
- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00बजे की बड़ी ख़बरें…*
➡दिल्ली- प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,दिल्ली में प्रदूषण मामले पर सुनवाई शुरू हुई,याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कोर्ट में कहा,मुझे राजनीति से मतलब नहीं,दिल्ली साफ हो- विकास,SG ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी,कमीशन की बैठक हुई,मुख्य सचिव शामिल हुए- SG,NCR के 11 थर्मल पावर प्लांट को लेकर फैसला-SG,5 थर्मल पावर प्लांट 30 नवंबर तक चालू रहेंगे-SG,दिल्ली-NCR के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे- SG,30 नवंबर तक 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे-SG,स्कूलों में सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही चलेंगी – SG।
➡दिल्ली- SC में वायु प्रदूषण मामले में सुनवाई, हरियाणा सरकार ने हलफनामा दाखिल किया, पराली जलाना प्रतिबंधित किया-हरियाणा सरकार, वर्क फ्रॉम होम से फायदा नहीं होगा-केंद्र सरकार, कोविड में कामकाज प्रभावित हुआ है-केंद्र सरकार, कार पूल करने की एडवाजयरी जारी की- केंद्र।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन,अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन,’देश के लिए असाधारण लक्ष्य हासिल करना है’,लोकतंत्र भारत की सहज प्रवृत्ति- पीएम।
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान,पश्चिम के मजबूत नेता BJP में शामिल हुए- सिंह,समाजवादी पार्टी का सफाया तय- स्वतंत्रदेव सिंह,सपा के लोगों को भाजपा में लाया जाएगा- सिंह,सपा को लोग छोड़कर BJP में आ रहे- स्वतंत्रदेव सिंह।
➡लखनऊ- विपक्ष के 4 एमएलसी ने बीजेपी ज्वाइन की,MLC रविशंकर पप्पू ने बीजेपी ज्वॉइन की,MLC सीपी चंद्र,नरेंद्र भाटी ने BJP ज्वाइन की,स्वतंत्रदेव सिंह,केशव मौर्य ने BJP ज्वाइन कराई,एमएलसी रमा निरंजन ने BJP ज्वाइन की।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया,मेनका गांधी से शिष्टाचार भेंट हुई- केशव मौर्य,विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई- केशव।
➡लखनऊ- आज BJP में कई बड़े नेताओं की ज्वाइनिंग होगी,बलिया से सपा के पप्पू सिंह भाजपा ज्वाइन करेंगे,गोरखपुर से सपा के सीपी चंद BJP ज्वाइन करेंगे,रामा निरंजन और नरेंद्र भाटी भाजपा ज्वाइन करेंगे।
➡लखनऊ- बंद कमरे में पति-पत्नी की मिली लाश,फांसी के फंदे से लटकता मिला दोनों का शव,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गोमती नगर विस्तार के खरगापुर का मामला।
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की 2 बजे होगी प्रेसवार्ता,आप सांसद संजय सिंह करेंगे प्रेसवार्ता,पार्टी कार्यालय में संजय सिंह करेंगे प्रेसवार्ता।
➡वाराणसी- वाराणसी एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव,एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर,छन्नू लाल मिश्रा से अखिलेश यादव की मुलाकात।
➡महोबा- सीएम योगी आदित्यनाथ अर्जुन बांध पहुंचे,अर्जुन सहायक परियोजना का कर रहे निरीक्षण,पीएम के दौरे की तैयारियों का ले रहे जायजा,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,हवाई सर्वेक्षण के बाद पहुंचेंगे पुलिस लाइन,जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी सीएम के साथ मौजूद।
➡झांसी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झांसी पहुंचे,जलसा कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ सिंह,रक्षा मंत्री ने जलसा कार्यक्रम की शुरुआत की,लक्ष्मीबाई की जयंती पर जलसा कार्यक्रम,3 दिवसीय जलसा कार्यक्रम का आयोजन।
➡नोएडा- पुलिस का ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर छापा,8 आरोपियों को सेक्टर 58 पुलिस ने अरेस्ट किया,बड़ी मात्रा में लैपटॉप,कम्प्यूटर, ATM किए बरामद,US में रहने वाले भारतीयों से करते थे ठगी,एक दिन में 5000 US डॉलर की करते थे कमाई।
➡ग्रेटर नोएडा- वायु प्रदूषण को लेकर प्राधिकरण हुआ सख्त,4 दिनों तक शहर में निर्माण कार्यों पर रोक,RMC,हॉट मिक्स प्लांट,डीजल जेनरेटर पर रोक,ACEO ने अफसरों के साथ मिलकर लिया फैसला।
➡लखीमपुर- शोहदों ने छात्रा से बस में छेड़खानी की,छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट,शोहदों ने छात्रा के भाई की पिटाई की,स्कूलों के पास से एंटी रोमियो टीम नदारद,मोहम्मदी में शोहदे आये दिन करते है छेड़खानी।
➡फर्रुखाबाद- जिले में नहीं रुक रहा सट्टे का कारोबार,पुलिस ने युवक को सट्टे की पर्ची के साथ पकड़ा,सट्टा माफिया के घर से निकल रहा था युवक,पुलिस ने 10 हजार रूपए लेकर युवक को छोड़ा,मऊदरवाजा के बजरिया चौकी क्षेत्र का मामला।
➡महोबा- सीएम योगी आदित्यनाथ अर्जुन बांध पहुंचे,अर्जुन सहायक परियोजना का कर रहे निरीक्षण,पीएम के दौरे की तैयारियों का ले रहे जायजा,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,हवाई सर्वेक्षण के बाद पहुंचेंगे पुलिस लाइन।
➡कानपुर- रंगदारी न देने पर ढाबा संचालक पर हमला, दबंगों ने फायरिंग,धारदार हथियार से हमला किया, हमले में ढाबा कर्मी हुआ गंभीर रूप से घायल, फायरिंग में बाल बाल बचा ढाबा संचालक, कानपुर आउटर के सचेंडी थाना क्षेत्र की घटना।
➡बस्ती- भ्रष्टाचार के आरोप में पंचायत सचिव निलंबित, DPRO ने पंचायत सचिव को किया निलंबित, लापरवाही पर पंचायत सचिव प्रशांत पांडे निलंबित, गौर ब्लॉक मुख्यालय से किया गया संबद्ध।
➡ललितपुर- कुल्हाड़ी से काटकर युवक की निर्मम हत्या, गांव के युवकों पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गिरार थाना धोरीसागर के क़ुर्र्ट का मामला।
➡बिजनौर- रिहायशी इलाके में 2 तेंदुए आने से हड़कंप,वन विभाग टीम ने दोनों तेंदुओं को खदेड़ा,तेंदुए की आवाजाही से लोगों में दहशत,नजीबाबाद के आकाशवाणी ट्रांसमीटर का मामला।
➡जालौन- चोरी छुपे दूसरी शादी करना युवक को पड़ा भारी,शादी के मण्डप से पुलिस ने दूल्हे को पकड़ा,युवक पहले ही कर चुका था प्रेम विवाह,शादी रुकवा कर युवती से कराया पुनः विवाह,एट थाना के कस्बे का मामला।
➡हमीरपुर- उप कृषि निदेशक,भूमि संरक्षण अधिकारी का छापा,राठी क्षेत्र में 2 बीज विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित,पुराना बीज मिलने पर अधिकारियों ने की कार्रवाई,क्षेत्र की 13 दुकानों से बीज के नमूने लिए गए।
➡महराजगंज- मटर तस्करी में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड,चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड,CO की जांच के बाद SP ने की कार्रवाई,सिसवां चौकी पर तैनात थे पुलिसकर्मी।
➡हमीरपुर- बीए के छात्र वीडियो बनाकर की आत्महत्या,पारिवारिक विवाद से परेशान होकर दी जान,वायरल वीडियो के बाद पुलिस जांच में जुटी,मौदहा कोतवाली इलाके के इचौली का मामला।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
https://shekharnews.com/