➡लखनऊ- कोरोना को लेकर हुई मीटिंग पर बोले DM अभिषेक प्रकाश,बाजारों में नो मास्क नो सामान अभियान चलाने के निर्देश,नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए-DM, नए साल पर रात 11 बजे के बाद कहीं भी पार्टी नहीं होगी, गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी- DM।
➡लखनऊ- नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम में खेल, मुर्दों का भी हक मार रहा है लखनऊ नगर निगम, शमशान घाट की लकड़ियां अलाव के लिए भेजी गई, अधजली लकड़ियां शमशान घाट से उठा रहे कर्मचारी, चिताओं की जली हुई लकड़ी अलाव के लिए भेजी गई, कोविड काल में चिताओं के लिए लाई गई थी लकड़ी, अलाव के लिए निगम अलग से नहीं कर सका इंतजाम।
➡लखनऊ- सचिवालय कर्मियों ने आम सभा की, लोक भवन में आम सभा का आयोजन, सचिवालय भत्ता काटे जाने से हैं नाराज़, सचिवालय भत्ता कंटीन्यू करने की मांग, लोकभवन की अटल प्रतिमा पर प्रदर्शन, सैकड़ों सचिवालय कर्मी पहुंचे आमसभा में, मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी।
➡लखनऊ- 30 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह का आगमन, मुरादाबाद, उन्नाव, अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे शाह, 11 बजे बुद्धि बिहार ग्राउंड मुरादाबाद में जनसभा, 12.30 बजे तालानगरी ग्राउंड अलीगढ़ में जनसभा, 3 बजे रामलीला ग्राउण्ड उन्नाव में विशाल जनसभा।
➡लखनऊ- नगर निगम अफसरों की लापरवाही से पार्षद नाराज, निगम में बजट न होने के चलते तमाम काम प्रभावित, काम प्रभावित होने से पार्षदों ने नाराजगी जताई, ठेकेदार नाली और सड़क का नहीं कर रहे हैं काम, बजट ना होने से टेंडर नहीं लेना चाहते हैं ठेकेदार।
➡लखनऊ- मुन्ना बजरंगी गैंग के 2 सदस्य हुए गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से किया गिरफ्तार, झारखंड से हत्या के केस में चल रहे थे फरार, अजीत प्रताप सिंह, राजीव सिंह की गिरफ्तारी, BJP नेता जीतराम मुंडा की हत्या में थे वांछित।
➡लखनऊ- डीएम और लखनऊ पुलिस आयुक्त की बैठक, ओमिक्रॉन और कोविड-19 को लेकर की बैठक, नगर निगम स्मार्ट सिटी सभागार में हुई बैठक, स्वास्थ्य,नगर निगम के अधिकारी भी माजूद।
➡फर्रूखाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, BJP ने जो कहा करके दिखाया है– सीएम योगी, अच्छी सरकार आने पर अच्छी योजनाएं- सीएम, डबल इंजन की सरकार में राशन मिल रहा- सीएम, वादे के मुताबिक सरकार ने काम किया- सीएम, पिछले 4 दिनों से दिवारों से नोट निकल रहे-CM, पिछली सरकार में नौकरी के नाम पर वसूली- CM, पहले की योजनाएं,नीतियां गरीबों के खिलाफ थी-CM, आज किसानों के हित में काम हो रहा है- सीएम, ये लोग विकास का पैसा हड़प लिए थे- सीएम योगी, पिछली सरकार में गरीब,किसान परेशान था- सीएम, आपका आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा- सीएम योगी, हमने गन्ना किसानों का भुगतान किया- सीएम योगी, साढ़े 4 साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ- सीएम, अपराधी,माफिया प्रदेश के बाहर जा चुके हैं– सीएम, गरीबों के आशियाने बनाने का काम कर रहे हैं- CM, मालेगांव को लेकर कांग्रेस पर सीएम का निशाना, संघ के नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए गए– सीएम, कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए- सीएम योगी, मालेगांव केस में कांग्रेस ने शरारत की– सीएम योगी, माफियाओं से सरकार ने जमीन वापस ली- CM योगी, सपा,बसपा से कोई उम्मीद मत रखिए– सीएम योगी, इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश को बर्बाद किया- CM योगी।
➡अमरोहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार फैला था- CM, हमारी सरकार में तेजी से विकास हो रहा-CM, पहले की सरकारों में तुष्टीकरण होता था-CM, 2017 के बाद प्रदेश में दंगा नहीं होता है-CM, आज इस प्रदेश में गन्ने की खेती हो रही-CM, 8 चीनी मिलों का पुनरुद्धार किया जा रहा-CM, गन्ना किसानों को 1.51 लाख करोड़ भुगतान-CM, किसानों के जीवन में खुशहाली आ रही है-CM, पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही-CM, हमारी सरकार ने जीवन और जीविका को बचाया-CM, यूपी के कोरोना प्रबंधन को देश ने सराहा-CM, यूपी में विकास कार्य प्रभावित नहीं हुए-CM, लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है-CM, फ्री वैक्सीन, फ्री राशन, फ्री इलाज मिल रहा है-CM
