहर संभल का
मामला।
➡संभल- गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की संपत्ति कुर्क, बदायूं पुलिस, संभल पुलिस ने की कार्रवाई, 35 लाख कीमत के मकान किया गया कुर्क, मुनादी करके की गई कुर्की की कार्रवाई, संभल के थाना बनियाथैर इलाके का
मामला।
➡एटा- डीआईजी अलीगढ़ रेंज में किया एटा का दौरा, पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा की, संभ्रांत नागरिकों एवं धर्म गुरुओं के साथ की बैठक, दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
➡जालौन- व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रिश्तेदारी में रह रहा था मृतक व्यक्ति, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, जालौन कोतवाली के नगर का मामला।
➡आगरा- पुलिस ने 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 1.5 लाख नगदी,13 मोबाइल,गाड़ियां जब्त, हरीपर्वत के होटल मोती पैलेस का मामला।
➡कन्नौज- पीएम आवास योजना में रिश्वत लेने का मामला, मंत्री से शिकायत के बाद लीपापोती में जुटे अधिकारी, पीड़ित से अधिकारियों ने कागज पर कराया साइन, गुरसहायगंज कोतवाली के सुभाष नगर का मामला।
➡दिल्ली- मोसेवाला हत्या मामले से जुड़ी खबर, लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड पंजाब पुलिस को मिली, पटियाला हाउस कोर्ट ने एक दिन की ट्रांजिट रिमांड दी, लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त करने के
निर्देश, पंजाब पुलिस बिश्नोई को अब पंजाब लेजर जाएगी, बिश्नोई को 24 घंटे के भीतर मनसा कोर्ट में पेश करना होगा।
https://www.shekharnews.com
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट