
गोंडा में मुर्दे करेंगे मतदान:सैकड़ों जीवित लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोण्डा।क्षेत्र के उमरिया गांव के लोगों ने मतदाता सूची से नाम गायब होने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया है। गाँव के राम भरोसे मौर्या ने निर्वाचन अधिकारी गोंडा को पत्र लिखकर शिकायत की है साथ ही उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाता सूची में हुई घोर अनियमितता के बारे में सूचना भेजी है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि गाँव के रीवां-एतमादपुर बूथ की मतदाता सूची में 733 मतदाता अंकित है जिसमें 200 मतदाता मर चुके हैं या फिर अन्य स्थानों पर निवास कर रहे हैं और उस जगह की सूची में उनका नाम अंकित हो चुका है। गाँव में सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो मतदान की आयु प्राप्त कर चुके हैं लेकिन उनका नाम सूची में नहीं है। गांव में हीरालाल, आरती, पूजा, रूपा, रोशनी, रेशमा जैसे सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो मतदान करने की आयु कब की पूर्ण कर चुके हैं लेकिन उनका नाम सूची में दर्ज नहीं किया गया है।
पिछले चुनाव में भी नहीं दे सके थे वोट
एतमादपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी प्रियंका मौर्या ने बताया कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव में मतदान किया था लेकिन इस बार उनका नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया जबकि उनके पास वोटर आईडी भी है।संगीता पत्नी उमाशंकर ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान किया था लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में नाम कटने के कारण मतदान से वंचित रह गईं थीं और इस बार भी नाम काट दिया गया है।
मतदाता सूची संशोधन का कार्य किया जाता है
अंजू पत्नी राजेश का कहना है कि उनकी शादी 03 वर्ष पहले हुई थी और पंचायत चुनाव में मतदान किया था लेकिन इस बार उनका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है। गांव के भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दिवाकर मौर्या ने बताया कि स्थानीय बीएलओ मस्तराम के द्वारा चुनाव से पहले व्यक्ति विशेष के घर पर बैठकर मतदाता सूची संशोधन का कार्य किया जाता है जिस कारण से मतदाता सूची में व्यापक त्रुटियां और अनियमितता हैं। वहीं उपजिलाधिकारी तरबगंज कुलदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और यदि अनियमितता पाई गई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।