➡दिल्ली– दिल्ली के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, नीट PG-2021 परीक्षा की काउंसलिंग को लेकर हड़ताल, प्रवेश में देरी के खिलाफ डॉक्टरों ने की हड़ताल, लोहिया, सफदरजंग अस्पताल में बहिष्कार का ऐलान, लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी सेवाओं का बहिष्कार, कई अस्पतालों में OPD सेवा,OT सेवा प्रभावित, कई अस्पतालों में अबतक 1000 से ज्यादा सर्जरी रद्द, सफदरजंग अस्पताल में रोजाना करीब 80 सर्जरी रद्द।
➡दिल्ली– पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज, ओमिक्रॉन और वैक्सीनेशन को लेकर बैठक, लोकसभा,राज्यसभा के विपक्ष के नेता करेंगे बैठक, संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा, राज्यसभा में आज महंगाई पर होगी चर्चा।
➡दिल्ली– रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत दौरे पर, भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच कई स्तर पर बातचीत, विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच टू प्लस टू वार्ता होगी, 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार मुद्दे पर होगी चर्चा।
➡दिल्ली– राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा आज, आज 6 घंटे के दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, दोनों देशों के बीच हथियार सौदे पर होंगे हस्ताक्षर।
➡लखनऊ– BSP अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, बाबा साहब को मायावती ने दी श्रद्धांजलि, भीमराव अंबेडकर का 66वां परिनिर्वाण दिवस, ‘बाबा साहब ने पिछड़े,दलितों को कानूनी अधिकार दिए’, बाबा साहब ने गरीबों के लिये संघर्ष किया-मायावती, बसपा ने जनहित में ऐतिहासिक काम किये-मायावती, ‘जो सत्ता में बैठे हैं बाबा साहब के विरोधी लोग हैं’, हमें सत्ता परिवर्तन करना होगा- मायावती, बाबा साहब की सोच को लगातार आगे बढ़ाएंगे- मायावती, ‘चंदौली में विधायक ने कानून को अपने हाथ में लिया’, ‘पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन हो गया है’, उत्तराखंड में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे- मायावती।
➡लखनऊ– BSP से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी मामला, 30 लाख की ठगी को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, मोहम्मद फरीद खान ने दर्ज कराया मुकदमा, आशियाना थाने में दर्ज हुई एफआईआर।
इसे भी पड़े – राजस्थान में ओमाइक्रोन प्रकार के नौ मामले सामने आए; पूरे भारत में टैली 20 के पार
➡लखनऊ– बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज, BSP सुप्रीमो बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगी, BSP ने सभी जिला विधानसभा,बूथ इकाइयों को दिये निर्देश।
➡लखनऊ– सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस, सीएम ने महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र निर्माण के लिए आपके कार्य सभी के लिए प्रेरणा हैं।
➡लखनऊ– राजधानी में कोरोना का ग्राफ बढ़ा, कोरोना के 5 और संक्रमित मरीज मिले, अलग-अलग इलाकों से मिले 5 मरीज, एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना की चपेट में, सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया।
➡लखनऊ– डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट , ‘गुंडागर्दी,अपराध और सपा का रिश्ता जन्मजात’।
➡दिल्ली– NTAGI की महत्वपूर्ण बैठक आज, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर बैठक, वैक्सीन के बूस्टर डोज पर भी चर्चा संभव।
➡लखनऊ– भीमराव अंबेडकर का 66वां परिनिर्वाण दिवस आज, आज BSP अध्यक्ष मायावती श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी, सुबह 9 बजे BSP कार्यालय में देंगी श्रद्धांजलि।
इसे भी पड़े – आज इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाएंगे पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी
➡लखनऊ– जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का कार्यक्रम, आज 5 जिलों के दौरे पर रहेंगे महेंद्र सिंह, बलरामपुर,कुशीनगर,गोंडा जाएंगे महेंद्र सिंह, बहराइच, श्रावस्ती दौरे पर रहेंगे महेंद्र सिंह।
➡नोएडा– नहीं सुधर रहा नोएडा NCR का वायु प्रदूषण, नोएडा का AQI 328 किया गया दर्ज, ग्रेटर नोएडा का AQI 308 किया गया दर्ज, आसपास के जिले भी बेहद प्रदूषित, बुलंदशहर का AQI 319 किया गया दर्ज, दीपावली के बाद से ही लगातर खराब हो रही हवा, ज़हरीली हवा से हो रहा सबसे ज़्यादा नुकसान।
➡अमेठी– अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में लगी आग, आग लगने से करीब दर्जनों दुकाने जली, दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जला, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, अमेठी कोतवाली के सगरा तिराहा की घटना।
➡अयोध्या– 6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में सुरक्षा सख्त, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजर रहे श्रद्धालु, सभी प्रवेश द्वारों पर है सुरक्षाबलों की तैनाती, सभी वाहनों को किया जा रहा है चेक, CCTV कैमरे से नजर रखी जा रही।
➡बिजनौर– नारियल से सड़क टूटने का मामला, मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, सड़क के शुभारंभ के दौरान टूटी थी सड़क, AE, JE सड़क मामले में सस्पेंड, सिंचाई विभाग के अभियंता को नोटिस, मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के आदेश पर कार्रवाई, हल्दौर के नहर पटरी का मामला।
➡बुलंदशहर– बुलंदशहर में गोलीकांड का मामला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने दर्ज कराई FIR, हाजी यूनुस ने 16 लोगों पर दर्ज कराई FIR, FIR में चार भतीजों के नाम भी शामिल, 2 भतीजों समेत 6 को किया गया नामजद, करीब 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भी FIR।
➡रायबरेली– स्वतंत्र देव सिंह का रायबरेली दौरा आज, ऊंचाहार में जनसभा को करेंगे सम्बोधित, जगतपुर करैती गांव में करेंगे जनसभआ।
➡श्रावस्ती– डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास, 1.45 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
➡आजमगढ़– सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा आज, आज 12 बजे सगड़ी विधानसभा में जनसभा, कई विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, 1.30 बजे लालगंज विधानसभा जाएंगे सीएम।
➡फिरोजाबाद– सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, रामगढ़ थाने में तैनात था पुलिसकर्मी, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, ड्यूटी कर वापस लौटते समय हुआ हादसा, रसूलपुर क्षेत्र के मोड़ा कनेटा रोड की घटना।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