उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे की प्रमुख खबरें….

  • शेखर न्यूज़ पर 12.00 बजे की ख़बरें….*

➡दिल्ली- कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग ने जारी किया आदेश, दिल्ली NCR में स्कूल, कॉलेजों को बंद करने के निर्देश, अगले आदेश तक स्कूल, कॉलेजों बंद करने का निर्देश, 21 नवंबर तक ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई, सरकारी कार्यालयों के खोलने को लेकर निर्देश दिया, 21 नवंबर तक 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे कार्यालय, दिल्ली NCR के दफ्तरों में भी आदेश जारी किया, 50 फीसदी लोगों को बुलाए जाने की अनुमति दी, डिजी सेट्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई, इमारत के निर्माण,तोड़फोड़ पर भी रोक लगाई, रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, बस अड्डे से जुड़े निर्माण जारी रहेंगे, 11 थर्मल पावर प्लांट में से 5 ही संचालित होंगे।

➡दिल्ली- दिल्ली-NCR में प्रदूषण से आज भी राहत नहीं, कई इलाकों में AQI गंभीर स्तिथि में दर्ज हुआ, आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 दर्ज हुआ, आंनद विहार में AQI 432, ITO 391, बवाना 417, नरेला 420, IGI एयरपोर्ट 355, लोधी रोड 351, मेजर ध्यांचन्द स्टेडियम 394, पूसा 371 AQI, मथुरा रोड 349, वजीरपुर 425 AQI दर्ज हुआ।

➡दिल्ली- यूपी समेत 14 राज्यों में सीबीआई का छापा, ऑनलाइन बाल यौन शोषण के मामले में छापा, 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, CBI के प्रवक्ता आरसी जोशी ने दी जानकारी, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब में छापा, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान में छापा, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में छापा, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी छापेमारी।

➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में 10,197 नए कोविड केस, देश में 24 घंटे में कोरोना से 301 मौतें हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 1,28,555, देश में कोरोना से अब तक 464153 मौतें।

➡लखनऊ- यूपी में युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन और टैबलेट, कैबिनेट ने स्मार्टफोन, टैबलेट खरीद को मंजूरी दी, 2.40 लाख टैबलेट,3.50 लाख स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे, आपूर्तिकर्ता कंपनी के लिए नियम और मानक तय , 25 नवंबर तक आपूर्ति करने वाली कंपनी का चयन, 1 टैबलेट की कीमत 10 हजार,स्मार्टफोन 9 हजार का, यूपी सरकार ने टैबलेट,मोबाइल देने का एलान किया था, चुनाव से पहले लाभार्थियों को मिलेगा टैबलेट, मोबाइल।

➡लखनऊ- राजनीतिक दलों के नेता BJP में होंगे शामिल, चुनाव के पहले राजनीतिक दलों को लगा झटका, 11 बजे बीजेपी कार्यालय में लेंगे सदस्यता, बीजेपी में शामिल होंगे करीब 10 MLC -सूत्र।

➡लखनऊ- कई राजनीतिक दलों के नेता BJP में होंगे शामिल, सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में लेंगे सदस्यता।

➡लखनऊ- BJP की घोषणा पत्र समिति की बैठक आज, मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बैठक, मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर होगी बैठक।

➡औरैया- बेला में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ, बदमाश के पास से रिवॉल्वर, कारतूस,बाइक बरामद, घायल बदमाश को इलाज के लिए सैफई भेजा गया, औरैया के बेला इलाके में बदमाश से मुठभेड़।

➡गोरखपुर- BJP नेता ने भाइयों संग शिक्षामित्र को पीटा, रास्ते में घेरकर भाईयों संग मिलकर की पिटाई, लाठी और डंडे से की शिक्षमित्र की पिटाई, शिक्षामित्र की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, भाजपा नेता, पिता और भाई पर केस, बड़हलगंज क्षेत्र के बेलपार का मामला।

➡बाराबंकी- जिले में लगातार धान खरीद में हो रही धांधली, भाजपा नेताओं ने धान खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण, किसानों की जगह बिचौलियों से की जा रही थी धान खरीद, भाजपा नेताओं की तहरीर पर 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज, नगर कोतवाली के नवीन मण्डी परिसर का मामला।

➡मथुरा- बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, वृंदावन थाना क्षेत्र के राल गांव का मामला।

➡महोबा – सीएम योगी आदित्यनाथ का महोबा दौरा, PM मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा, अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण, हवाई सर्वेक्षण कर पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम, PM के कार्यक्रम को सफल बनाने पर करेंगे चर्चा, 19 नवंबर को पीएम मोदी का आएंगे महोबा।

➡उन्नाव- संदिग्ध हालत में विवाहिता का मिला शव, फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अजगैन कोतवाली के जलिमखेड़ा की घटना।

➡उन्नाव- जीका वायरस मिलने के बाद अलर्ट, आज उन्नाव पहुंचेगा डॉक्टरों का विशेष पैनल, जिला अस्पताल में मरीजों के लिए वार्ड बनेगा, उन्नाव में अब तक 100 लोगों की हुई सैंपलिंग, शुक्लागंज में एक मरीज मिला जीका पॉजिटिव, परिजनों को घर पर ही किया गया आइसोलेट।

