शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें………09.04.2022

➡लखनऊ- सहकारिता मंत्री JPS राठौर ने अफसरों के कसे पेंच, JPS राठौर ने राज्य भंडारण निगम की बैठक ली, प्रत्येक RM हर महीने एक गोदाम का निरीक्षण करेंगे, खाद्यान्न चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी लगेंगे, गोदामों में सोलर पैनल से बिजली जलेगी, परिवहन के ठेकों में पारदर्शिता-ईमानदारी दिखाई दे-JPS, सहकारिता मंत्री ने MD श्रीकांत गोस्वामी को दिए निर्देश।
➡लखनऊ- आप पार्टी की यूपी की सभी इकाईयां भंग, संजय सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी भंग की, केजरीवाल के निर्देश पर सभी कमेटियां भंग, आम आदमी पार्टी की यूपी की सभी कमेटी भंग, सदस्यता अभियान,संगठन निर्माण चलेगा-संजय, जो अच्छा काम करेगा संगठन में पद पाएगा-संजय।
➡लखनऊ- बीच सड़क पर फायरिंग करते वीडियो वायरल, बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को फायरिंग की खबर नहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, फीनिक्स प्लासियो के पास का बताया जा रहा वीडियो।
➡लखनऊ- फ्लाईओवर पर ट्रक में लगी भीषण आग, HC के सामने पुल पर ट्रक में लगी आग, ट्रक में आग लगने से यातायात प्रभावित, आग ने पूरे ट्रक को लिया अपनी चपेट में, फैजाबाद रोड पर चंदन हॉस्पिटल का पास का मामला।
➡गोंडा- आश्रम से बच्ची का शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरा सुरक्षित, जांच के लिए बच्ची का बिसरा भेजा जाएगा बाहर, बिसरे की रिपोर्ट आने पर होगी मौत की पुष्टि, एसपी ने खुलासे के लिए गठित की 5 टीमें, पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया, आसाराम आश्रम दिया जलाने जाती थी बच्ची।
➡आगरा- बाइक सवार 2 बदमाशों ने 90 हजार लूटे, दंपति से चलती बाइक से लूटे 90 हजार रुपये, किरावली से रजिस्ट्री कराकर लौट रहे था दंपति, अछनेरा किरावली मार्ग पर छोटी नहर के पास लूटा, अछनेरा के किरावली अछनेरा मार्ग की घटना।
➡अमेठी- केद्रींय मंत्री स्मृति ईरानी का कल अमेठी आगमन, एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही स्मृति ईरानी, स्मृति ईरानी लखनऊ से सीधे गौरीगंज आएंगी, मतदान के बाद सलोन जाएंगी स्मृति ईरानी, सलोन में आयोजित कई कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा।
➡अलीगढ़- मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 30 वर्षों से फरार चल रहा था इनामी बदमाश, दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहा था सत्यवीर, पैरोल पर छूटने के बाद से चल रहा था फरार, पुलिस,स्वाट की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, जवां इलाके के सुमेरा तिराहे से किया गिरफ्तार।
➡प्रतापगढ़- जिले में कल 8 बजे से शुरू होगा मतदान, 8 से शाम 4 बजे तक होगा एसएलसी चुनाव, 18 स्थलों पर 2815 मतदाता चुनाव में करेंगे शिरकत, फोर्स की निगरानी में मत पेटियां रहेंगी सुरक्षित—डीएम, शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता-एसपी।
➡बाराबंकी- एसपी ने अवैध शराब माफियाओं पर की कार्रवाई, अवैध शराब माफियाओं के 4 मकानों को किया सील, शराब माफिया उत्तम जायसवाल पर 23 मुकदमे दर्ज, शराब माफियाओं पर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई, फतेहपुर क्षेत्र के मोहल्ला मौलवीगंज का मामला।
➡संभल- सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण गिरा गया, एसडीएम ने बुलडोजर से गिरवाया नवनिर्मित निर्माण, अवैध कब्जा धारियों पर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई, बहजोई कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पीछे का मामला।
➡एटा- संदिग्ध हालत में घर में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, घर छोड़कर ससुरालीजन मौके से हुए फरार, दहेज को लेकर विवाहिता को करते थे प्रताड़ित, थाना सकीट के गांव नगला काजी की घटना।
➡अमेठी- 11 शतिर चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, शिवरतनगंज पुलिस ने 6 चोरों को पकड़ा, पीपरपुर पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, 4 अवैध असलहे, करीब 30 हजार नगदी बरामद, अमेठी पुलिस ने चोरों को पकड़कर भेजा जेल।
➡इटावा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश पैर में गोली लगने से हुआ घायल, मौका पाकर दूसरा बदमाश हुआ फरार, पुलिस ने बदमाश को पहुंचाया जिला अस्पताल, मध्य प्रदेश से 5 हजार का इनामी बदमाश भी है,थाना पंछायगांव इलाके का मामला।
