उत्तरप्रदेश

मूलमंत्रा क्लासेस की अनोखी पहल ,मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी


सुल्तानपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC, बैंक, रेलवे ,पुलिस ,लेखपाल )की तैयारी करने वाले गरीब छात्रों एवं अक्षम छात्रों के लिए मूल मंत्रा क्लासेस ने नई पहल शुरू की है संस्थान के निदेशक आकाश विश्वकर्मा के अनुसार ग्रामीण परिवेश के तमाम छात्र,छात्राएं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं उनके लिए मूल मंत्र क्लासेस प्रत्येक रविवार को मुफ्त कक्षाएं चलाता है जो कि विषय विशेषज्ञ द्वारा ली जाती है।

संस्थान में प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ अध्यापक रखे गए हैं, सामान्य अध्ययन के लिए महेंद्र सर , रत्नेश सर, साहिल सर , गणित के लिए मोबिन सर एवं रिजनिंग के लिए विशाल सर और प्रशांत सर हैं तथा अंग्रेजी के लिए अरुण सर ,जसीम सर और आकाश सर और हिंदी के लिए कौशलेंद्र सर तथा , सामान्य विज्ञान के लिए कुसुम मैम,राकेश सर एवं अन्य मजबूत टीम छात्रों की भविष्य को संवारने के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है |

Related Articles

Back to top button