उत्तरप्रदेश

अम्बेडकर नगर डीएम बांट रहे स्मार्टफोन, सपा ने की आयोग से शिकायत

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी द्वारा 43 शिक्षण संस्थाओं में 14625 स्मार्टफोन व टेबलेट बांटने की शिकायत की है और इसे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाना बताया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाकर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद अम्बेडकर नगर में महाविद्यालय एवं 43 शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को 14625 स्मार्टफोन व टेबलेट बांटा जा रहा है। जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है और आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उडाई जा रही है। यह गम्भीर मामला है।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए और जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके।

Related Articles

Back to top button