➡चंदौली- डाउन लाइन पर माल गाड़ी हुई बेपटरी, मालगाड़ी के 8 डिब्बे ट्रैक से नीचे खाई में गिरे, प्रयागराज से पंडित दीनदयाल आ रही थी मालगाड़ी, प्रयागराज डाउन लाइन पर कई ट्रेनें खड़ी, मौके के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना हुई।

➡हाथरस- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत, अलीगढ़ से शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, हाथरस गेट इलाके के NH-93 पर हुआ हादसा।

➡मथुरा- जयपुर की युवती से रेप का मामला आया सामने, प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण का आरोप, तमंचे के बल पर दुष्कर्म, वीडियो बनाने का आरोप, 5 साल पहले जयपुर से वृंदावन आई थी युवती, आरोपी ने पीड़िता का बनाया था अश्लील वीडियो, पीड़ित युवती ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी।

➡आगरा- ताज पार्किंग में नियमों की हुई अनदेखी, ठेकेदार ने कछपुरा पार्किंग में करा दी शादी, शादी में तेज आवाज में बजा डीजे साउंड, अनुबंधन की शर्तों के खुलेआम उल्लंघन, पर्यटन निगम ने ठेकेदार को भेजा नोटिस, ठेका निरस्त करने को लखनऊ भेजी रिपोर्ट।

➡श्रावस्ती- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक गुमटी पर पलटा, दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई मौत, जेसीबी की मदद से मृतकों के शव निकाले, SDM, CO समेत भारी संख्या में पहुंची पुलिस, न्यू मोर्डन के कंबोडिया मंदिर के सामने हादसा।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में बीकेयू की मासिक पंचायत आज, पंचायत में लखनऊ, संसद कुच की बनेगी रणनीति, 22 नवंबर की लखनऊ महापंचायत से पहले तैयारी, पंचायत में बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत होंगे शामिल, 26 नवंबर को किसान आंदोलन को होंगे एक साल, किसान राजधानी सिसौली के किसान भवन में पंचायत।

➡लखीमपुर- धान खरीद को लेकर नहीं सुधरे हालात, ग्रामीण इलाकों में नहीं हो रही धान खरीद, बहाने बनाकर किसानों को लौटाया जा रहा, क्रय एजेंसियां किसानों को वापस लौटा रही, शहरी क्रय केंद्रों को ही दुरुस्त किया जा रहा।

➡कासगंज- कासगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, भैंस चोरी के विरोध पर बदमाशों ने मारी गोली, युवक की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिकंदरपुर थाने के नगला डंबल का मामला।

➡नोएडा- प्रदेश का पहला स्मॉग टावर का होगा उद्घाटन, नोएडा में आज स्मॉग तावर का होगा उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ करेंगे उद्घाटन, भेल की मदद से तैयार किया गया टावर, वायु प्रदूषण को कम करने में करेगा सहयोग, कार्यक्रम में सासंद विधायक भी रहेंगे मौजूद।

➡चन्दौली- अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, स्कॉर्पियो सवार युवक की मौत, 6 गंभीर घायल, सासाराम बिहार के बताए जा रहे स्कॉर्पियो सवार, सदर कोतवाली के लीलापुर रेल फाटक की घटना।

➡झांसी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का झांसी दौरा, 3 दिवसीय जलसा कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 3 दिवसीय कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ भी झांसी पहुंचेंगे।

➡गोरखपुर- नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी में होंगी शामिल, पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह आज की लेंगी सदस्यता, BSP छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी।

➡चंदौली- आरके बिल्डिंग ट्रेडर्स दुकान से लाखों की चोरी, पनीर के दुकान में भी 10 हजार की चोरी हुई, बिल्डिंग मैटिरियल का कैमरा बॉक्स चोरी हुआ, बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर की घटना।

➡गोरखपुर- भारत समाचार की खबर का असर, BJP नेता समेत दो पर केस दर्ज, BJP नेता ने युवक को जमकर पीटा था, भाजपा नेता रामवृक्ष यादव ने युवक को पीटा था, झंगहा क्षेत्र के माईधिया चौराहे का मामला।

➡जौनपुर- जौनपुर को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, शटर सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ हुआ, वाराणसी से लखनऊ को जोड़ेगी ट्रेन, वरुणा ट्रेन की जगह चलेगी शटर सुपरफास्ट।

➡सहारनपुर- डीजल चोरी करते चालक समेत 2 लोग गिरफ्तार, आरोपियों के पास से डीजल के दो कैन बरामद, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर टैंकर को सीज किया, रसूलपुर हाईवे के पास से टैंकर से हो रही थी चोरी।

➡रायबरेली- बीजेपी जिला कार्य समिति सदस्य पर गंभीर आरोप, रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज, डॉक्टर से रुपए लेते सीसीटीवी में हुए थे कैद, डॉक्टर ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया मामला।

➡मुरादाबाद- गत्ता फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड टीम आग पर पाया काबू, कटघर थाना इलाके के मकबरा की घटना।


Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
*

Related Articles

Back to top button