उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.00 बजे तक की बड़ी ख़बरें…..

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.00 बजे की बड़ी ख़बरें…..

➡️चंडीगढ़- पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्रिमंडल का विस्तार, 10 विधायक आज मंत्री बने 11 बजे राजभवन में शपथ लिया सरकार के मंत्री, हरपाल सिंह चीमा मंत्री पद की शपथ ली, बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, विजय सिंघला, लाल सिंह कटरौचक ने आज ली मंत्री पद की शपथ।

➡️दिल्ली- संयुक्त राष्ट्र ने जारी की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट, दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड, दुनिया का सबसे दुखी देश अफगानिस्तान, भारत की पिछले साल की स्थिति में सुधार हुआ है, भारत 139वें स्थान से अब 136वें स्थान पर पहुंचा, टॉप-5 में डेनमार्क, आइलैंड, स्विटजरलैंड,नीदरलैंड शामिल, अमेरिका 16 वें और ब्रिटेन 17 वें स्थान पर है।

➡️दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 2,075 नए केस आए, 24 घंटे में कोरोना से 71 मरीजों की मौत हुई।

➡️लखनऊ- अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार को आई गंभीर चोट, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया, गोमतीनगर के समता मूलक चौक का मामला।

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, होली की प्रदेशवासियों को बधाई – मुख्यमंत्री, 10 दिन से लोग होली मना रहे हैं- मुख्यमंत्री, बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली- सीएम, जनता ने सुशासन की सरकार को चुना- सीएम, इस बार कोरोना नियंत्रण में है – सीएम योगी, गोरखपुर में सभी सीटों पर BJP जीती – सीएम, गोरखपुर मंडल की 28 में 27 सीटों पर जीते- सीएम, जनता के मन में अपार खुशी – सीएम योगी, महामारी अपने साथ भुखमरी लाती है- सीएम, पहली बार फ्री राशन उपलब्ध कराया गया-CM, महीने में 2 बार फ्री राशन दिया गया – सीएम, हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई है- सीएम योगी, जनता ने राष्ट्रवाद के लिए सरकार चुना- सीएम, पर्व को शालीनता के साथ मनाएं- सीएम योगी

➡️गोरखपुर- सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन, नरसिंह शोभायात्रा की सीएम ने शुरुआत की, सीएम योगी आदित्यनाथ रथ पर हुए सवार, फूलों और गुलाल की होली खेल रहे हैं सीएम, शोभायात्रा में दूर-दराज से पहुंचे हैं श्रद्धालु, जनता के साथ होली खेल रहे सीएम योगी, घंटाघर इलाके से भगवान नरसिंह शोभायात्रा, शोभायात्रा का रूट तकरीबन 8 किमी का है, गोरखपुर में भव्य शोभायात्रा निकाल रहे CM

➡️महराजगंज- पुरानी रंजिश में 2 पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुआंचाप का मामला।

➡️मथुरा- मथुरा में जूता-चप्पल मारकर होली मनाने की परंपरा, जूता-चप्पल मारकर होली की शुभकामनाएं देते हैं, ब्रज की अनोखी होली का अपना एक अगल अंदाज है, गोवर्धन तहसील के गांव बछगांव में मनाई गई होली।

➡️बलिया- 2 किशोरों के सरयू नदी में डूबने का मामला, गोताखोरों ने एक युवक का शव नदी से निकाला, दूसरे युवक की तलाश में गोताखोर कर रहे प्रयास, रेवती के भोज छपरा गांव के सरयू नदी का मामला।

➡️इटावा- कार और ऑटो की भिड़ंत में 5 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल, सभी घायल बसरेहर क्षेत्र के रहने वाले हैं, इकदिल क्षेत्र के महानपुर गांव के पास की घटना।

➡️सोनभद्र- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, होली की पूजा करने जा रहा था परिवार, बभनी क्षेत्र के परसाटोला के पास हुआ हादसा।

➡️बागपत- साधु की गला दबाकर हत्या से सनसनी, जंगल में कुटिया में मिला साधु का शव, ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल, दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गांव की घटना।

➡️कानपुर- होली में दो पक्षों में हुआ विवाद, डीजे पर गाना बजाने को लेकर भिड़े 2 पक्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले डंडे और लात घूंसे, बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव का मामला।

➡️बुलंदशहर- सोते हुए परिवार पर जानलेवा हमला, देर रात बाप-बेटे को गोली मारी गई, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡️रायबरेली- रायबरेली में अनोखे अंदाज में खेली गई होली, विगत कई दशकों से खेली जाती है कपड़ा फाड़ होली, शहर के घंटाघर चौराहे पर खेली गई कपड़ा फाड़ होली।

➡️शाहजहांपुर- पुवायां तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में लगी आग, तहसील ऑफिस में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जले, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई।

➡️सहारनपुर- 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,आधा दर्जन लोग घायल, खूनी संघर्ष में एक युवक की हुई मौत, नानौता के ढाकादेई में भारी संख्या में फोर्स तैनात।

➡️रायबरेली- रायबरेली में होली के पर्व पर हुए कई हादसे, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए कई हादसे, 2 दर्जन से अधिक लोग जिला अस्पताल में भर्ती।

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में युवक ने की फायरिंग, घर की छत पर चढ़कर खुलेआम फायरिंग, मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र का मामला।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button