शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- विधानसभा में बोल हैं सीएम योगी आदित्यनाथ,अपराध कोई भी हो माफ नहीं किया जा सकता- CM,अपराधियों पर सरकार कार्रवाई करती है – सीएम,जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई होती है- CM,नेता प्रतिपक्ष जानते भी हैं कि कार्रवाई होती है- सीएम,जनता ने इस सरकार को व्यापक जनसमर्थन दिया- CM,प्रत्यक्ष को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं होती – सीएम,महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया – सीएम योगी,सरकार अपनी कार्रवाई को जारी रखेगी – सीएम योगी,महिला संबंधी अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की- सीएम,अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है – सीएम,गर्मी दिखाने वालों पर कार्रवाई हो रही है- सीएम योगी,
पॉस्को कोर्ट की स्थापना की गई – CM योगी आदित्यनाथ,कई लोग गर्मी दिखाने की कोशिश में थे – सीएम योगी,उनकी गर्मी को शांत करने के लिए कार्रवाई हुई- सीएम,हमारे 5 साल के कार्यकाल में दंगा नहीं हुआ- मुख्यमंत्री,अलविदा,ईद पर कोई दंगा,फसाद नहीं हुआ- सीएम योगी,माफियाओं की संपत्ति सरकार ने जब्त कर ली- सीएम,शांतिपूर्ण ढंग से सारे त्योहार मनाए जा रहे हैं- सीएम,सदन में सीएम योगी और अखिलेश में नोकझोंक,सीएम योगी और अखिलेश यादव में नोकझोंक हुई,सिद्धार्थनगर में पुलिस ने महिला को नहीं मारा – सीएम।
➡लखनऊ- विधानसभा में बोल रहे हैं ओम प्रकाश राजभर,अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर रहे हैं राजभर,सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही – राजभर,मेरे ऊपर पुलिस ने केस दर्ज कर दिए हैं – राजभर,राजभर के बयान पर बोले अखिलेश यादव,जानबूझकर राजभर जी के साथ घटना हुई – अखिलेश,दिल्ली वालों ने आकर BJP को जिता दिया – अखिलेश ,दिल्ली वाले न आते तो आपको पता चल जाता – अखिलेश,अखिलेश ने सुरेश खन्ना को कहा,घमंड में मत रहिए।
➡लखनऊ- यूपी सरकार के मंत्री फिर मंडलों का करेंगे दौरा,10 जून से फिर मंडलों के दौरे पर जाएंगे मंत्री,CM ने मंत्री समूहों के मंडलों का प्रभार बदला,सूर्य प्रताप शाही जानेंगे लखनऊ की जमीनी हकीकत,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को प्रयागराज का प्रभार,डिप्टी सीएम केशव मौर्य को अयोध्या का प्रभार।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान,ज्ञानवापी मामले पर बोले मंत्री एसपी सिंह बघेल,कानून के मुताबिक कार्य किया जाएगा- बघेल,कोर्ट के निर्णय पर सरकार अमल करेगी- बघेल,काशी का इतिहास मुगलों से कहीं ज्यादा पहले का- बघेल।
➡लखनऊ- आधी रात सड़क पर उतरे मध्यांचल MD अनिल ढींगरा,अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट को मौके पर जाकर ठीक कराया,लखनऊ के कुर्सी रोड पर सुबह से नहीं आ रही थी बिजली,लखनऊ में बिजली को लेकर अफसर रातभर जुटे रहे,आधी रात तक MD और इंजीनियर फॉल्ट ठीक कराने में लगे,सृष्टि अपार्टमेंट,सेंट मैरी हॉस्पिटल क्षेत्र में बिजली संकट था।
➡लखनऊ- कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का बयान, ओवैसी और बीजेपी की भाषा एक- दीपक, ‘ओवैसी-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू’।
➡लखनऊ- रिटायर्ड SI रामनंद राय से खाते से ठगी मामला,ठगों ने 8 लाख 40 हजार रुपए खाते से निकाले थे,साइबर क्राइम सेल हजरतगंज ने कार्रवाई की,साइबर ठगों के खाते से वापस कराया गया पैसा।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला कोर्ट का आदेश,ज्ञानवापी मामले में 26 मई को फिर से सुनवाई होगी,26 मई को 7/11 पर होगी बहस,ऑर्डर 7 रूल 11 पर 26 मई को बहस होगी,ज्ञानवापी विवाद पर अगली सुनवाई 26 मई को होगी,वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी,दोनों पक्षों को वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी की कॉपी मिलेगी,सभी पक्षों से एक हफ्ते में सर्वे पर आपत्ति मांगी गई,किस याचिका पर सुनवाई होगी ये 26 मई को तय होगा,26 मई को मुस्लिम पक्ष की याचिका पर भी सुनवाई होगी।
➡नोएडा- GST दफ्तर पर चार्डटेड एकाउंटेंट्स का प्रोटेस्ट,सैकड़ों की तादाद में चार्डटेड एकाउंटेंट का प्रदर्शन,गुरुग्राम में CA अरेस्टिंग को लेकर प्रदर्शन,GST अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग,’सरकार भ्रष्ट अफसरों पर नहीं करती कार्रवाई’,’चार्डटेड एकाउंटेंड को GST अफसर करते टारगेट’,बड़ी तादाद में चार्डटेड एकाउंटेंड ने किया प्रदर्शन,सेक्टर 62 स्थित दफ्तर पर किया गया प्रदर्शन।
➡नोएडा- रोड पर पीट-पीटकर हत्या का मामला,पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,दोनों ने ही पत्थर से पीट -पीटकर हत्या की,महज़ गाड़ी में हाथ लगने पर कर दी थी हत्या,पत्थर से मार मार कर करी थी हत्या,14 मई को फेज़ 2 थाना क्षेत्र में हुई थी हत्या,फेज़ 2 पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट, 1 फरार।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में जिला जज कोर्ट में सुनवाई,सुनवाई के बाद बोले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन,मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन का बयान,कमीशन की रिपोर्ट पर 26 मई को सुनवाई – जैन,कोर्ट दोनों पक्षों को सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी- जैन,दोनों पक्षों को वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी दी जाएगी- जैन।
➡मेरठ- राशनकार्ड मामले पर DM का बड़ा आदेश,राशनकार्ड धारकों से नहीं होगी वसूली-DM,चाहे कार्ड सरेंडर करें या नही करें- DM,राशन के गेंहू को लेकर अफवाहें भी असत्य,अपात्रों की स्क्रूटनी सतत विभागीय प्रक्रिया ,अफवाहों के बीच DM दीपक मीणा का बयान।
➡ललितपुर- खबर का असर,किसानों के मुवावजे का खर्च का मामला,मुआवजा अन्य मद में खर्च करने का मामला,जिला प्रसाशन ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया,15 दिन में मुआवजा दिलाये का दिया आश्वाशन,सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम बार भावनी बांध परियोजना का मामला।
➡कुशीनगर- अहिरौली थाना की पुलिस करती अतिक्रमण,लेखपाल ने 67(1) की कार्रवाई कर भेजी रिपोर्ट,लेखपाल ने हाटा तहसीलदार को भेजी रिपोर्ट,तहसीलदार ने थानाध्यक्ष को आरसी जारी की,7 हजार की पेनाल्टी और बेदखली का आरसी जारी,थानाध्यक्ष विवेकानंद यादव ने पक्का निर्माण कराया,200 वर्ग मीटर चक मार्ग पर किया है पक्का निर्माण।
➡बुलंदशहर- मंदिर की थाली से पैसे उठाना बच्चे को पड़ा भारी,युवक ने दलित बच्चे की जमकर पिटाई की,दलित बच्चे को लात-घूसों से जमकर पिटाई की,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,थाना पहासू इलाके का मामला।
➡झांसी- सपा नेता गुलशन यादव के मकान पर चला बुल्डोजर,नगर निगम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया,नोटिस और चेतावनी के बाद भी नहीं हटाया था कब्जा,सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर बनाया था मकान,अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने चलाया अतिक्रमण अभियान,नगर निगम के पूर्व उप सभापति भी थे गुलशन यादव।