➡हरदोई- वांछित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अरवल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, 2016 में दलित वर्ग 2 लोगों से हुई थी मारपीट, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा, थाना क्षेत्र के चौंसार गांव का मामला।
➡वाराणसी- काशी में निभाई गई सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा, जलती चिताओ के बीच नागरबधुओं ने किया नृत्य, महाशमशान घाट पर निभाई गई परंपरा, मणिकर्णिका घाट पर निभाई गई परंपरा।
➡सुलतानपुर- पिता-पुत्र सहित 5 को उम्रकैद की सजा, उम्रकैद सहित 4.22 लाख के अर्थदंड की सजा, रिटायर्ड RPF कर्मी की हत्या मामले में हुई सजा, गोसाईंगंज क्षेत्र के खेड़ी गांव में हुई थी वारदात।
➡कानपुर देहात- चोरों ने घर से लाखों के जेवरात,नगदी किया पार, चोरों ने 50 हजार समेत 3 लाख के जेवरात पार, चोरों के खिलाफ तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट, कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के गांव पिपरी का मामला।
➡हमीरपुर- दहेज लोभियों ने महिला को पीट-पीटकर की हत्या, गला दबाकर महिला की ससुरालियों ने की हत्या, महिला के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाए आरोप, बिवांर थाना क्षेत्र का मामला।
➡अमेठी- 25 हजार का इनामी अभियुक्त जुनैद गिरफ्तार, जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
➡सुलतानपुर- बढ़ती गर्मी के चलते डीएम ने दिया आदेश, सुबह 7.30 से 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल, कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय खोलें जाएंगे, बीएसए ने 8 तक के विद्यालयों को जारी किया पत्र।
➡मैनपुरी- सड़क हादसे में दो की मौत दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक दर्जन घायल, शहर कोतवाली के धारऊ बाईपास की घटना।
➡बलरामपुर- नदी में डूबकर 2 बच्चों की हुई मौत, ग्रामीणों ने एक बच्चे के शव को निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन को अभी तक नहीं पहुंची टीम, थाना ललिया क्षेत्र के चौका कलां की घटना।
➡आगरा- जिला जेल के कैदी की इलाज के दौरान मौत, चेस्ट पेन की वजह से हुआ था कानपुर रेफर, इलाज के दौरान कानपुर में हुई बंदी की मौत, चोरी के मामले में जेल काट रहा था सुनील राठौर।
➡बुलंदशहर- युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या मामला, पति ने पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर की थी हत्या, मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई थी हत्या की FIR, खुर्जा नगर कोतवाली के शहजादपुर की घटना।
➡रामपुर- बरेली गेट से पुलिस कस्टडी से मुजरिम फरार, रिमार्ट के लिए कोर्ट ले जा रही थी पुलिस, कई थानों की पुलिस मुजरिम को ढूंढने में जुटी, सिविल लाइन के बरेली गेट के पास की घटना।
➡आगरा- होमगार्ड की आकस्मिक मौत पर दी श्रद्धांजलि, मंत्री धरमवीर प्रजापति ने दी श्रद्धांजलि, होमगार्ड के घर पहुंचकर मंत्री ने जताया शोक, छत्तर सिंह को ड्यूटी के दौरान पड़ा था हार्ट अटैक।
➡कन्नौज- ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, हादसे में बेटी बाल-बाल बची, मामूली घायल, गुरसहायगंज के जलालाबाद स्टेशन का मामला।
➡चंदौली- गेंहू की फसल में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने भीषण आग पर पाया काबू, करीब 100 बीघा फसल जलकर राख, इलिया थाना क्षेत्र में लगा भीषण आग।
➡रामपुर- पुलिस कस्टडी से फरार कैदी गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैदी के खिलाफ दर्ज हो रहा है केस, केमरी पुलिस रिमांड के लिए ले जा रही थी।
➡दिल्ली- हिमाचल प्रदेश दौरे पर जाएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कल से हिमाचल प्रदेश के 4 दिन के दौरे पर रहेंगे, विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा का महत्वपूर्ण दौरा, कई जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे जेपी नड्डा।
➡पंजाब- कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का मामला, हरियाणा सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिए-HC, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास मामले को देखना चहिए-HC, उन्हें प्लॉट देने का मामला लटका हुआ है- हाईकोर्ट, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर गौर करें- हाईकोर्ट।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट*