
नई दिल्ली: भाजपा की काशी के रास्ते यूपी जीतने की तैयारी चल रही हे |
– 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देश को समर्पित करेंगे |
– 13 दिसंबर से 13 जनवरी तक काशी में कार्यक्रम होंगे, 13 जनवरी तक काशी में रोज़ भाजपा का कार्यक्रम होगा |
– 14 नवंबर को काशी में मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा|
– काशी में 16 दिसंबर को देश के सभी महापौर का सम्मेलन होगा, देश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन होगा |
– 17 दिसम्बर को काशी में सम्मेलन आयोजित होगा, देश के सभी धर्माचार्यों का सम्मेलन होगा |1
– 8 दिसंबर को काशी में आयोजित होगा सम्मेलन |1
– 9 दिसंबर को काशी में विद्वानों का सम्मेलन होगा |
– 20 को काशी में योगी मंत्रिमंडल की बैठक होगी |
– 21 दिसंबर को पीएम का एक कार्यक्रम काशी में होगा |
– 22 दिसंबर को काशी में इतिहासकारों का सम्मेलन होगा, देश के सभी मशहूर लेखकों का सम्मेलन होगा |
– काशी में 23 दिसंबर 2021 को सम्मेलन आयोजित होगा, देश के सभी दूर ऑपरेटर्स का सम्मेलन आयोजित होगा |
– 24 दिसंबर 2021 को सम्मेलन आयोजित होगा |
– काशी में 26 दिसंबर को मीडिया का सम्मेलन होगा |
– 27 दिसंबर को देश के प्रमुख उद्योगपतियों का सम्मेलन |
– 28 दिसंबर को राजदूतों का सम्मेलन काशी में होगा, विदेशी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रियों का सम्मेलन |
– काशी में 29 दिसंबर को सम्मेलन आयोजित होगा, देश के देवोत्थानों पदाधिकारियों का सम्मेलन होगा |
– 30 दिसंबर 2021 को सम्मेलन काशी में होगा, देश के वैज्ञानिकों का सम्मेलन आयोजित होगा |
– 2 जनवरी 2022 को काशी में आयोजित होगा सम्मेलन |
– 3 जनवरी सोशल मीडिया इंफ्लुएशर्स कान्क्लेव होगा |
– काशी में 4 जनवरी को कलाकारों का समागम होगा |
– 5 जनवरी को छात्र-छात्राओं का सम्मेलन काशी में होगा, प्रदेश के ओडीओपी कारीगरों का सम्मेलन होगा, |
– 6 जनवरी 2022 को सम्मेलन काशी में होगा, प्रदेश के स्वच्छाग्रहियों का सम्मेलन काशी में होगा |
– 7 जनवरी 2022 को सम्मेलन काशी में होगा, देश के वास्तुविदों का सम्मेलन आयोजित होगा |
– 8 जनवरी को काशी में आयोजित होगा सम्मेलन, देश के अभियंताओं का सम्मेलन काशी में होगा |
– 9 जनवरी 2022 को सम्मेलन काशी में होगा, प्रदेश के खिलाडिय़ों का सम्मेलन काशी में होगा |
– 10 जनवरी 2022 को सम्मेलन काशी में होगा, प्रदेश की लोक विधाओं से जुड़े कलाकारों का समागम |
– 11 जनवरी को कलाकारों का समागम काशी में होगा, प्रदेश की उद्यमी महिलाओं का सम्मेलन होगा |
– 12 जनवरी 2022 को सम्मेलन काशी में होगा, महिला स्वयं सहायता समूहों का सम्मेलन होगा |
– 13 जनवरी 2022 को सम्मेलन काशी में होगा, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का कार्यक्रम |
– 14 जनवरी 2022 को कार्यक्रम आयोजित होगा।
2. अज्ञात वाहन की टक्कर से स्वास्थ्य कर्मी की दुर्घटना में मौत -कुशीनगर
3. मुंबई में 2 और परीक्षण ओमाइक्रोन सकारात्मक, महाराष्ट्र की संख्या अब 10
4. बीजेपी नेता चंद्र प्रकाश वर्मा बसपा में हुए शामिल -अंबेडकर नगर
5. लड़के ने गर्भवती बहन का सिर कलम किया, कटे सिर के साथ ली सेल्फी