➡सीतापुर- गैंगस्टर मुजीम अहमद की बेनामी संपत्ति जब्त,नौकर के नाम ली गयी 7 करोड़ की संपत्ति जब्त,पुलिस और राजस्व की टीम ने किया जब्तीकरण,जब्त जमीन पर हो रहा था लकड़ी के ठेके का काम,रामकोट थाना क्षेत्र में गैंगस्टर मुजीब की संपत्ति।
➡शाहजहांपुर- बाघ ने 2 लोगों पर हमला किया,घायलों को CHC में भर्ती कराया गया,गन्ने के खेत में छिपे होने की आशंका,ड्रोन के जरिए की जा रही टाइगर की तलाश,पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर,थाना बंडा क्षेत्र के धर्मापुर गांव की घटना।
➡जौनपुर- पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में असलहा बनाने का उपकरण बरामद,5 अर्द्ध निर्मित कट्टा,तमंचा पुलिस ने किया बरामद,सरायख्वाजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
➡मेरठ ब्रेकिंग- बाइक सवार युवकों को ट्रक ने कुचला, 2 युवको की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल, मुजफ्फरनगर के चरथावल के थे तीनों युवक, ट्रक चालक फरार, ट्रक हिरासत में लिया गया, सरधना के सलावा-कपसाड़ के निकट हादसा।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में जिला जज कोर्ट में सुनवाई, 7/11 के तहत मामले पर सुनवाई होगी, मुस्लिम पक्ष ने मामले को खारिज करने की अपील की थी, हिंदू पक्ष ने कमीशन की रिपोर्ट को शामिल किए जाने की मांग, इसी को आधार बनाकर अब 26 मई को होगी अगली सुनवाई, SC ने भी प्राथमिकता पर सुनवाई करने पर कही थी बात।
➡बरेली- 15 खनन की परमिशन पेंडिंग होने पर डीएम सख्त, जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी की लगाई फटकार, अवैध खनन पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई- डीएम, 3 दिन के अंदर खनन के मामलों का हो निस्तारण-DM, जिले में मिट्टी की परमिशन पर चल रहा बड़ा खेल।
➡बरेली- सऊदी अरब में युवक के आत्महत्या का मामला, सऊदी अरब से आज दिल्ली पहुंचेगा युवक का शव, शव को बरेली में कल सुबह किया जाएगा सुपुर्दे खाक, शहर कोतवाली के सराय खाम में रहता है मृतक का परिवार।
➡बाराबंकी- जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल, डॉक्टर मोबाइल टॉर्च में कर रहे मरीजों का इलाज, अस्पताल परिसर में पसरा अंधेरा,बिजली गायब, तीन दिन से खराब है स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर का मामला।
➡फतेहपुर- विजलेंस टीम ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक को पकड़ा, 12 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए वरिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ लिपिक जीतेंद्र श्रीवास्तव को विजलेंस टीम ने पकड़ा, एरियर भुगतान के एवज में 12 हजार की ले रहे थे रिश्वत, सदर कोतवाली के शिक्षा विभाग डीआई दफ्तर का मामला।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में एक और नई याचिका दाखिल, विश्व वैदिक सनातन संघ ने याचिका दाखिल की, सीनियर जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में याचिका, 3 बिंदुओं पर कोर्ट से कार्रवाई की मांग की गई है, परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश रोका जाए-याची, ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपा जाए-याचिकाकर्ता, ज्ञानवापी में तत्काल प्रभाव के पूजा पाठ शुरू हो-याची।
➡एटा- पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की बढ़ीं मुश्किले, प्रशासन फार्म हाउस की करा रहा नपाई, फार्म हाउस में बताई जा रही ग्राम समाज जमीन, गैंगेस्टर मामले में फरार हैं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह, एटा के गौशाला के पास फार्म हाउस का मामला।
