
पवित्र पंचांग रंग राशिफल 17.03.2022
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅ दिनांक 17 मार्च 2022
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – वसंत
⛅ मास – फाल्गुन
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – चतुर्दशी 01:32 मध्याह्न तक तत्पश्चात पूर्णिमा
⛅ नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी 12:35 प्रातः तक, मार्च 18 तपश्चात उत्तराफाल्गुनी
⛅ योग – शूल 01:07 प्रातः, मार्च 18 तत्पश्चात गण्ड
⛅ राहुकाल – 01:58 मध्याह्न से ही 03:28 तक
⛅ सूर्योदय – 06:27 प्रातः
⛅ सूर्यास्त – 18:28
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….
⛅ दिशाशूल – दक्षिण
⛅ व्रत पर्व विवरण – होलिका दहन, पूर्णिमा दोपहर 1:32 से
⛅चतुर्दशी ,पूर्णिमा व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।
🌹होली की रात को बिना तेल-घी का भोजन करना चाहिए । इसके पीछे कितना सूक्ष्म रहस्य है कि चिकने-चटपटे पदार्थ खाने से कफ बढ़ता है । अतः बिना घी-तेलवाला रात्रि का भोजन होता है तो सूखे अन्न से आपके कफ का अवशोषण होगा, पाचन-तंत्र ठीक बना रहेगा ।
🌹इन दिनों में कीर्तन-यात्रा निकालना विशेष हितकारी है ।
🌹इस ऋतु में 1 से 20 दिन रोज 15-20 नीम के कोमल पत्ते 2 काली मिर्च के साथ चबा लें तो वर्षभर आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति की रक्षा होगी ।
🌹15-20 दिन अलोना (नमक बिना का) भोजन करें तो आपका कफ संतुलित रहेगा, कमजोरी नहीं आयेगी, शरीर स्वस्थ बना रहेगा ।
🌹इस मौसम में गन्ना चूसना, करेला खाना स्वास्थ्यप्रद है ।
🌹प्राणायाम, आसन करने चाहिए इस जीवनशक्ति का विकास होता है ।
🌹कूद-फाँद करना और नया धान्य, जिसको ‘होला’ बोलते हैं, सृष्टिकर्ता को अर्पण करके सेंककर बाँटते हुए खाना-खिलाना चाहिए ।
🌹पूनम के दिन पंचगव्य का प्रसाद लेना चाहिए । 🌹इससे हड्डी तक के रोगों का शमन होता है ।
🌹पलाश के फूलों से होली खेलें
🌹पलाश के फूलों का रंग रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाता है । गर्मी को पचाने की, सप्तरंगों व सप्तधातुओं को संतुलित करने की क्षमता पलाश में है। पित्त और वायु मिलकर हृदयाघात (हार्ट- अटैक) का कारण बनते हैं। लेकिन जिस पर पलाश के फूलों का रंग छिड़क देते हैं उसका पित्त शांत हो जाता है तो हृदयाघात कहाँ से आयेगा ? वायुसंबंधी 80 प्रकार की बीमारियों को भगाने की शक्ति इस पलाश के रंग में है । पलाश के फूलों से जो होली खेली जाती है, उसमें अन्य रासायनिक रंगों की अपेक्षा पानी की बचत भी होती है ।
➡️ 18 मार्च 2022 शुक्रवार को फाल्गुन पूर्णिमा, धुलेंडी, धूलिवंदन, होलाष्टक समाप्त
🌷 होली कैसे मनायें 🌷
🙏🏻 होली भारतीय संस्कृति की पहचान का एक पुनीत पर्व है, भेदभाव मिटाकर पारस्परिक प्रेम व सदभाव प्रकट करने का एक अवसर है |अपने दुर्गुणों तथा कुसंस्कारों की आहुति देने का एक यज्ञ है तथा परस्पर छुपे हुए प्रभुत्व को, आनंद को, सहजता को, निरहंकारिता और सरल सहजता के सुख को उभारने का उत्सव है |
➡ यह रंगोत्सव हमारे पूर्वजों की दूरदर्शिता है जो अनेक विषमताओं के बीच भी समाज में एकत्व का संचार करता है | होली के रंग-बिरंगे रंगों की बौछार जहाँ मन में एक सुखद अनुभूति प्रकट कराती है वहीं यदि सावधानी, संयम तथा विवेक न रक्खा जाये तो ये ही रंग दुखद भी हो जाते हैं | अतः इस पर्व पर कुछ सावधानियाँ रखना भी अत्यंत आवश्यक है |
