उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे की प्रमुख एवं बड़ी खबरें…

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…..

➡लखनऊ- एथेनॉल के टैंकर में लगी भीषण आग, आग की लपटे से लाखों का सामान हुआ खाक, आसपास के क्षेत्र में हड़कंप, लोग घर से निकले, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, पारा थाना क्षेत्र के कुल्हड़ कट्टा गांव का मामला।

➡लखनऊ- बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग महिला सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की शिरकत, विश्वेश्वरैया हॉल पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्मृति ईरानी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

➡रायबरेली- रायबरेली जिला अनुश्रवण कमेटी की बैठक खत्म , कमेटी की चेयरपर्सन स्मृति ईरानी ने ली बैठक, बैठक में जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की, सड़कों के रखरखाव,निर्माण पर कमेटी में हुई बात, बैठक में पीएम के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ, बैठक के बाद स्मृति ईरानी लखनऊ को रवाना हुईं।

➡लखनऊ- ठाकुरगंज पुलिस के गुड वर्क पर उठे सवाल, गिरफ्तार फरीद सिद्दीकी फूट-फूटकर रोया, पुलिस ने उसे फर्जी फंसाया है- फरीद, 6 साल से कर रहा है MR की जॉब-फरीद, चोरी की घटना से कोई लेना देना हीं-फरीद, 2 रुममेट युवकों को भी अरेस्ट किया-फरीद, ठाकुरगंज पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल।

➡लखनऊ- बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग महिला सम्मेलन, बेहतर काम के लिए 9 महिलाएं हुई सम्मानित, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित, पहले यूपी में महिलाएं प्रताड़ित होती थी-स्मृति, आज महिलाएं सम्मान के साथ निकलती है-स्मृति, प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित की-स्मृति, यूपी में 55 हजार बेटियां बैंक सखी बनीं-स्मृति, 1.80 करोड़ बेटियों को प्रदेश में लाभ मिला-स्मृति।

➡जौनपुर- बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में रक्षामंत्री का बयान, मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित-राजनाथ, देश की शान में नहीं आने देंगे आंच-राजनाथ, हम कभी हमला नहीं करते-राजनाथ सिंह,
हम हमला करने वालों को छोड़ते भी नहीं-राजनाथ, जिन्ना भारत के जनक नहीं हो सकते-राजनाथ, केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाएं चलाई-राजनाथ, सपा,बसपा,कांग्रेस और AIMIM पर बोला हमला, देश को बुआ,बबुआ,नहीं बाबा पसंद हैं–राजनाथ।

➡बुलंदशहर- लेखपालों पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप, भाकियू कार्यकर्ताओं ने अनूपशहर तहसील में दिया धरना, किसानों ने तहसील परिसर में धरने के दौरान की नारेबाजी, पहले भी लेखपालों पर लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप , भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को बनाया बंधक, कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, बुलंदशहर के अनूपशहर तहसील का मामला।

➡वाराणसी- राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी के 61वें वार्षिक सम्मेलन, IMS BHU ने 61वें वार्षिक सम्मेलन का किया आयोजन, तेलंगाना की राज्यपाल,पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन, सम्मेलन का आयोजन शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह किया गया, प्रधानमंत्री मोदी को मानद फैलोशिप प्रदान किया जायेगा।

➡औरैया- खंबे से टकराकर खाई में पलटी सवारियों से भरी बस, हादसे के समय बस में लगभग 20 सवारियां थीं मौजूद, चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने शुरू किया बचाव कार्य, बेला थाना क्षेत्र केके डिग्री कॉलेज कैथावा मोड़ की घटना।

➡वाराणसी- ACS गृह अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया, सुरक्षा योजना के विषय में समीक्षा की, वाराणसी पुलिस कमिश्नर साथ रहे मौजूद, पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

➡फर्रुखाबाद- सत्संग के नाम पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा, बिना मास्क हजारों की संख्या में भीड़ का जमावड़ा, महज 50 लोगों की दी गई थी परमिशन-सिटी मजिस्ट्रेट, बाबा के निकलने के दौरान कई रोड भी किए गए बंद, कोतवाली सदर क्षेत्र के लकूला का मामला।

➡मुरादाबाद- चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की घटना, लाखों रुपए के तार लूटकर फरार हुए बदमाश, चौकीदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी, तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा, बिलारी के राजा के सहसपुर रेलवे स्टेशन की घटना।

➡नोएडा- तेलंगाना पुलिस की नोएडा में छापेमारी, नोएडा के सेक्टर 63 में की गई छापेमारी, छापेमारी में 15 लोगों को किया गया गिरफ्तार, कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों के साथ ठगी, नोएडा में दफ़्तर खोल कर करते थे ठगी।

➡बागपत- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर हमला, अखिलेश दंगा कराते हैं हम दंगल- ठाकुर, सांसद खेल स्पर्धा में केंद्रीय मंत्री का बयान, अनुराग ठाकुर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री हैं, अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया पर हमला बोला, हम दंगल कराते हैं और अखिलेश दंगा- ठाकुर, बागपत में सांसद खेल स्पर्धा में दिया बयान।

➡ग्रेटर नोएडा- धीरज कुमार बने अमीन संघ के जिला अध्यक्ष, धीरज कुमार को निर्विरोध जिला अध्यक्ष किया घोषित, दूसरी बार चुने गए हैं निर्विरोध अमीन संघ जिला अध्यक्ष, सदर तहसील में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव।

