
शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे तक की बड़ी और प्रमुख ख़बरें…..
➡दिल्ली- यूपी चुनाव में अब BJP चुनावी रथयात्रा निकालेगी,अंबेडकर नगर से भाजपा रथ यात्रा निकालेगी,भाजपा की रथ यात्रा 19 दिसंबर से शुरू होगी,जेपी नड्डा रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे,उसी दिन 5 अन्य जगहों से रथ यात्राएं निकलेंगी,19 दिसंबर को राजनाथ सिंह बिठूर से यात्रा रवाना करेंगे।
➡लखनऊ- यूपी बीजेपी निकालेगी 6 जन विश्वास यात्राएं,आज की बीजेपी की बैठक में तय किया गया,19 दिसंबर को यात्राओं की शुरुआत की जाएगी,19 को 5 और 20 दिसंबर को 1 यात्रा निकलेगी,सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी यात्राएं,19 को अवध,कानपुर,पश्चिम,गोरखपुर क्षेत्र की यात्राएं निकलेंगी,अवध क्षेत्र की यात्रा अम्बेडकर नगर होगी रवाना,कानपुर क्षेत्र की यात्रा झांसी से होगी रवाना,पश्चिम क्षेत्र की यात्रा बिजनौर से रवाना होगी,गोरखपुर क्षेत्र की यात्रा बलिया से रवानी होगी,काशी क्षेत्र की यात्रा 20 दिसंबर को निकलेगी।
➡लखनऊ- लखनऊ में बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली,17 दिसंबर को राजधानी लखनऊ होगी संयुक्त रैली,गृहमंत्री अमित शाह,CM योगी,संजय निषाद होंगे शामिल,लखनऊ में रमाबाई मैदान में होगी विशाल जनसभा,मछुआ आरक्षण को लेकर की जा सकती है घोषणा।
➡लखनऊ- सत्यदेव सिंह की याद में बॉक्सिंग चैम्पियनशिप,खिलाड़ी बबिता फोगाट कार्यक्रम में होंगी शामिल,कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी होंगे शामिल,कल दोपहर 2 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम।
➡लखनऊ- सुभासपा के नेताओं,कार्यकर्ताओं की मीटिंग होगी,16 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम,सभी कार्यकारिणी और मोर्चा के पदाधिकारी आएंगे।
➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन,कार्यक्रम में क्षेत्र के 154 जोड़े विवाह बंधन में बंधे,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दी बधाई,कैबिनेट मंत्री ने नव विवाहित जोड़ों को दिया उपहार,नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट,तेलियरगंज में आयोजन।
➡प्रयागराज- अमृत महोत्सव पर हुआ तिरंगा यात्रा का आयोजन,3 किलोमीटर लंबी तिरंगा का निकाली गई यात्रा,शहर के तमाम संगठनों ने यात्रा में लिया हिस्सा,प्रयागराज में दो स्थलों से निकाली गई थी यात्रा,सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर समापन हुआ।
➡अमेठी- राज्यमंत्री सुरेश पासी ने CDS रावत को दी श्रद्धांजलि,राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जवाव दिलीप यादव को सम्मानित,भारतीय सेना के जवान यादव दिलीप को किया सम्मानित,दिलीप यादव ने उरी हमलें में वीरता का किया था प्रदर्शन,अंगवस्त्र व भागवन कृष्ण की मूर्ति देकर किया सम्मानित,दिलीप यादव के नाम से उनके गांव मे बनेगी सड़क- सुरेश पासी।
➡शामली- कैराना में कल राकेश टिकैत की बड़ी किसान पंचायत,राजस्थान, हरियाणा, उत्तरखंड के किसान होंगे शामिल,किसान आंदोलन जीत के बाद कैराना में पहली पंचायत,महापंचायत में राकेश टिकैत का भव्य स्वागत होगा,पंचायत में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई,कैराना के बाईपास रोड पर होगी किसान महापंचायत।
➡आगरा- सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का पलटवार,जनता को टोपी से नहीं एतराज है- अभिषेक,लाल रंग के विरोधियों का सफाया होगा-मिश्रा,भाजपा सरकार किसान विरोधी है- अभिषेक,किसानों को खाद नहीं मिल रही- अभिषेक,’हर वर्ग के सहयोग से सपा सरकार बनेगी’।
➡कन्नौज- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा,साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत,आक्रोशित परिजनों ने बिधूना मार्ग किया जाम,मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटे,कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया,सौरिख थाना क्षेत्र के सरवाहा गांव का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला,मुजफ्फरनगर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह,गांव पहुंच कर परिवार से मिले संजय सिंह,राज्यसभा में संजय सिंह ने उठाया है मुद्दा,प्रैक्टिकल के नाम पर छात्राओं से हुआ था शोषण,पुरकाजी के GGS इंटरनेशनल स्कूल का मामला।
➡जौनपुर- महिला की नृशंस हत्या का मामला,24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली,टीडी कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन,एसपी और डीएम ऑफिस का किया घेराव,छात्र-छात्राओं ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग,जफ़राबाद के मातापुर में हुई थी हत्या।
➡आगरा- पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा पहुंचे शहीद के घर,शहीद पृथ्वी सिंह के परिजनों से मिले अभिषेक मिश्रा,शहीद के परिवार के साथ है सपा- अभिषेक मिश्रा,कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे पृथ्वी सिंह।
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भिजवाए कम्बल,मंडल अध्यक्ष ने कम्बल वितरित किए,मुसफिरखाना मंडल के कई गांवों में बांटे कंबल,दिव्यांगों,विधवा महिलाओं,वृद्धों और निराश्रितों को बांटे कंबल।
➡हरदोई- सड़क हादसे में महिला की मौत,परिजनों ने महिला की शिनाख्त की,अज्ञात वाहने ने मारी थी महिला को टक्कर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सण्डीला कस्बे के हरदोई रोड पर हुआ हादसा।
➡कौशांबी- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन,समारोह में 239 जोड़ों का संपन्न हुआ विवाह,डीएम सुजीत कुमार ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद।
➡औरैया- बिधूना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सरिया चुराने वाले 4 शातिर चोर अरेस्ट,20 क्विंटल सरिया,ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