➡कन्नौज- पीयूष जैन के पैतृक घर से DGGI टीम वापस, 8 गत्तों में कम्पाउंड के सैम्पल साथ ले गई टीम, 5 झोलों में डॉक्युमेंट भी अपने साथ ले गई टीम, सभी सैम्पल जांच के लिये भेजे जाएंगे लैब, पीयूष के बेटे प्रत्युष ने घर मे लगाया ताला, प्रत्यूष को अपने साथ ले गयी डीजीजीआई टीम, 5 दिन की छापेमारी में 19 करोड़ कैश बरामद, 23 किलों सोना,हजारों लीटर कम्पाउंड बरामद, चंदन का तेल,कई कागजों की फाइल बरामद, सदर के छिपट्टी मोहल्ले में चल रही थी छापेमारी।
➡बस्ती- BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है– सतीश मिश्रा, इस सरकार में ब्राह्मणों पर अन्याय– सतीश मिश्रा, ब्राह्मणों को देखते ही चेहरा लाल हो जाता है- सतीश मिश्रा, ब्राह्मण समाज प्रदेश में 14 से 16 फीसदी- सतीश मिश्रा, परशुराम के वंशज किसी से डरते नहीं हैं– सतीश मिश्रा, कानपुर की खुशी को परेशान किया जा रहा- सतीश मिश्रा, ये ब्राह्मण महिलाओं के लिए अलग ही सोचते हैं- सतीश।
➡वाराणसी- भूख हड़ताल पर बैठें टीआरबी के जवान, यूपी होमगार्ड में समायोजन की मांग को लेकर बैठे, 2018 में इन जवानों को किया गया था कार्यमुक्त, 2019 में चुनाव के दौरान लगाई गई थी ड्यूटी, पुलिस अधीक्षक यातायात ने दिया था आश्वासन, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे जवान, जिला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे जवान।
➡नोएडा- मेट्रो स्टेशनों पर कोविड नियमों की अवहेलना, मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी, कतारों में लगे लोग मेट्रो स्टेशनों में चढ़ रहे, मेट्रो स्टेशन ने सिर्फ एक-एक गेट ही खोले हैं, भीड़ होने के बाद भी अन्य सारे गेट बंद, नोएडा मेट्रो की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी, सेक्टर 52 मेट्रो पर देखी जा रहीं लम्बी कतारें।
➡सहारनपुर- 12 से ज्यादा मरीजों की आंख में इंफेक्शन हुआ, मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंख में इंफेक्शन, 2 दिसंबर को जिला अस्पताल में हुआ था ऑपरेशन, कई मरीजों की आंख की रोशनी जाने की खबर, चंडीगढ़ के PGI में चल रहा मरीजों का इलाज, हिन्दू संगठनों से डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की, CMO ने जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की कही बात।
➡गोरखपुर- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, प्रदेश सरकार विकास के कार्य कर रही है-डिप्टी सीएम, जन विश्वास यात्रा में अभूतपूर्व भीड़ आ रही-डिप्टी सीएम, सरकार निकल कर काम कर रही है-डिप्टी सीएम, विपक्ष घर मे बैठकर काम कर रहा है-डिप्टी सीएम, पिछले चुनाव परिणाम को BJP स्वयं तोड़ेगी-डिप्टी सीएम, कुछ लोगों की अपनी परेशानी होती हैं -डिप्टी सीएम, कोरोना गाइडलाइंस का स्कूलों में पालन होगा-डिप्टी सीएम।
➡मुजफ्फरनगर- गुर्जर राजनीतिक चिंतन के नारे पर विशाल सम्मेलन, गुर्जर सम्मेलन में गुर्जर समाज की भारी भीड़ मौजूद, RLD नेता अभिषेक चौधरी के समर्थन में गुर्जर सम्मेलन, खतौली विधानसभा से गुर्जर समाज के टिकट की मांग, खतौली के राजेश फार्म हाउस में आयोजित सम्मेलन।
➡बांदा- पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर उठे सवाल, SOG टीम ने BSC के छात्र को बनाया गांजा तस्कर, निमंत्रण से आ रहे बेटे को जबरन उठाया- पिता, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितों ने लगाई गुहार, पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से किया इनकार, शहर कोतवाली आरटीओ ऑफिस के पास का मामला।
➡सुल्तानपुर- दिशा बैठक में सांसद मेनका गांधी का सख्त निर्देश, पशु बाजार में होती है तस्करी- सांसद मेनका गांधी, मेनका गांधी ने पशु बाजार बंद करने के दिए निर्देश, बिना लाइसेंस के ईंट भट्ठों,आरा मशीनें बंद हों-मेनका गांधी, नगर के विकास भवन में दिशा बैठक में दिए निर्देश।
➡हाथरस- भाजपा अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन का कार्यक्रम, कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा विरोधी लगाए नारे, विधायक,सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी, अंडरपास बनाने को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, सासनी से जलेसर रोड पर अंडरपास बनाने की मांग, रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर कर रहे नारेबाजी, हाथरस गेट के श्रीजी फार्म हाउस में चल रहा कार्यक्रम।
➡इटावा- पुलिस लाइन में तैनात आरआई के उत्पीड़न मामला, पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारी ने खाया जहर, हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जिला अस्पताल में चल रहा है कर्मचारी का उपचार, पुलिस लाइन में फोर्थ क्लास की नौकरी करता है कर्मी।