➡कानपुर- पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल, लुटेरे अंशू को पैर में लगी गोली, वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, नगदी,असलहा,कारतूस,बाइक बरामद, नौबस्ता थाना के अर्रा इलाके का मामला।
➡बलिया – कोर्ट के आदेश के बाद भी दंबगों का कब्जा, कब्जा कायम रखने में पुलिस कर रही है मदद, इंस्पेक्टर ने पीड़ित को थाने से गाली देकर भगाया, फेफना थाने क्षेत्र के माल्देपुर का मामला।
➡मेरठ- बंद मकान में लाखों की चोरी की वारदात, नगदी, ज्वैलरी और सामान लेकर चोर फरार, चोरी से पहले घर में चोरों ने बैठक पी शराब, सिविल लाइन के विक्टोरिया पार्क कॉलोनी का मामला।
➡कानपुर देहात- बुजुर्ग ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार, ज़मीन पर जबरन कब्जे को लेकर बुजुर्ग परेशान, दबंग रोजाना झगड़ा और गाली गलौच करते हैं, थाना राजपुर क्षेत्र के अनवां गांव का मामला।
➡पीलीभीत- प्रेमिका के घर में प्रेमी का मिला शव,संदिग्ध परिस्थिति में युवक का मिला शव,प्रेमिका और उसका परिवार गिरफ्तार,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पूरनपुर कोतवाली के पिपरिया दुलई का मामला।
➡अलीगढ़- युवक का सिर कटा शव मिलने से फैली सनसनी,सूखे बंबे के अंदर बोरे में बंद मिला सिर कटा शव,मृतक युवक के सिर की तलाश में जुटी पुलिस,अतरौली कोतवाली के गांव जादोपुर में मिला शव।
➡दिल्ली- कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप का किया गठन,उदयपुर नव संकल्प शिविर के बाद ग्रुप का गठन,राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह,केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह किए गए शामिल,कांग्रेस ने टास्क फोर्स 2024 ग्रुप का भी किया गठन,टास्क फोर्स में पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल शामिल,मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, अजय माकन,प्रियंका गांधी,नव संकल्प शिविर में लिए फैसलों की निगरानी करेगा टास्क फोर्स।
➡दिल्ली- दिल्ली के नए LG विनय सक्सेना का यूपी कनेक्शन,यूपी के कानपुर में कायस्थ परिवार में हुआ था जन्म,1981 में कानपुर विवि से विनय सक्सेना ने स्नातक किया,दिल्ली नए नए LG विनय सक्सेना लाइसेंस्ड पायलट हैं।
➡पंजाब- बर्खास्त किए गए मंत्री विजय सिंगला गिरफ्तार,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की गिरफ्तारी,भ्रष्टाचार के आरोप में आज CM ने बर्खास्त किया,सुबह मंत्री की बर्खास्तगी हुई, दोपहर में गिरफ्तारी,भ्रष्टाचार मामले में सिंगला को CM ने दोषी माना,शिकायत के बाद जांच हुई तो दोषी मिले सिंगला,अफसरों से एक परसेंट कमीशन मांगने का आरोप।
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का AAP पर तंज, AAP से पंजाब संभल नहीं पा रहा-गौरव भाटिया, ‘जो AAP के लिए काम कर रहे थे मजबूरी में हटाया’, ‘उनको मजबूरी में हटाकर केजरीवाल वाहवाही लूट रहे’, आप पार्टी जहां जाती है भ्रष्टाचार वही होती है-भाटिया, ‘जनता की मेहनत की कमाई है भ्रष्टाचारी के लिए नहीं’।
➡दिल्ली- केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान की तारीफ की, केजरीवाल ने ट्वीट कर CM मान की तारीफ की, पूरा देश AAP पर गर्व कर रहा है- केजरीवाल।
➡चंडीगढ़- पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट, मंत्री की बर्खास्त के CM मान का ट्वीट, ‘AAP का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए’, भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे- भगवंत मान, चाहे कोई अपना हो या बेगाना- भगवंत मान, मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिले- मान, मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया,FIR के आदेश दिए।
Shekhar News