➡ प्राचीन समय में लोग पलाश के फूलों से बने रंग अथवा अबीर-गुलाल, कुम -कुम- हल्दी से होली खेलते थे |किन्तु वर्त्तमान समय में रासायनिक तत्त्वों से बने रंगोंका उपयोग किया जाता है | ये रंग त्वचा पे चक्तों के रूप में जम जाते हैं | अतः ऐसे रंगों से बचना चाहिये | यदि किसी ने आप पर ऐसा रंग लगा दिया हो तो तुरन्त ही बेसन, आटा, दूध, हल्दी व तेल के मिश्रण से बना उबटन रंगे हुए अंगों पर लगाकर रंग को धो डालना चाहिये |यदि उबटन करने से पूर्व उस स्थान को निंबू से रगड़कर साफ कर लिया जाए तो रंग छूटने में और अधिक सुगमता आ जाती है |
➡ रंग खेलने से पहले अपने शरीर को नारियल अथवा सरसों के तेल से अच्छी प्रकार मल लेना चाहिए | ताकि तेलयुक्त त्वचा पर रंग का दुष्प्रभाव न पड़े और साबुन लगाने मात्र से ही शरीर पर से रंग छूट जाये | रंग आंखों में या मुँह में न जाये इसकी विशेष सावधानी रखनी चाहिए | इससे आँखों तथा फेफड़ों को नुकसान हो सकता है |
➡ जो लोग कीचड़ व पशुओं के मलमूत्र से होली खेलते हैं वे स्वयं तो अपवित्र बनते ही हैं दूसरों को भी अपवित्र करने का पाप करते हैं | अतः ऐसे दुष्ट कार्य करने वालों से दूर ही रहें तो अच्छा है |
➡ वर्त्तमान समय में होली के दिन शराब अथवा भंग पीने की कुप्रथा है | नशे से चूर व्यक्ति विवेकहीन होकर घटिया से घटिया कुकृत्य कर बैठते हैं | अतः नशीले पदार्थ से तथा नशा करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहना चाहिये |आजकल सर्वत्र उन्न्मुक्तता का दौर चल पड़ा है | पाश्चात्य जगत के अंधानुकरण में भारतीय समाज अपने भले बुरे का विवेक भी खोता चला जा रहा है | जो साधक है, संस्कृति का आदर करने वाले हैं, ईश्वर व गुरु में श्रद्धा रखते हैं ऐसे लोगो में शिष्टता व संयम विशेषरूप से होना चाहिये | पुरुष सिर्फ पुरुषों से तथा स्त्रियाँ सिर्फ स्त्रियों के संग ही होली मनायें | स्त्रियाँ यदि अपने घर में ही होली मनायें तो अच्छा है ताकि दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों कि कुदृष्टि से बच सकें |
➡ होली मात्र लकड़ी के ढ़ेर जलाने का त्योहार नहीँ है |यह तो चित्त की दुर्बलताओं को दूर करनेका, मन की मलिन वासनाओं को जलाने का पवित्र दिन है | अपने दुर्गुणों, व्यसनों व बुराईओं को जलाने का पर्व है होली …….अच्छाईयाँ ग्रहण करने का पर्व है होली ………समाज में स्नेह का संदेश फैलाने का पर्व है होली……….
➡ आज के दिन से विलासी वासनाओं का त्याग करके परमात्म प्रेम, सदभावना, सहानुभूति, इष्टनिष्ठा, जपनिष्ठा, स्मरणनिष्ठा, सत्संगनिष्ठा, स्वधर्म पालन , करुणा दया आदि दैवी गुणों का अपने जीवन में विकास करना चाहिये | भक्त प्रह्लाद जैसी दृढ़ ईश्वर निष्ठा, प्रभुप्रेम, सहनशीलता, व समता का आह्वान करना चाहिये |
➡ सत्य, शान्ति, प्रेम, दृढ़ता की विजय होती है इसकी याद दिलाता है आज का दिन | हिरण्यकश्यपु रूपी आसुरी वृत्ति तथा होलिका रूपी कपट की पराजय का दिन है होली, यह पवित्र पर्व परमात्मा में दृढ़ निष्ठावान के आगे प्रकृति द्वारा अपने नियमों को बदल देने की याद दिलाता है | मानव को भक्त प्रह्लाद की तरह विघ्न बाधाओं के बीच भी भगवदनिष्ठा टिकाए रखकर संसार सागर से पार होने का संदेश देने वाला पर्व है ‘होली’ !
