
हमारे अयोध्या संवाददाता जनार्दन पांडे की रिपोर्ट
अयोध्या।
कांग्रेस से विधानसभा की पहले उम्मीदवार घोषित रही नीलम कोरी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके भोला भारती अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल। पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने पार्टी का झंडा सौंप कर सपा में कराया शामिल।
ब्रेकिंग न्यूज़ अयोध्य
अयोध्या
भरतकुंड रेलवे स्टेशन पर युवक के शव मिलने का मामला।टोनिया बिहारीपुर के रूप में देवांश चतुर्वेदी के रूप में हुई शव की पहचान।मृतक के रिश्तेदार नगरिया निवासी पंकज द्विवेदी ने की शव की पहचान।अयोध्या कैंट प्रयागराज रुट पर भरतकुंड रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से कल हो गयी थी मौत।घर टोनिया से भरत कुंड रात के अंधेरे में जाने का रहस्य बरकरार।