➡कुशीनगर- 2 शातिर बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर को लूटा, ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूटी, देवरिया से तमकुहीराज के लिए गाड़ी बुक की थी गाड़ी, मालिक में पटहेरवा थाने में दी तहरीर, पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH 28 का मामला।
➡अलीगढ़- नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने दहेज को लेकर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, इगलास कोतवाली के श्यामगड़ी की घटना।
➡गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर राजघाट पुलिस को सफलता, मादक पदार्थ के कारोबारी को किया गिरफ्तार, अभियुक्त जीवन भारती को किया गिरफ्तार, 18.2 ग्राम स्मैक, बाइक को किया बरामद, राजघाट क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी।
➡मथुरा- मथुरा में प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत, मांट टोल प्लाजा पर किया गया स्वागत, फिरोजाबाद जाते समय किया गया स्वागत, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, फिरोजाबाद के लिए रवाना हुई प्रियंका गांधी।
➡मुरादाबाद- में कोरोना के 12 नए केस सामने आए, विदेश से आए 4 लोगों के संपर्क में आए थे 7 लोग, मुरादाबाद में कोरोना के कुल 12 नए केस सामने, अचानक 12 नए केस मिलने से जिले में मचा हड़कंप, ओमिक्रॉन वैरियंट की जांच के लिए दिल्ली भेजे सैंपल।
➡उन्नाव- गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे उन्नाव, रामलीला ग्राउंड में जनसभा को करेंगे सम्बोधित, रामलीला ग्राउंड में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा को लेकर ग्राउंड पर अफसर कर रहे बैठक, 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था कराई गयी।
➡अमेठी- प्रेमी युगल ने खाया जहर,महिला की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अमेठी कोतवाली क्षेत्र कटरा हुलासी का मामला।
➡सीतापुर- जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, ठंड में मरीज को सर्जिकल वार्ड से निकाला बाहर, अस्पताल के ग्राउंड परिसर में लेटा मरीज, दूसरे मरीज को अस्पताल प्रशासन ने किया भर्ती।
➡मुरादाबाद- बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को किया गिरफ्तार, 24 दिसंबर की शाम बच्ची का शव बरामद हुआ था, मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर- पीयूष जैन के बाद दो और संस्थानों पर कार्रवाई, मयूर वनस्पति,मंटोरा ग्रुप पर DGGI की छापेमारी, ऑयल प्रोडक्ट्स बनाता है मंटोरा ग्रुप, टैक्स चोरी के मामले में DGGI ने की छापेमारी।
➡हमीरपुर- पूर्व सांसद अशोक चंदेल की पत्नी का रोड शो, राजकुमारी चंदेल के रोडशो में सैकड़ों गाड़ियां, सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ भीड़ उमड़ी, रोड शो के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
➡गाज़ियाबाद- जिले के 24 घण्टे में 14 कोरोना केस मिले, कैंब्रिज स्कूल की छात्रा हुई कोरोना पॉजिटिव, लंदन से लौटा युवक हुआ कोरोना पॉजिटिव।
➡दिल्ली- PM मोदी की कानपुर रैली में साजिश का खुलासा, हिंसा के लिए आगजनी,तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का खुलासा, सपा ने दंगा भड़काने का काम किया– संबित पात्रा, साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया- पात्रा, कानपुर में कल दंगे की साजिश थी– संबित पात्रा, गाड़ी को जलाने,तोड़ने की कोशिश– संबित पात्रा, समाजवादी पार्टी का पर्दाफाश हो गया– संबित पात्रा, ‘सपा वालों ने अपनी गाड़ी पर BJP का झंडा लगाया, ’गुंडाराज वाले दंगे का काम करते हैं– संबित पात्रा, रैली के पास वाली जगह पर ही हंगामा हुआ– पात्रा।
➡दिल्ली- दिल्ली मेट्रो 50% सीटिंग क्षमता के साथ चल रही, कई मेट्रो स्टेशन को मेट्रो प्रशासन ने बंद किया, मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की भी अनुमति नहीं, कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर लिया गया फैसला, मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन लगाकर लोग टिकट ले रहे।
➡दिल्ली- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, धर्मेंद्र प्रधान से हमारी मुलाकात हुई- संजय निषाद, लगभग दो दर्जन सीटों पर सहमति बनी– निषाद, पूर्वांचल की सर्वाधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे-निषाद।
➡झारखंड- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बड़ा एलान, गरीबों के लिए पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा-सोरेन, गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपए छूट देंगे-सोरेन, सिर्फ दोपहिया वाहनों पर मिलेगी छूट-सोरेन, BPL कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा- सोरेन।
Shekhar News