*🌞🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩🌞*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
11 मार्च, शुक्रवार: बरसाना में लट्ठमार होली
12 मार्च, शनिवार: नंदगांव में ये लट्ठमार होली
14 मार्च, सोमवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी, नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस, पाई दिवस
15 मार्च, मंगलवार: मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
17 मार्च, गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन, छोटी होली, होलाष्टक समापन, श्रीसत्य नारायण पूजा
18 मार्च, शुक्रवार: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती, गणगौर व्रत प्रारंभ, अध्यादेश कारखाना दिवस (भारत)
20 मार्च (रविवार): विश्व गौरैया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस
21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, विश्व वानिकी दिवस, विश्व कविता दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस
22 मार्च, मंगलवार: रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र माह प्रारंभ, विश्व जल दिवस, बिहार दिवस
24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस
25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि
27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस
28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी
29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत
30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️
भद्र आरम्भ
मार्च 13, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 14, 2022, सोमवार को 12:05 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
मार्च 17, 2022, बृहस्पतिवार को 01:29 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 18, 2022, शुक्रवार को 01:12 ए एम बजे
भद्र आरम्भ
मार्च 20, 2022, रविवार को 09:14 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 21, 2022, सोमवार को 08:20 ए एम बजे
भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14
मार्च 14, 2022, सोमवार
06:30 ए एम से 10:08 पी एम
मार्च 15, 2022, मंगलवार
06:29 ए एम से 11:33 पी एम
मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम
मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम
मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹
मार्च 19, 2022, शनिवार
11:38 पी एम से 06:23 ए एम, मार्च 20
मार्च 20, 2022, रविवार
06:23 ए एम से 10:06 ए एम
मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹
मार्च 11, 2022, शुक्रवार
02:36 पी एम से 06:33 ए एम, मार्च 12
मार्च 12, 2022, शनिवार
06:33 ए एम से 06:32 ए एम, मार्च 13
मार्च 13, 2022, रविवार
06:32 ए एम से 08:06 पी एम
मार्च 15, 2022, मंगलवार
11:33 पी एम से 06:28 ए एम, मार्च 16
मार्च 16, 2022, बुधवार
06:28 ए एम से 12:21 ए एम, मार्च 17
मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ रवि पुष्य योग 🕉️🌹
मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 11 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 🌟
आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन शुभ है. किसी कॉलेज से लेक्चरार के लिए जॉब का ऑफर आ सकता है. जिससे आपके एग्जाम की प्रीपरेशन ओर अच्छी होगी. इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक विभाग से जुड़े है. आज उनका प्रमोशन होने का चांस है. आज आपके घर में अचानक से कोई करीबी रिश्तेदार आ सकता है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. मां दुर्गा को दो इलायची का भोग लगाने से आपके घर में सुख- समृद्धि बनी रहेगी.
आज सिंगल लोगों की शादी तय हो सकती है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. प्रेमी पर किसी तरह का दवाब ना डालें. प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. पार्टनर को आज अपने दिल की बात बोल पाएंगे.
वृष 🌟
क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है.
पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. खुद पर सयंम बरतें. आज आप सोच-समझकर बोलें. पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. ऑफिस में महिला मित्रों से सहयोग मिलेगा.
मिथुन 🌟
विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन अच्छा है. पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा. मनोबल भी दृढ़ रहेगा. इसलिए कार्य की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण यदि संभव हो, तो बाहरी खान-पान को टालिएगा. पठन-लेखन के क्षेत्र में आप की अभिरूचि बढ़ेगी. धन संबंधित व्यवस्थित आयोजन कर पाएंगे. अध्ययन में अवरोध आ सकते हैं. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से परेशान रहेंगे. अगर आपको अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का मौका मिल रहा है तो इसका फायदा जरूर उठाएं क्योंकि ऐसे मौके बार- बार नहीं आते.
आज के दिन किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे है तो आज के दिन आपके लिए अनुकूल होगा. पार्टनर के साथ मन मुटाव हो सकता है. गिफ्ट देकर पार्टनर से सुलह करें. पार्टनर को बाहर घूमाने ले जाएं.
कर्क 🌟
आज आय की तुलना में व्यय की मात्रा अधिक रहेगी. आज आप जो भी कार्य कर रहे है उसे पॉजिटिवीटि के साथ करें. इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक सामान खरीदना चाहते है. आज खरीद सकते है डिस्काउंट मिलने की संभावना बन रही है. साथ ही जीवनसाथी के साथ बातचीत में थोड़ी नरमी रखें नहीं तो रिश्तें में खट्टास आ सकती है| बेहतर होगा की आप जीवनसाथी की बातों को मान लें. स्टूडेंट्स का मन आज पढ़ाई में लगेगा. ग्रुप स्टडी फायदेमंद साबित होगी. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाने से आपको सफलता हासिल होगी.
आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा. आज के दिन पार्टनर की कमी महसूस करेंगे. मानसिक तनाव हो सकता है. संतानपक्ष से सुख मिलगा. प्रेमी से कुछ दिनों के लिए दूर जाएंगे.
सिंह 🌟
आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं. नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे. घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा. साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं. कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी.
पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. किसी से आपकी मुलाकात हो सकती है और वह आपका जीवनसाथी बन सकता है. आज के दिन आपके लिए अच्छा होगा. पति-पत्नी बाहर घूमने जा सकते हैं.
कन्या 🌟
आज आपकी बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी. घर या कहीं बाहर दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है. आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा. आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं. अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा.
पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चलेगी. पार्टनर के साथ हुए झगड़े से आज बोझिल महसूस करेंगे. संबंधों के सुधारने का प्रयास करें, सफलता मिल सकती है.
तुला 🌟
आज आप खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. इसी ऊर्जा के साथ आज आप घर के कामों में परिवारवालों का पूरा सहयोग करेंगे. जिससे पारवारिक रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा. आज जॉब में तरक्की मिलेगी. मन प्रसन्न होगा . जीवनसाथी से सलाह लेंगे तो फायदा हो सकता है. पैसे कमाने की योजनाएं बनाएंगे. आज आप वर्क प्लेस पर नेतृत्व को बखूबी अंजाम देंगे . मां दुर्गा को खीर का भोग लगाएं. आपके परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहेगा.
आज आपको पार्टनर से खुशखबरी मिल सकती है. शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पार्टनर को समय नहीं देने से वह नाराज हो सकता है. पार्टनर से उपहार मिल सकता है. लव लाइफ में तालमेल बना रहेगा.
वृश्चिक 🌟
भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है. इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएँ, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है. दफ़्तर में सर दर्द होने की संभावना है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम आज आपको देखने को मिल सकता है.
पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. आज पार्टनर से मुलाकात होगी लेकिन बाहर घूमने का प्लान नहीं बन पाएगा.अ गर किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन अनुकूल है. आज आपको शादी के लिए प्रपोजल मिल सकते हैं.
धनु 🌟
आज आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन व्यतीत करेंगे. सृजनात्मक शक्ति को भी उचित दिशा मिल जाएगी. परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का आयोजन होगा. दैनिक कार्य भी आत्मविश्वास और एकाग्र मन से पूर्ण कर पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. संतानों के लिए समय अनुकूल है. पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा. रिश्तो में मधुरता देखने को मिलेगी, एक-दूसरे के साथ हसीन पल बिताने के मौके मिलेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. शिक्षा के लिए बाहर जाने के योग प्रबल हैं. सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए लोगों से आपके संपर्क भी स्थापित होंगे.
आज आपको जीवनसाथी मिल सकता है. लव लाइफ में किसी तरह का डर नहीं रहेगा. प्रेम संबंध शुरू करने के लिए आज का दिन ठीक होगा. पार्टनर पर भरोसा बनाए रखना बेहतर होगा. पति-पत्नी के बीच तालमेल रहेगा. भावनाओं में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
मकर 🌟
आज ऑफिस के काम से विदेश यात्रा करना पड़ सकता है. यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी. साथ ही नौकरीपेशा वालों आज का दिन बेहतरीन है. ऑफिस में आपको प्रमोशन मिल सकता है . आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. इस राशि के विवाहित आज जीवनसाथी को खुश रखने के लिए नयी स्कूटी गिफ्ट करेंगे तो दोनों के रिश्तों में मधुरता आएगी. घर के बुजुर्ग से आज आपको स्नेह मिलेगा. गायत्री मंत्र का जाप करने से आपकी योजना सफल होगी.
आज के दिन रोमांस से भरपूर रहेगा. आप अपने साथी की जरूरतों का खास ध्यान रखेंगे. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जाएंगे. इस हफ्ते शारीरिक सुख के मामलों में आप स्वार्थी भी हो सकते हैं. यदि अपने पार्टनर को घर वालों से मिलाना चाहते हैं तो आज का दिन उचित होगा.
कुंभ 🌟
जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे.
पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. आज पार्टनर की कोई बात बुरी लग सकती है. इसलिए वाणी पर संयम रखें. पार्टनर को अपनी इच्छाओं और भावनाओं में बांधने की कोशिश न करें. आज आपकी बातचीत से विपरित लिंग के लोग प्रभावित होंगे. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. प्रेमी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.
मीन 🌟
मिली जुली भावनाएं आज आपको दुखी रखेगी. अपने मूड पर काबू रखते हुए खुश रहने की कोशिश करें. आज आप वो ही करें जो करना आपको अच्छा लगता है फिर वो चाहे गाना गाना हो, किताब पढ़ना हो या फिर दोस्तों के साथ गप्पें मारना ही क्यों ना हो. अनुकूलता और सहजता बनी रहेगी. रहन सहन आकर्षक रहेगा. धनधान्य एवं संसाधनों में वृद्धि होगी. अपनों का साथ सुख बढ़ाएगा. आज जरूरत पड़ने पर आपको मदद जरूर मिलेगी. कोई सत्ताधारी मुसीबत के समय आपकी मदद को आगे आएगा. इस सहायता का उपयोग करने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं. आज आप किसी मुसीबत का हल करने में पूरी तरह से सफल रहेंगे.
अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. धन अधिक खर्च होगा. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप सफल होगी. पार्टनर से सुख मिलेगा.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