मौसम में हुआ बदलाव सावन माह में झमाझम बारिश किसानों के खिले चेहरे #गोंडा की खबरें #परसपुर न्यूज़ # बरसात

गोंडा: परसपुर क्षेत्र में महीनों बीतने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद रिमझिम बरसात हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। मंगलवार को पूरे दिन कड़ाके की उमस भरी गर्मी से बेहाल रहा है । काफी दिनों के बाद मानसून की उम्मीद लिए बैठे किसानों के चेहरे उस समय खिल उठे जब इंद्र देव भगवान की कृपा हुई , और रिमझिम बरसात होने लगी । जिसके बाद मौसम में ठंडक होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा था। उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया ।
मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई। कभी तेज और कभी हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया । जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली किसानों ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी धूप तपन होने एवं समय अनुकूल बरसात ना होने से धान रोपाई कार्य प्रभावित रहा है । खेती पर निर्भर किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई तब थी । जब किसानों ने इंद्र देव भगवान की प्रार्थना किया । पानी बरसने के लिए लोग काफी फिक्र मंद रहे हैं इस बार चौपट हो रही धान की खेती को लेकर किसानों का पूरी तरह से दुश्वरियो भरा जीवन बन गया था। डीजल इंजन की महंगाई के चलते इंजन पंपिंग सेट से सिंचाई करना किसानों के लिए दिक्कतें साबित हो रही थी ।
महंगा डीजल महंगा बीज , महंगा जुताई सिंचाई एवं मजदूरी देने को लेकर किसान काफी परेशान दिख रहा है। गांव में धान रोपाई के लिए मजदूरों की किल्लत है। डीजल इंजन से खेती धान रोपाई करना काफी महंगा साबित हो रहा है। काफी दिनों के बाद झमाझम बारिश एवं गर्मी कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया । कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की मंगलवार को मुराद पूरी हो गई और किसानों के चेहरे खिल उठे ।