
शेखर न्यूज़ मुख्यालय की रिपोर्ट
कोविड अपडेट
मुंबई में आज 2510 कोविड केस आए। 20 दिसंबर को 204 केस आए थे।दिल्ली में 923 नये कोविड केस। पोजिटिविटी रेट 1.29%, लखनऊ में आज 118 नये कोविड मामले
ब्रेकिं
अयोध्या।
जनपद में चला योगी का बुलडोजर। गैंगेस्टर आनंद सिंह उर्फ मिंटू का 7 लाख कीमत का ट्रैक्टर जप्त।इनायतनगर तथा कुमारगंज पुलिस ने किया जप्त। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर का रहने वाला है सपा कार्यकर्ता आनंद सिंह उर्फ मिंटू।कुमारगंज पुलिस ने आनंद सिंह मिंटू तथा बवां निवासी अयूब पर गत दिनों लिखा था गैंगेस्टर का मुक़दमा। गैंगस्टर के मुकदमे में प्रभावी कार्यवाही होने से जनपद के अपराधियों में मचा हड़कंप। 1 सप्ताह पहले जमानत पर जेल से छूटा है गैंगस्टर का आरोपी आनंद सिंह मिंटू।
उत्तरप्रदेश-
लखनऊ कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ के भारी भरकम भू-माफिया दिलीप सिंह बाफिला व प्रवीण सिंह बाफिला की 48 करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क करेगी लखनऊ पुलिस..
××××
बाफिला की ढंग से जांच होने पर LDA – पुलिस,प्रशासन के बहुत से अधिकारी जद में आ सकते हैं..