➡आगरा- कचड़े खाने से किसान की 8 बकरियों की मौत, सम्मेलन के बाद कचड़ा नहीं कराया गया साफ, 22 को आयोजित हुआ था कार्यकर्ता सम्मेलन, किसान ने एसडीएम को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र, बाह के जरार गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद- स्कूली छात्र की स्कूल में गुंडई, परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर गुंडागर्दी, अवैध असलहा लेकर प्रधानाचार्य को धमकाया, प्रधानाध्यापक ने 112 पुलिस को दी सूचना, मौके से छात्र, साथियों समेत हुआ फरार, छात्र की गिरफ्तारी की शिक्षक कर रहे मांग, आदर्श विद्यालय पितौरा गांव का मामला।

➡ललितपुर- खाद नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया जाम, खाद न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी, भारी पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर, खाद विक्रेताओं पर कालाबाजारी का आरोप, कोतवाली तालबेहट के माताटीला का मामला।

➡गाजीपुर- 29 नवंबर को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दौरा, स्व.कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर है कार्यक्रम, 29 नवंबर को 11.15 बजे अष्टशहीद कॉलेज पहुंचेंगे, 29 नवंबर को 12.10 बजे शहीद पार्क पहुंचेंगे डिप्टी CM, 1.45 बजे मुहम्मदाबाद से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

➡महोबा- 1 दिसंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा, बांदा से जनसंपर्क करते हुए महोबा पहुंचेंगे अखिलेश, दोपहर 2 बजे महोबा में जनसभा को करेंगे संबोधित, 2 दिसंबर को महोबा से ललितपुर जाएंगे अखिलेश।

➡शामली- रेत खनन कारोबारियों पर प्रशासन का चाबुक, खनन के लिए मोडी थी यमुना नदी की जल धारा, एनजीटी के नियमों की उड़ाई गई थी धज्जियां, SDM और खनन विभाग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की, यमुना नदी की जलधारा को मौके पर खुलवाया, यमुना नदी में बड़ी मशीनों से हो रहा था खनन, कैराना कोतवाली के खुरगान गांव का मामला।

➡वाराणसी- 9 साल की छात्रा से रेप के आरोपी की पिटाई, कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने की पिटाई, सिगरा के स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ती है छात्रा, आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में किया था पेश, पेशी से पहले वकीलों ने आरोपी को जमकर पीटा।

➡बांदा – पूर्व विधायक विशंभर यादव का पुलिस पर आरोप, पुलिस की पिटाई से बेहोश हुआ युवक-विशंभर, युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पूर्व विधायक, पुलिस पर थाने ले जाकर पिटाई का लगा आरोप, मरका थाना क्षेत्र के सीरिया ताला गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद- पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या का प्रयास, दुष्कर्म के आरोपी थाने के अंदर डाई पिया, दुष्कर्म के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी, आरोपी को जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर, नबाबगंज पुलिस मामले को दबाने में जुटी।

➡जौनपुर- चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन, 132 परिषदीय विद्यालयों में हुआ आयोजन, मतदाता बनने के लिए किया गया जागरूक, बच्चों ने रंगोली बनाकर लोगो को किया प्रेरित, शाहगंज विकास खंड में हुआ चुनावी पाठशाला।

➡सीतापुर- कोर्ट से जेल ले जाते समय अभियुक्त की तबियत बिगड़ी, 25 तारीख को हुई हत्या के मामले में आरोपी है युवक, 2 दिन थाने में रखने के बाद आज कोर्ट में हुई पेशी, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, लहरपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कराया भर्ती।

➡सुल्तानपुर- किसान नेता राम आशीष वर्मा की हत्या, बदमाश ने राम आशीष की गोली मारकर हत्या की, बाइक सवार बदमाश हत्या के बाद हुआ फरार, कादीपुर कोतवाली के निराला नगर की घटना।

➡रामपुर- घूसखोर दरोगा को एसपी में किया निलंबित, मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने कल पकड़ा था, 20 हजार की घूस लेते हुई थी गिरफ्तारी, स्वार के हल्का नंबर 1 में तैनात था दरोगा।

➡वाराणसी – भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का बयान, अखिलेश यादव पर बोला जुबानी हमला, अखिलेश सरकार मियां और भाईजान की थी-सूर्या, उन्होंने मियां,भाईजान के लिए काम किया-सूर्या।

➡कानपुर- खौलते तेल में आग लगने से हुआ हादसा, 7 मजदूर गम्भीर रुप से झुलसे,जिला में भर्ती, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, रायपुरवा थाना क्षेत्र की दवा फैक्ट्री का मामला।

➡बिजनौर- लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कोतवाली देहात के ग्राम शादीपुर की घटना।

➡सहारनपुर- 2 भाइयों की हत्या मामले का नहीं हुआ खुलासा, दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई, पुलिसकर्मियों की विशेष टीम भी नहीं तलाश पाई।

➡कानपुर देहात- संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक, राजस्व निरीक्षक समाधान दिवस में नहीं हुए शामिल, जिले के जिलाधिकारी ने मामले पर साधी चुप्पी, कानपुर देहात के थाना मंगलपुर परिसर का मामला

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button